नई दिल्ली36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस की विस्तारा ने आज लगातार तीसरे दिन अपनी उड़ाने कैंसिल की हैं। कंपनी ने आज राजधानी दिल्ली से 10 फ्लाइट्स कैंसिल की हैं। एयरलाइन ने कल मुंबई से 15, दिल्ली से 12 और बैंगलुरु से 11 उड़ाने कैंसिल की और 1 अप्रैल को करीब 50 उड़ाने रद्द की थीं।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था विस्तारा फिलहाल पायलटों की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया गया है और जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी। एयरलाइन कैंसिल हुई फ्लाइट के यात्रियों को रिफंड भी करेगा।
सरकार ने मांगी है विस्तृत रिपोर्ट
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (MoCA) ने कल यानी 2 मार्च को फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी के संबंध में विस्तारा से डीटेल्ड रिपोर्ट मांगी थी। टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस की स्वामित्व वाली कंपनी ने आज की 10 मिलाकर पिछले एक सप्ताह में 110 से ज्यादा उड़ाने कैंसिल की हैं। वहीं, 160 से ज्यादा उड़ानों को देरी से चलाया है।
प्रॉपर कनेक्टिविटी के लिए कम होंगी फ्लाइट्स
विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं और कई देरी चली हैं। हम इसे स्वीकार करते हैं। कस्टमर्स को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारी टीम इसे कम करने में जुड़ी है। इसलिए हमने फ्लाइट्स की संख्या कम करने का फैसला लिया है, जिससे हम अपने नेटवर्क में बेहतर कनेक्टिविटी को सुनिश्चित कर सकें।’
डोमेस्टिक रूट्स में बड़े फ्लाइट B787-9 ड्रीमलाइनर और A321neo तैनात
एयरलाइन ने बताया कि डोमेस्टिक रूट्स में बड़े फ्लाइट B787-9 ड्रीमलाइनर और A321neo जैसे बड़े फ्लाइट को भी तैनात किया गया है, जिससे एक बार में ज्यादा से ज्यादा संख्या में यात्री उड़ान भर सकें। विस्तारा ने कहा कि कस्टमर्स को वैकल्पिक फ्लाइट ऑप्शंस के साथ नियमों के तहत रिफंड भी ऑफर किया जा रहा है।
15 से ज्यादा पायलटों ने इस्तीफा दिया, कई छुट्टी पर गए
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन के कम से कम 15 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एअर इंडिया के साथ मर्जर के फैसले के बाद कंपनी ने टर्म्स और सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव किया है, जिसके विरोध में पायलट छुट्टी पर जा रहे हैं।
एअर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन के मर्जर को कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 1 सितंबर 2023 को मंजूरी दी थी। दोनों कंपनियों ने दिसंबर 2022 में इसका ऐलान किया था।
यह खबर भी पढ़ें…
उड़ान में ज्यादा देरी होने पर पैसेंजर्स बाहर निकल सकेंगे: टाइमिंग का जिक्र गाइडलाइन में नहीं; फैसला एयरलाइंस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी पर छोड़ा
बोर्डिंग के बाद फ्लाइट की उड़ान में अगर ज्यादा देरी होगी, तो अब पैसेंजर्स को विमान में बैठे-बैठे लंबा इंतजार नहीं करना होगा। वे फ्लाइट से उतर सकते हैं। एयरलाइन कंपनियों को अब अपने यात्रियों को एयरपोर्ट के एग्जिट गेट यानी डिपार्चर गेट से बाहर निकालने की परमिशन दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें…
स्पाइसजेट ने समर शेड्यूल में 26% उड़ानें कम कीं: पायलट की कमी और एयरक्राफ्ट किराया को ठहराया जिम्मेदार, 1,657 फ्लाइट ही ऑपरेट करेगी कंपनी
नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपकमिंग समर सेड्यूल में अपने साप्ताहिक फ्लाइट ऑपरेशन को 26% तक कम करने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक, पायलट की कमी और एयरक्राफ्ट के लीज के किराया में बढ़ोतरी के चलते फ्लाइट ऑपरेशन बढ़ाने में दिक्कत हो रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link