bollywood box office report card fighter, hanuman, shaitaan, article 370 hit others flop | 2024 में बॉलीवुड का हाल बेहाल: 3 महीने में नहीं मिली कोई 500 करोड़ी फिल्म, 2023 में अकेले पठान ने कमाए थे 1050 करोड़

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

2024 के तीन महीने बीत गए हैं। अप्रैल की शुरुआत हो गई है। साल 2023 में चार 500 करोड़ी फिल्में आने के बाद बॉक्स ऑफिस को इस साल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन अभी तक कमाई के लिहाज से मामला ठंडा साबित हुआ है। कोई भी फिल्म 500 करोड़ की कमाई करने में असफल रही है। साउथ में भी अब तक सिर्फ फिल्म ‘हनुमान’ ही ग्लोबली 330 करोड़ का आंकड़ा छू पाई है।

खास बात ये है कि 2024 के शुरुआती तीन महीनों में रिलीज हुईं टॉप 11 फिल्मों का कलेक्शन मिलाकर भी जनवरी 2023 में रिलीज हुई ‘पठान’ के इंडियन कलेक्शन के बराबर नहीं है।

पिछले साल शुरुआती तीन महीने में ही बॉलीवुड ने लगभग 1508 करोड़ रु. की कमाई कर ली थी जिसमें फिल्म ‘पठान’ की कमाई सबसे ज्यादा थी।

25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 654 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 1050 करोड़ रु. थी।

पिछले तीन महीनों में बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्में रिलीज हुईं और क्या रहा इनका रिपोर्ट कार्ड। आगे किन फिल्मों पर रहेगा दारोमदार। चलिए नजर डालते हैं…

13 फिल्मों के कलेक्शन पर अकेली पठान भारी

जनवरी-मार्च 2024 के बीच बॉलीवुड की कुल 13 फिल्में थिएटर में रिलीज हुई हैं। इनमें से टॉप 11 फिल्मों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 899.94 करोड़ रु. हुआ है जबकि सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का कलेक्शन 610.55 करोड़ रु. है।

ऋतिक-दीपिका स्टारर फिल्म 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी है।

ऋतिक-दीपिका स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी है।

इनमें केवल जनवरी में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ ही वर्ल्डवाइड 337 करोड़ रु. का कलेक्शन कर पाई है। ये अब तक 2024 की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रही जिसने ग्लोबली 133.49 करोड़ कमाए।

तीसरे नंबर पर अजय देवगन और आर माधवन स्टारर ‘शैतान’ है जिसका कलेक्शन 187 करोड़ पहुंच पाया है।

यानी इस साल तीन महीनों में रिलीज हुईं 11 फिल्मों का कलेक्शन 2023 में आई फिल्म ‘पठान’ के कलेक्शन से कम है जिसने सिर्फ इंडिया में ही 654 करोड़ कमाए थे।

अप्रैल 2024 में होगा दो बड़ी फिल्मों का क्लैश

अप्रैल 2024 की शुरुआत में ही दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होगा। अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।

56 साल के अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अलावा तीन और फिल्में रिलीज होंगी जिनमें ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त, ‘स्काई फोर्स’ 2 अक्टूबर और ‘वेलकम टू द जंगल’ 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।

वहीं, अजय देवगन अकेले ऐसे बॉलीवुड स्टार हैं जिनकी इस साल 6 फिल्में रिलीज होंगी। इनमें ‘शैतान’ रिलीज हो चुकी है और अब 10 अप्रैल को मैदान रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अजय ‘सिंघम अगेन’, ‘रेड 2’, ‘औरों में कहां दम था’ और ‘गोलमाल 5’ जैसी फिल्मों में दिखेंगे।

पुष्पा 2 से होगा सिंघम अगेन का क्लैश

वरुण धवन स्टारर VD-18 , 30 मई को रिलीज होगी। ये सुपरहिट तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है। कार्तिक आर्यन एक स्पोर्ट्स बायोपिक में नजर आएंगे। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जुलाई में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होगी, लेकिन अगस्त में बॉलीवुड और साउथ का तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। 15 अगस्त को अजय देवगन, दीपिका पादुकोण स्टारर सिंघम 3 रिलीज होगी जिसका क्लैश अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 से होगा।

अब नजर साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर…

साउथ में हनुमान रही टॉप पर

साउथ के लिए साल 2024 बॉलीवुड से बेहतर साबित हुआ है। तमिल, तेलुगु, मलयालम में रिलीज हुई इन फिल्मों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1065.39 करोड़ की कमाई की। कन्नड़ में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई।

'हनुमान' का बजट 20 करोड़ था, लेकिन 15 दिन में इसकी कमाई 250 करोड़ पार पहुंच गई थी।

‘हनुमान’ का बजट 20 करोड़ था, लेकिन 15 दिन में इसकी कमाई 250 करोड़ पार पहुंच गई थी।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ रही जिसने ग्लोबली 330 करोड़ रु. कमाए। इसके अलावा महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ और ‘कैप्टन मिलर’ ने भी सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

सबसे महंगी फिल्म कल्कि 2898 AD पर सबसे बड़ा दांव

बजट के लिहाज से देखें तो सबसे बड़ा दांव कल्कि 2898 AD पर लगा है जिसको तेलुगु सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन ने बनाया है। इस पैन इंडियन फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी दिखेंगे।

फिल्म की रिलीज डेट 9 मई है। पहले इसे 24 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया।

'कल्कि 2898 AD' के टीजर को यूट्यूब पर रिलीज होने के 8 घंटे में 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था।

‘कल्कि 2898 AD’ के टीजर को यूट्यूब पर रिलीज होने के 8 घंटे में 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था।

प्रभास के लिए ये फिल्म काफी अहम साबित होने वाली है क्योंकि पिछले साल उनकी फिल्म आदिपुरुष भी 600 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं सलार 590 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब हुई थी।

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *