American police fired 96 bullets on a car in 41 seconds | अमेरिकी पुलिस ने कार पर 41 सेकेंड में 96 गोली: अश्वेत ड्राइवर की मौत, उसने सीट बेल्ट नहीं पहना था; अफसर बोले- हमने जवाबी फायरिंग की थी


वॉशिंगटन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शिकागो पुलिस का यह बॉडी कैम फुटेज है। इसमें लाल रंग के घेरे में एक पुलिस अफसर कार पर फायर करते दिख रहा है। जमीन पर मारा गया कार ड्राइवर भी नजर आ रहा है। - Dainik Bhaskar

शिकागो पुलिस का यह बॉडी कैम फुटेज है। इसमें लाल रंग के घेरे में एक पुलिस अफसर कार पर फायर करते दिख रहा है। जमीन पर मारा गया कार ड्राइवर भी नजर आ रहा है।

अमेरिका की शिकागो पुलिस ने एक शख्स की कार पर 96 गोली चलाईं। इस दौरान कार के अश्वेत ड्राइवर डेक्सटर रीड की मौत हो गई। घटना 21 मार्च की बताई जा रही है। हालांकि, घटना से जुड़ा वीडियो अब सामने आया है।

वीडियो घटना के दौरान मौजूद एक पुलिस अफसर की यूनिफॉर्म पर लगे बॉडी कैम में रिकॉर्ड हुआ था। इस में 5 पुलिस अफसरों को एक सफेद रंग की कार पर फायर करते देखा जा सकता है। गोलियों की आवाज भी आ रही है।

पुलिस का कहना है कि रीड ने पहले एक अफसर पर फायर किया था। इसके जवाब में बाकी अफसरों ने फायरिंग की। हालांकि वीडियो में रीड फायर करते नहीं दिख रहा है। लेकिन उसकी कार से गन बरामद की गई।

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर रीड ने ड्राविंग के दौरान सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, इसलिए पुलिस ने उसे रोका था।

बॉडी कैम फुटेज से ली गई इस तस्वीर में एक पुलिस अफसर बंदूक की नोक पर रीड से कार से बाहर आने के लिए कह रहा है।

बॉडी कैम फुटेज से ली गई इस तस्वीर में एक पुलिस अफसर बंदूक की नोक पर रीड से कार से बाहर आने के लिए कह रहा है।

इस तस्वीर में रीड जमीन पर गिरा दिख रहा है। सिर के पास खून बहता नजर आ रहा है।

इस तस्वीर में रीड जमीन पर गिरा दिख रहा है। सिर के पास खून बहता नजर आ रहा है।

पुलिस ने कहा- रीड ने पहले गोलियां चलाईं
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने 26 साल के डेक्सटर रीड की कार रोकी। उसने खिड़की का कांच खोला फिर बंद किया। पुलिस ने उससे कई बार बाहर आने के लिए कहा। जब रीड बाहर नहीं निकला तो अफसरों ने अपनी गन निकाली। इसके बाद गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद रीड को कार से निकलते और जमीन पर गिरते देखा गया। पुलिस ने फायरिंग जारी रखी।

मामले की जांच कर रही पुलिस अकाउंटेबिलिटी टीम का कहना है कि डेक्सटर रीड ने पहले पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर फायर किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीड ने 40 गोलियां चलाई थीं।

डेक्सटर रीड की यह तस्वीर उसकी बहन से सोशल मीडिया पर शेयर की।

डेक्सटर रीड की यह तस्वीर उसकी बहन से सोशल मीडिया पर शेयर की।

ट्रैफिक रूल्स न फॉलो करने पर पुलिस की फायरिंग से जुड़े अन्य मामले…

1. मई 2017 में फीनिक्स सिटी, अलास्का में गश्ती कार के बाहर खड़े दो पुलिस अधिकारियों ने 27 साल के अश्वेत सेड्रिक मिफलिन को रोका था। कार चला रहे मिफलिन नहीं रुके। उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहना था। इस पर पुलिस अफसर माइकेल सीवर्स ने मिफलिन की चलती कार पर अपनी पिस्तौल से 16 फायर किए थे। इस दौरान मिफलिन की मौत हो गई थी।

2. अमेरिका में ओहायो के एक्रोन शहर में 27 जून 2023 को पुलिसवालों मे एक अश्वेत व्यक्ति पर गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौत हो गई। मरने वाले का नाम जेलैंड वॉकर था। वह ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं कर रहा था। पुलिस के रोकने बाद भी उसने भागने की कोशिश की।

पुलिस अफसर के बॉडी-कैम के इस फुटेज में जेलैंड वॉकर पर जमीन पर गिरा दिख रहा है।

पुलिस अफसर के बॉडी-कैम के इस फुटेज में जेलैंड वॉकर पर जमीन पर गिरा दिख रहा है।

3. 11 अप्रैल 2021 में डॉन्टे राइट को ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के लिए गोली मार दी गई।

अमेरिका में बढ़ रहा नस्लभेद
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अमेरिका में सिर्फ अश्वेत ही मारे जाते हैं। श्वेत भी मारे जाते हैं, लेकिन ‘द इकोनॉमिस्ट’ की एक रिपोर्ट में आंकड़ों के हवाले से बताया गया था- पुलिस के हाथों मारे जाने वाले श्वेतों की तुलना में अश्वेतों की संख्या 3 गुना ज्यादा है। US की जेलों में 33% कैदी अश्वेत हैं।

US में रंगभेद के इतिहास 250-300 साल पुराना

  • जब यूरोप के श्वेत आप्रवासियों ने अमेरिका में बसना शुरू किया तो वे अफ्रीका से हजारों-लाखों अश्वेतों को गुलाम बनाकर वहां ले गए। वे मजदूर नहीं, गुलाम थे। इन अश्वेत गुलामों के लिए घर, भोजन, कपड़ा, शिक्षा, दवा और सुरक्षा, कुछ भी ठीक नहीं था। इन्हें जानवरों की तरह खरीदा और बेचा जाता था।
  • 1790 में अमेरिकी जनसंख्या में अश्वेतों की संख्या 19.3% थी, लेकिन उनके नागरिक अधिकार 1 प्रतिशत भी नहीं थे। न उन्हें वोट देने का अधिकार था, न अदालतों से न्याय पाने का और न ही इलाज करवाने का।
  • यदि कोई गोरा उनकी किसी बात से नाराज हो जाए तो अश्वेतों को पकड़कर जिंदा जला देते थे, पेड़ों पर लटकाकर फांसी दे दी जाती थी या कुंओं में धक्का दे देते थे। इसके बावजूद अमेरिका का दावा रहा है कि वह दुनिया का सबसे समतामूलक, स्वतंत्रतामूलक और न्यायमूलक राष्ट्र है।

यह खबर भी पढ़ें…

जॉर्ज फ्लॉयड की तरह फिर अश्वेत की हत्या : US पुलिस ने करंट लगाया, 30 सेकेंड गर्दन दबाई; अस्पताल में मौत

अमेरिका में पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड की तरह एक और अश्वेत व्यक्ति की हत्या कर दी। यहां लॉस एंजेलिस पुलिस एक एक्सीडेंट के बाद अश्वेत कीनन एंडरसन को गिरफ्तार करने पहुंची थी। गिरफ्तारी का विरोध करने पर पुलिस ने उस पर टेजर गन (करंट मारने वाले गन) से हमला कर दिया। इसके थोड़ी देर बाद उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…

​​​​​

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *