Realme GT Neo 6 SE With Snapdragon 7 Plus Gen 3 SoC Launched Check Price Specifications – News18 हिंदी


नई दिल्ली. Realme GT Neo 6 SE को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है. ये मॉडल Qualcomm’s Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है. साथ ही इस फोन में 8T LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन की बैटरी 5,500mAh की है और यहां 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.

Realme GT Neo 6 SE की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 1,699 (लगभग 18,000 रुपये), 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 1,899 (लगभग 20,000 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,099 (लगभग 22,000 रुपये) और टॉप 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,000 रुपये) रखी गई है. फिलहाल चीन में इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसकी बिक्री 17 अप्रैल से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: भारत में अब 3,000 रुपये तक सस्ता हुआ ये शानदार स्मार्टफोन, अब खरीदें 10 हजार से कम में, तेजी से होता है चार्ज

Realme GT Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 nits के साथ 6.78-इंच 1.5K (1,264×2,780 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. दावे के मुताबिक ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 6,000 की मैक्जिमम पीक ब्राइटनेस दी गई है.

इस फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,500mAh की है और यहां 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Tags: 5G Smartphone, Realme, Tech news, Tech news hindi



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *