Jio का धमाकेदार प्लान! मात्र इतने रुपये के रिचार्ज में मिल जाएगा 15 OTT का मजा, शामिल है Netflix भी…


रिलायंस जियो ने जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर के लिए नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है. नया प्लान खासतौर पर उनके लिए है जो OTT पर फिल्में और टीवी शोज़ देखना पसंद करते हैं. कंपनी ने प्लान की कीमत 888 रुपये है, और इसमें 15 OTT प्लैटफॉर्म का फायदा दिया जाता है. रिलायंस जियो के लेटेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 888 रुपये प्रति महीना है और यह 30Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है. इसमें JioAirFiber के लिए 1000GB और JioFiber के लिए 3300GB का FUP है. ध्यान रखें कि यह कीमत जीएसटी को छोड़कर है, इसलिए फाइन मंथली बिल थोड़ा ज्यादा होगा. खास बात ये है कि इस प्लान के साथ यूज़र्स को 15+ OTT ऐप का सपोर्ट भी मिलेगा, जिसमें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. आइए जानते हैं OTT प्लैटफॉर्म की लिस्ट की में कौन-कौन शामिल है.

प्लान में नेटफ्लिक्स (Basic), अमेज़न प्राइम लाइट, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, EPICON, ETV Win (Via JioTV+) शामिल है.

ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!

सब्सक्राइबर्स इन OTT प्लान को अपने रिचार्ज की वैलिडिटी तक एक्सेस कर पाएंगे, जो लोग नए 888 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान की मेंबरशिप लेना चाहते हैं, वे मंथली, क्वार्टरली, सेमी अनुअल और अनुअल बेस्ड पर मेंबरशिप लेना चुन सकते हैं.

फोटो: Jio.

आइए जानते हैं कि कैसे मौजूदा Jio यूज़र्स My Jio ऐप का इस्तेमाल करके नए 888 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान की मेंबरशिप कैसे ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान

Step 1- अपने स्मार्टफोन पर My Jio ऐप ओपेन करें. अगर आपके पास ये नहीं है, तो इसे एंड्रॉयड पर प्ले स्टोर और iOS पर ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.

Step 2-अब अपने फोन नंबर और OTP से लॉगइन करें.

Step 3- ऐप में आने के बाद Fiber पर टैप करें.

Step 4- अब आप सारे प्लान को सामने देख पाएंगे. यहां से 888 रुपये वाले प्लान को सेलेक्ट कर दें.

Step 5- अब आप ये चुनें कि आप प्लान की मेंबरशिप कैसे लेना चाहते हैं, यानी मंथली, क्वार्टरली, सेमी-अनुअल और अनुअली. जो लोग अनुअल या सेमी-अनुअल प्लान की मेंबरशिप लेते हैं, उन्हें जियो IPL धन धना धन ऑफर के तहत 50 दिन तक का अडिशनल समय मिल सकता है.

Step 6- अब आप पेमेंट मेथड सेलेक्ट करें और Continue पर जाएं. बस इसके बाद आप नए प्लान से सब्सक्राइब कर चुके होंगे.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Jio, Recharge, Reliance Jio



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *