19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान के बाद अब एक्टर रणवीर सिंह का भी डीप फेक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में रणवीर किसी पॉलिटिकल पार्टी का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो हाल ही में रणवीर की वाराणसी विजिट का है जिसमें वो शहर से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे थे।
वीडियो में बोले रणबीर- साेचो और वोट दो
‘मोदी जी का उद्देश्य यही है कि वो सेलिब्रेट करें हमारे दुखी जीवन को। हमारे दर्द को, हमारी बेरोजगारी को और हमारी महंगाई को। क्योंकि हम जो भारतवर्ष हैं.. अब अन्याय काल की तरफ.. इतनी स्पीड से बढ़ रहे हैं पर हमें हमारे विकास और न्याय को मांगना नहीं भूलना चाहिए। इसलिए सोचो और वोट दो।’
रणवीर का यह फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
मनीष मल्होत्रा के शो के लिए गए थे वाराणसी
बीते रविवार को वाराणसी के नमो घाट पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का फैशन शो आयोजित किया गया था। रणवीर और कृति सेनन इसके शो-स्टॉपर थे।
शो से पहले तीनों ने रणवीर, कृति और मनीष ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया था। इस दौरान उन्होने फैंस के साथ सेल्फी लिया और हर-हर महादेव के नारे लगाए। साथ ही कुछ मीडिया चैनल को इंटरव्यू भी दिए थे।
फैशन शो के बाद रणवीर ने कृति और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ यह फोटो शेयर किया था।
इस दौरान रणवीर और कृति ने बोट से गंगा नदी की सैर की थी।
आमिर का भी वीडियो हुआ था वायरल
दो दिन पहले ही एक्टर आमिर खान का भी एक फेक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक पॉलिटिकल पार्टी का सपोर्ट करते दिखे थे।
वीडियो वायरल होने के बाद आमिर ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि वो किसी पार्टी का समर्थन नहीं करते और यह वीडियो फेक। एक्टर ने इस मामले में साइबर सेल में FIR भी दर्ज कराई है।
आमिर का यह AI जनरेटेड वीडियो ‘सत्यमेव जयते’ की शूटिंग के दौरान का बताया जा रहा था।
आमिर का यह वीडियो उनके एक दशक पुराने शो ‘सत्यमेव जयते’ की शूटिंग के दौरान का बताया जा रहा है।
‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे रणवीर
वर्कफ्रंट पर रणवीर की अगली फिल्म अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय और रणवीर के अलावा, करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म के बाद वो फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
‘सिंघम अगेन’ से रणवीर के लुक का यह पोस्टर सामने आया है। वो इसमें ‘सिम्बा’ के रोल में नजर आएंगे।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
लोकसभा चुनाव से पहले डीपफेक का शिकार हुए आमिर खान:साइबर सेल में दर्ज कराई FIR, बोले- मैं किसी पार्टी का समर्थन नहीं करता
हाल ही में सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे एक पार्टी का समर्थन करते हुए दिखाई दिए हैं। अब इस वीडियो पर आमिर खान की तरफ से रिएक्शन आया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source by [author_name]