इतना दमदार साउंड कि गाना सुनने में आ जाएगा मजा, ₹9000 से कम वाले इस फोन में बहुत सी खासियत


वीवो ने भारत में अपना नया फोन Vivo Y18 लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का 4जी फोन है, और इसे दो कलर ऑप्शन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में पेश किया गया है. वीवो ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में में पेश किया है, जिसमें 4GB+64GB और 4GB+128GB शामिल है. इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये में रखी गई है, यानी कि ये एंट्री लेवल बजट फोन है. आइए जानते इसके सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में. वीवो के इस स्मार्टफोन में 269ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है. इसमें 6.56-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले है, और ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, और ये 840nits HBM ब्राइटनेस प्रदान करता है.

ये फोन मीडियाटेक हेलियो G85 SoC द्वारा संचालित है जिसे माली G52 GPU के साथ जोड़ा गया है और इसमें TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन और वॉटर-ड्रॉप नॉच है. Vivo Y18 4G स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 कस्टम स्किन पर काम करता है.

ये भी पढ़ें- पंखे में कर दीजिए एक छोटा सा काम तो मिलने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा! कमरे में आएगी आंधी

कैमरे के तौर पर वीवो के इस नए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक VGA (0.8 मेगापिक्सल) सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा मौजूद है. पावर के लिए इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

पानी और धूल से बचाव के लिए इस फोन को IP54 की रेटिंग मिलती है. सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 150% वॉल्यूम बूस्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल-सिम, 4G, Wifi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो और यूएसबी टाइप-C 2.0 को सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें- पुराना फोन चलेगा नए मोबाइल की तरह, सेटिंग में करने होंगे ये 3 बदलाव, सुपरफास्ट हो जाएगी स्पीड

कितनी है फोन की कीमत?
Vivo Y18 के बेस 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल के लिए इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है, जबकि 4GB+128GB की कीमत 9,999 रुपये है. ग्राहक इस फोन को वीवो ई-स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं और इसे ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी खरीदा जा सकता है.

Tags: Mobile Phone, Tech news, Vivo



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *