Arshad shared an anecdote related to Munnabhai MBBS | अरशद ने शेयर किया ‘मुन्ना भाई MBBS’ से जुड़ा किस्सा: बोले- फिल्म में मेरा नाम पहले ‘खुजली’ था, रिक्वेस्ट करके बदलवाया नाम और हुलिया

55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ उनकी सफल फिल्मों में से एक है। फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी लीड रोल में नजर आए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अरशद ने बताया था कि फिल्म में उनका नाम ‘सर्किट’ ना रखकर ‘खुजली’ रखा जाना था।

प्रभु चावला को दिए एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में अपने रोल को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया था कि, फिल्म में मेरे किरदार सर्किट का रियल नाम खुजली था। उसके कपड़े और हरकतें निभाए गए किरदार से बहुत अलग थीं। ‘खुजली’ नाम सुनते ही सबको लगता कि वो सिर्फ खुजाता रहता होगा। उससे ज्यादा वो क्या करेगा, तो वो पूरा पैकेज खराब हो जाता।

अरशद ने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से उनके कैरेक्टर का नाम और कपड़ों को बदलने की सलाह दी थी।

अरशद ने कहा- मैंने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की जो पहली पार्ट की थी, उसमें मुझे काफी कुछ सुधार करना पड़ा, क्योंकि उस समय राज कुमार हिरानी को मेरे सेंस ऑफ ह्यूमर के बारे में पता नहीं था और इसलिए मुझे बहुत कुछ सुधारना पड़ा था।

वहीं संजय दत्त की तारीफ करते हुए अरशद ने कहा कि उन्होंने मेरे सुझाव का बहुत सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा- मेरी और संजू की केमिस्ट्री अच्छी थी। हमारे बीच किसी तरह का मतभेद नहीं था। हमें एक-दूसरे के साथ काम करने में बहुत मजा आया। कई बार मैं कहता था कि संजू तुम ये जोक सुनाओ और फिर मैं इस तरह का रिएक्शन दूंगा, वो मान जाते थे।

पत्नी मारिया गोरेटी के साथ अरशद वारसी।

पत्नी मारिया गोरेटी के साथ अरशद वारसी।

फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में बोमन ईरानी, ग्रेसी सिंह, सुनील दत्त जैसे एक्टर्स नजर आए थे। फिल्म ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस’ का लाइफटाइम कलेक्शन 23.13 करोड़ था। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड में तकरीबन 34.6 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ ने 74.88 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड में 127.55 करोड़ की कमाई की थी।



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *