Canada PM Justin Trudeau Khalsa Day Speech Controversy | Khalistan Zindabad | कनाडाई PM ट्रूडो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे: खालसा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए, कहा- सिखों के अधिकारों की रक्षा करूंगा


टोरंटो6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को अपना भाषण 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह' के साथ शुरू किया। - Dainik Bhaskar

जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को अपना भाषण ‘वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह’ के साथ शुरू किया।

कनाडा के टोरंटो में रविवार (28 अप्रैल) को सिख समुदाय ने खालसा दिवस और सिखों का नव वर्ष मनाया। इस कार्यक्रम में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी शामिल हुए। ट्रूडो के संबोधन के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी सुनाई दिए।

ट्रूडो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कनाडा में रह रहे 8 लाख सिखों के अधिकारों और स्वतंत्रता की हमेशा रक्षा करेंगे। कनाडा की सबसे बड़ी ताकतों में से एक इसकी विविधता है। ट्रूडो ने आगे कहा, “हम अपने मतभेदों के बावजूद एकजुट है। जब हम इस विविधता को देखते हैं, तो हमें याद रखना चाहिए कि सिख समुदाय के मूल्य ही कनाडा के मूल्य है।”

टोरंटो में खालसा दिवस के कार्यक्रम के अंत में सिख समुदाय ने ट्रूडो को तलवार भेंट की।

टोरंटो में खालसा दिवस के कार्यक्रम के अंत में सिख समुदाय ने ट्रूडो को तलवार भेंट की।

‘पूजास्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी’
कनाडाई पीएम ने कहा कि वे देश का सुरक्षा ढांचा और मजबूत कर रहे हैं। गुरुद्वारों समेत सभी पूजास्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। कोई भी व्यक्ति बिना किसी चिंता के कनाडा में अपने धर्म का पालन कर सकता है।

खालसा दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रूडो के अलावा कनाडा की विपक्षी पार्टियों के नेता पियरे पॉलिवर और जगमीत सिंह भी मौजूद रहे। उनके भाषण के दौरान भी खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

भारत-कनाडा के बीच फ्लाइट्स बढ़ाना चाहती है ट्रूडो सरकार
सिखों को संबोधित करते हुए कनाडाई पीएम ने कहा, “मुझे पता है कि आप में से कई लोग भारत में मौजूद अपनों से ज्यादा बार मिलना चाहते हैं। यही कारण है कि हमारी सरकार भारत के साथ एक नए समझौते पर बातचीत की है। इससे हमारे देशों के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। हम अमृतसर समेत भारत के बाकी हिस्सों को कनाडा से जोड़ने के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।

रविवार को टोरंटो शहर में सिख समुदाय ने वैशाखी का पर्व (खालसा दिवस) मनाया। इस दौरान रैली का आयोजन भी किया गया, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची। कार्यक्रम का आयोजन ओंटारियो सिख और गुरुद्वारा परिषद (OSGC) ने करवाया था।

यह ग्रुप हर साल खालसा दिवस के मौके पर एक वार्षिक परेड का आयोजन करवाता है। परिषद का दावा है कि यह कनाडा की तीसरी सबसे बड़ी परेड है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं।

ट्रूडो ने भारत पर आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के रिश्ते में तनाव बढ़ा है। 18 जून, 2023 की शाम को एक गुरुद्वारे से बाहर निकलते समय निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पिछले साल सितंबर में भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था।

उनकी सरकार ने भारत के एक सीनियर डिप्लोमैट को देश से निकाल दिया था। इसके बाद से भारत-कनाडा के बीच विवाद बढ़ता चला गया। हालांकि, बाद में ट्रूडो ने खुद कई बार भारत से रिश्ते बनाए रखने की बात कही थी।

भारत बोला- हत्या के सबूत दें
दूसरी तरफ, भारत ने कनाडा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। सरकार ने कनाडा के आरोपों के खिलाफ एक्शन लेते हुए वहां के लोगों के लिए वीजा सेवाएं भी सस्पेंड कर दी थीं। साथ ही भारत से 41 कनाडाई डिप्लोमैट्स को भी हटा दिया गया था। हालांकि, बाद में डिप्लोमैटिक लेवल पर कई बातचीत हुई और कुछ महीनों बाद वीजा सेवाएं वापस से शुरू कर दी गई थीं।

भारत ने कनाडा को हत्या में शामिल होने के सबूत देने को कहा था जो कनाडा ने अभी तक नहीं दिए हैं। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रूडो सरकार पर खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया था।हालांकि कुछ दिन पहले कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत निज्जर की हत्या की जांच में सहयोग कर रहा है।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *