Delhi Police ACP Son Murder Mystery; Lakshay Chauhan | Delhi News | दिल्ली ACP के वकील बेटे की हत्या: कर्ज नहीं चुकाने पर दोस्तों ने नहर में फेंका, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया


नई दिल्ली21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लक्ष्य चौहान दिल्ली के हजारी कोर्ट में वकील थे। - Dainik Bhaskar

लक्ष्य चौहान दिल्ली के हजारी कोर्ट में वकील थे।

दिल्ली पुलिस के ACP यशपाल सिंह के बेटे लक्ष्य चौहान (26) की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप लक्ष्य के दो दोस्तों अभिषेक और विकास पर है। बताया जा रहा है कि कर्ज को लेकर विवाद के चलते दोस्तों ने लक्ष्य को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी अभिषेक को हिरासत में ले लिया है। वहीं, विकास की तलाश जारी है।

22 जनवरी को लक्ष्य अपने दोस्त अभिषेक और विकास के साथ हरियाणा के रोहतक में शादी में गया था। जब वह अगले दिन घर नही लौटा तो ACP यशपाल सिंह ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू हुआ। हालांकि, 26 जनवरी की रात तक लक्ष्य का शव बरामद नहीं हुआ है।

पानीपत के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र से गुजर रही मूनक नहर में ACP के बेटे की तलाश करती गोताखोरों की टीम।

पानीपत के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र से गुजर रही मूनक नहर में ACP के बेटे की तलाश करती गोताखोरों की टीम।

कर्ज न चुकाने को लेकर विवाद था
पुलिस की जांच में पता चला कि विकास ने अभिषेक और लक्ष्य को इस शादी में चलने के लिए इनवाइट किया था। यहीं पर उसने अभिषेक को बताया कि लक्ष्य ने उससे कर्ज लिया है जिसे लेकर विवाद चल रहा है। इसके बाद विकास और अभिषेक ने लक्ष्य की हत्या का प्लान बनाया।

शादी से वापसी के वक्त लक्ष्य को नहर में फेंका जब तीनों शादी से लौट रहे थे हरियाणा की मुनक नहर के पास उन्होंने कार रोकी। तीनों बाहर निकले और अभिषेक-विकास ने मिलकर लक्ष्य को नहर में धक्का दे दिया। एक हफ्ते तक तलाशी के बाद लक्ष्य के दोस्त अभिषेक को हिरासत में ले लिया गया।

ACP पिता यशपाल सिंह चौहान ने दिल्ली के समयपुर बादली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ACP पिता यशपाल सिंह चौहान ने दिल्ली के समयपुर बादली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

घटना के बाद विकास फरार हो गया
घटना को अंजाम देने के बाद विकास और अभिषेक कार से दिल्ली लौट गए। यहां विकास ने पहले अभिषेक को नरेला में उसके घर छोड़ दिया, जिसके बाद विकास फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने अभिषेक को पकड़ लिया और उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें…

दिल्ली में 9 साल की बच्ची से रेप, फिर हत्या:8 दिनों से लापता थी, मकान मालिक ने किडनैप किया था; नहर में शव फेंका

दिल्ली के स्वरूप नगर में 9 साल की बच्ची से रेप और हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची जिस घर में रह रही थी, उसी के मकान मालिक (52) ने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी को मंगलवार (19 दिसंबर) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बच्ची 12 दिसंबर को घर के बाहर खेलने के दौरान लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली, तो घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पाया गया कि बच्ची आखिरी बार मकान मालिक की कार में बैठी देखी गई थी। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *