Buying an electric two-wheeler has become costlier by up to ₹16,000 | इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना ₹16,000 तक हुआ महंगा: ​​​​​​​एथर, बजाज, TVS और विडा ने बढ़ाई कीमतें, कंपनियों को कम मिल रही सब्सिडी


नई दिल्ली58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने ईवी की कीमतें बढ़ाना शुरू कर दी हैं। क्योंकि, अब ईवी कंपनियों को सरकार की तरफ से सब्सिडी के रूप में मिलने वाली राशि कम हो गई है। दरअसल, FAME-II स्कीम की मियाद 31 मार्च 2024 को खत्म हो गई है। इसकी जगह 1 अप्रैल से नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 1 अप्रैल से लागू हो गई है।

इस कारण एथर, बजाज, TVS और विडा जैसी बड़ी ईवी कंपनियों ने अपने टू-व्हीलर्स पर 16 हजार रुपए तक बढ़ा दिए हैं। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी 15 अप्रैल को इसका खुलासा कर सकती है। फिलहाल, कंपनी फेस्टिवल ऑफर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है।

EMPS स्कीम के तहत 10 हजार रुपए सब्सिडी देगी सरकार
EMPS के तहत सरकार 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। इसमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा पर सब्सिडी दी जाएगी। इसमें इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर्स को शामिल किए जाने की फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।

नई योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए सब्सिडी 22,500 रुपए से घटाकर 10,000 रुपए कर दिया गया है। वहीं, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा के लिए सब्सिडी 25,000 रुपए और अधिक बैटरी क्षमता वाले इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स के लिए 50,000 रुपए निर्धारित की गई है।

नई योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी

व्हीकल टाइप क्वांटिटी सब्सिडी (प्रति kWh) कैप
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (e2w) 3.37 लाख ₹5000 ₹10000
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स (e3w) 41306 ₹5000 ₹25000
इलेक्ट्रिक रिक्शा (ई रिक्शा) 13590 ₹5000 ₹25000
बड़े इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (L5 e3w) 25238 ₹5000 ₹50000

हम यहां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की नई कीमतें बता रहे हैं…

ओला के ई-स्कूटर पर 25 हजार रुपए तक का ऑफर
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने लाइनअप में शामिल S1 X+, S1 एयर और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को 25 हजार रुपए तक की कटौती के साथ बेच रही है। इससे S1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.30 लाख, S1 एयर की कीमत ₹1.05 लाख और S1 X+ की कीमत ₹85,000 हो गई है। ये ऑफर 15 अप्रैल तक के लिए अवेलेबल है।

कस्टमर्स सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपए तक के कैश डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, फाइनेंस ऑप्शन में जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 6.99% की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।

इसके अलावा, अब ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक पर 8 साल/80,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। बायर्स 5,000 रुपए देकर एक लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी ले सकते हैं, जबकि 12,500 रुपए में 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी का ऑप्शन अवेलेबल है।

2023 में 15.3 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकीं
देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड और सेल्स तेजी से बढ़ी है। खास तौर पर दोपहिया और तिपहिया सेग्मेंट में ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कुल सेल्स 2023 में 15.30 लाख यूनिट तक पहुंच गई है, जो 2022 में 10.2 लाख थी। ऐसे में कंपनियों का मानना है कि सरकार FAME 2 सब्सिडी के तीसरे चरण के तौर पर आगे बढ़ाती है तो इससे इंडस्ट्री को ग्रोथ करने में मदद मिलेगी।

2-3 साल में पेट्रोल और EV टू-व्हीलर के बराबर होगी कीमत
फाडा के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया कहते हैं कि पेट्रोल टू-व्हीलर निर्माता भी ई-दोपहिया के मॉडल बढ़ा रहे हैं। अभी इनकी हिस्सेदारी करीब 5% है। 2-3 साल में कई गुना बढ़ जाएगी। कीमतें भी घटकर पेट्रोल दोपहिया के करीब आ सकती हैं।

वहीं आल्टियस ईवी-टेक के फाउंडर राजीव अरोरा के अनुसार ई-दोपहिया की कीमत में 40% से ज्यादा लागत बैटरी की होती है। 5-6 माह में चाइनीज बैटरी की कीमतों में करीब 40% से 50% तक कमी आई है। इससे हमने पूरी प्रोडक्ट की रेंज की कीमतें 15% तक घटा दी हैं।

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *