गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. कई जगहों पर पारा रिकॉर्ड तोड़ रहा है. लोगों को ज्यादा बाहर निकलने की सलाह नहीं दी जा रही है. ऐसे में आप ठंडक महसूस करने के लिए पंखा, एसी या कूलर का सहारा लेते हैं. लेकिन, एसी चलाने पर बिजली बिल भी काफी ज्यादा आता है.
मार्केट में कई कूलर ऐसे में आते हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने घर को ठंडा रख सकते हैं और बिजली बिल भी बहुत ज्यादा नहीं आएगा. इसके लिए आपको बाजार में कई तरह के ऑप्शन्स मिल जाएंगे. हम ऐसे ही एक कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका रिव्यू भी आपके लिए लेकर आए हैं.
हम यहां बात कर रहे हैं Thomson के 150 L Super Heavy Duty Desert Air Cooler की. Thomson का 150L सुपर हैवी ड्यूटी डेजर्ट कूलर नाम के अनुसार ही काम करता है. यानी अगर आपके रूम का साइज 850 स्क्वायर फिट तक का है तो आप इससे निराश नहीं होंगे.
इसका इस्तेमाल बड़े कमरे के अलावा हॉल या दुकानों में किया जा सकता है. इसमें एक बार में आप 150L पानी भर सकते हैं. लगातार चलाने के बाद भी आप इसे 60 घंटे से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी आपको बार-बार पानी भरने की जरूरत नहीं है.
डिजाइन और साइज
अगर आप इसे कमरे में इस्तेमाल करते हैं तो एक बार पूरा टैंक होने के बाद आप आसानी 3-4 दिन तक कूलर का इस्तेमाल रात के समय कर सकते हैं. डिजाइन और साइज की बात करें तो इसका साइज लगभग 4 फुट का है. यानी अगर आप इसे छोटे कमरे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको छोटे साइज के कूलर के साथ जाना चाहिए. साइज के अनुसार कूलर का वजन भी 30 किलोग्राम से ज्यादा का है.
ये भी पढ़ें: ये है इंटरनेट की काली दुनिया, सारे गलत काम होते यहां, टोर से होती एंट्री, जो फंसा वो गया!
इसका डिजाइन साइज को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. साइज बड़ा होने के बावजूद कंपनी ने इसको कॉम्पैक्ट रखने की कोशिश की है. कूलर के पीछे के साइज में कूलिंग पैड दिया गया है. बाकी साइड के दोनों साइड्स कवर हैं.
साइड में केवल दो कंट्रोल्स
राइट साइड में आपको पानी भरने के लिए वॉटर इनलेट का ऑप्शन दिया गया है जबकि लेफ्ट साइड दो कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं. एक बटन से आप फैन की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं. जबकि दूसरा बटन स्विंग, पंप और स्विंग एंड पंप का ऑप्शन देता है. फैन की स्पीड 1 से 3 तक दी गई है.
कूलर के नीचे व्हील्स दिए गए हैं. इससे आप इसे आसानी से इसे कमरे या हॉल में मूव कर सकते हैं. आप व्हील को लॉक भी कर सकते हैं. इससे कूलर अपनी जगह स्थिर रहेगा. कई कूलर जो बिना व्हील लॉक के आते हैं उसमें आप देखते होंगे कि चलने के बाद कूलर अपनी जगह से खिसकने लगता है. ऐसी दिक्कत इसमें नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें: गूगल का एक और खूबसूरत फोन, नहीं हट रही है किसी की नज़र, फीचर ऐसे कि आईफोन की कर देगा छुट्टी!
कैसी है कूलिंग?
कूलिंग की बात करें तो इसकी कूलिंग आपको निराश नहीं करेगी. पूरे कमरे को ठंडा करने में लगभग 15 मिनट का समय लगता है. बीच-बीच में पानी के छींटे भी आप पर आते रहेंगे जो गर्मी के समय काफी अच्छे लगते हैं.
क्या सब केवल अच्छा-अच्छा?
यह कूलर ओवरऑल एक अच्छा ऑप्शन है लेकिन तभी अगर आप इसे हॉल, दुकान या बड़े कमरे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. छोटे कमरे में आपको इसकी आवाज से परेशानी हो सकती है. 15 हजार से कम की कीमत में आपको यह मिल जाएगी.
Tags: Eco Friendly Cooler, Water Cooler
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 13:29 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link