Shilpa Shetty Husband; Raj Kundra Money Laundering Case | Pune | ED ने शिल्पा शेट्टी का फ्लैट कुर्क किया: राज कुंद्रा का बंगला और शेयर भी शामिल; मनी लॉन्ड्रिंग केस में 97 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

मुंबई32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (फाइल)। - Dainik Bhaskar

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (फाइल)।

प्रवर्तन निदेशालय ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। इसमें शिल्पा शेट्‌टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं। मामला 2002 के बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। ED ने X पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है।

ED ने वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस में दर्ज कई FIR के आधार पर जांच शुरू की थी।

नवंबर 2023 में अपनी डेब्यू फिल्म UT69 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान राज इमोशनल हो गए थे।

नवंबर 2023 में अपनी डेब्यू फिल्म UT69 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान राज इमोशनल हो गए थे।

बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम से जुड़ा है मामला
जांच एजेंसी का आरोप है कि आरोपियों ने बिटकॉइन के रूप में हर महीने 10% रिटर्न के झूठे वादे के साथ लोगों से बिटकॉइन (2017 में ही 6600 करोड़ रुपए कीमत) के रूप में बड़ी रकम इकट्‌ठा की थी। इन बिटकॉइन का इस्तेमाल बिटकॉइन माइनिंग में होना था, लेकिन प्रमोटरों ने निवेशकों को धोखा दिया और गलत तरीके से अर्जित बिटकॉइन को ऑनलाइन वॉलेट में छिपा दिया।

डील फेल हो गई और इन्वेस्टर्स को उनका फायदा नहीं दिया गया। दावा किया गया कि कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए गेन बिटकॉइन पॉन्जी के मास्टरमाइंड और प्रमोटर अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन प्राप्त हुए, जो उनके पास अभी भी हैं, जिनकी मौजूदा कीमत में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

मामले में 11 जून 2019 को पहली शिकायत और 14 फरवरी 2024 को सप्लिमेंटरी कम्पलेन दर्ज की गई। जिसके बाद स्पेशल PMLA कोर्ट ने इस पर एक्शन लिया। इससे पहले ED ने 69 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी।

जेल से छूटने के बाद राज कुंद्रा ने मास्क पहनना शुरू कर दिया। हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने मास्क पहनना बंद कर दिया।

जेल से छूटने के बाद राज कुंद्रा ने मास्क पहनना शुरू कर दिया। हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने मास्क पहनना बंद कर दिया।

पोर्नोग्राफी केस में जेल जा चुके हैं राज कुंद्रा
राज को मोबाइल ऐप पर अश्लील फिल्में बनाने और अपलोड करने के आरोप में जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया गया था। करीब 2 महीने बाद उन्हें जमानत मिली थी, जिसके बाद 2022 में उन्होंने CBI से अपनी बेगुनाही की अपील की थी। राज ने आरोप लगने से लेकर जेल में बिताए 2 महीने की अपनी पूरी कहानी पिछले साल फिल्म ‘UT 69’ के जरिए लोगों को बताई।

ये खबर भी पढ़ें…

राज कुंद्रा ने शॉल बेचकर करोड़ों कमाए, पिता बस कंडक्टर, मां दुकान में हेल्पर थीं

राज कुंद्रा की जिंदगी किसी थ्रिलर ड्रामा फिल्म की तरह है। राज के पेरेंट्स पंजाब से लंदन गए थे। पिता बस में कंडक्टरी करते, मां भी एक दुकान में काम करतीं। 1993 में राज कुंद्रा अपने पिता से 2 हजार यूरो लेकर दुबई पहुंचे। इसी दौरान वे किसी काम से नेपाल पहुंचे। जहां उन्होंने पश्मीना शॉल देखे। नेपाल में उनकी कीमत ज्यादा नहीं थी, लेकिन राज कुंद्रा को आइडिया था कि इंग्लैंड में इसके अच्छे दाम मिल सकते हैं।

100 पश्मीना शॉल लेकर राज इंग्लैंड आए और बड़े-बड़े ब्रांड्स से संपर्क किया। उन्हें राज का माल पसंद आया। पश्मीना शॉल लंदन में फैशन ट्रेंड बन गया। राज ने पश्मीना शॉल की जमकर सप्लाई की और इससे उन्होंने तब 20 मिलियन यूरो का मुनाफा कमाया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *