Miss Universe Saudi Arabia Contestant; Who Is Model Rumy Al Qahtani | मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में पहली बार सऊदी अरब: 27 साल की रूमी ने कई कॉन्टेस्ट जीते; स्विमसूट इवेंट इस कॉम्पटिशन में नहीं होता


रियाद/मैक्सिको सिटी24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रूमी ने हाल ही में मलेशिया में मिस एशियन कॉम्पटिशन जीता था। (फाइल) - Dainik Bhaskar

रूमी ने हाल ही में मलेशिया में मिस एशियन कॉम्पटिशन जीता था। (फाइल)

इस साल के आखिर में मैक्सिको में होने वाले मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में सऊदी अरब पहली बार हिस्सा लेगा। 27 साल की मॉडल रूमी अलखतानी मुल्क की नुमाइंदगी करेंगी।

रूमी इससे पहले मिस सऊदी अरेबिया, मिस मिडिल ईस्ट, मिस अरब वर्ल्ड पीस और मिस वुमन (सऊदी अरब) जैसे ब्यूटी पीजेंट जीत चुकी हैं। मिस यूनिवर्सी में पार्टिसिपेशन का ऐलान रूमी ने सोशल मीडिया पोस्ट में किया।

‘द न्यू अरब’ न्यूज वेबसाइट के मुताबिक- मिस वर्ल्ड में स्विमिंग वियर इवेंट होता है, लेकिन मिस यूनिवर्स में यह इवेंट नहीं होता।

रूमी सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रहने वाली हैं। वो मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर भी हैं। (फाइल)

रूमी सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रहने वाली हैं। वो मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर भी हैं। (फाइल)

मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर हैं रूमी

  • रूमी सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रहने वाली हैं। वो मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दस लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। हाल ही में उन्होंने मिस एशियन कॉम्पटिशन जीता था। यह इवेंट मलेशिया में हुआ था।
  • ‘एमीरेट्स वुमन’ मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक- रूमी ने सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स में हिस्सेदारी की बात खुद जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटग्राफ भी शेयर किया। उनके करीब सऊदी अरब का नेशनल फ्लैग भी नजर आ रहा था।
  • कैप्शन में रूमी ने लिखा- मेरे लिए यह फख्र की बात है कि मैं मिस यूनिवर्सी 2024 में हिस्सा लेने जा रही हूं। मिस यूनिवर्स कॉम्पटिशन में पार्टिसिपेट करने वाली पहली सऊदी महिला बनना खुशी की बात है।
सऊदी फ्लैग के साथ रूमी ने यह तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।

सऊदी फ्लैग के साथ रूमी ने यह तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।

हजारों लोगों ने पोस्ट लाइक किया

  • रूमी ने यह पोस्ट सोमवार रात किया था। इसे हजारों लोगों ने लाइक किया। एक यूजर ने लिखा- हमें आप की इस कामयाबी पर गर्व है। एक और यूजर ने लिखा- आपको बधाई और शुभकामनाएं। एक यूजर ने लिखा- आप सऊदी अरब की सबसे खूबसूरत लड़की हैं।
  • मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (MUO) की वेबसाइट के मुताबिक- इस इवेंट में सभी कल्चर्स, बैकग्राउंड्स और रिलीजन्स को सेलिब्रेट किया जाता है। हम महिलाओं को एक महफूज प्लेटफॉर्म देते हैं। वो यहां अपनी स्टोरीज शेयर कर सकती हैं। इस बार इवेंट मैक्सिको में होगा।
‘एमीरेट्स वुमन’ मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक- रूमी ने सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स में हिस्सेदारी की बात खुद जाहिर की। उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटग्राफ भी शेयर किया।

‘एमीरेट्स वुमन’ मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक- रूमी ने सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स में हिस्सेदारी की बात खुद जाहिर की। उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटग्राफ भी शेयर किया।

1952 में पहली बार हुआ कॉम्पिटिशन

  • मिस यूनिवर्स ब्यूटी पीजेंट 1952 में पहली बार हुआ। लेबनान और बहरीन जैसे अरब देशों की लड़कियां ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में हिस्सा लेती रही हैं। हालांकि, सऊदी अरब की कोई लड़की पहली बार इस तरह के प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी।
  • मिस यूनिवर्स कॉम्पटिशन में स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनना होता, जबकि इसके कॉम्पटीटर माने जाने वाले मिस वर्ल्ड इवेंट में स्विमवियर इवेंट खास माना जाता है। इसके अलावा मिस यूनिवर्स में एक ट्रेडिश्नल वियर इवेंट होता है। यह मिस वर्ल्ड में नहीं होता।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *