5 घंटे पहलेलेखक: ईफत कुरैशी
- कॉपी लिंक
गुलाम, कुछ कुछ होता है, हर दिल जो प्यार करेगा, ब्लैक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं रानी मुखर्जी आज 46 साल की हो चकी हैं। 21 मार्च 1978 को जन्मीं रानी मुखर्जी एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिनके पिता राम मुखर्जी एक जाने-माने प्रोड्यूसर थे और मां कृष्णा मुखर्जी एक सिंगर। फिल्में रानी की रगों में बसती थीं।
बचपन में रानी, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, आमिर खान की फैन हुआ करती थीं। एक बार तो रानी स्कूल बंक कर आमिर खान का ऑटोग्राफ लेने उनकी फिल्म के सेट पर भी पहुंची थीं। किसे पता था कि वही रानी आमिर खान के साथ फिल्म कर स्टारडम हासिल करेंगी।
ये बात भी सच है कि रानी कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन जब पिता की बाइपास सर्जरी के बाद कमाई बंद हुई, तो उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी उठाई और मां के कहने पर फिल्मों में आ गईं। हालांकि, ये सफर उनके लिए आसान नहीं रहा। जब उन्होंने पहला स्क्रीन टेस्ट दिया, तो वो इतना खराब था कि मां ने प्रोड्यूसर से कहा था- मेरी बेटी को कास्ट मत करना।
आज रानी के 46वें जन्मदिन के खास मौके पर पढ़िए उनके फिल्मों में आने की कहानी, चंद अनसुने किस्सों के साथ-
पैदा होते ही एक्सचेंज हो गई थीं रानी, मां ने आंखों से पहचाना बदला हुआ बच्चा
21 मार्च 1978 को रानी मुखर्जी का जन्म मुंबई में हुआ था। रानी की मां कृष्णा मुखर्जी ने उन्हें देखा और फिर उन्हें किड्म वॉर्ड में ले जाया गया। कुछ देर बाद जब नर्स ने कृष्णा मुखर्जी को बच्ची सौंपी, तो उसे देखते ही उन्हें शक होने लगा। जैसे ही उन्होंने गौर किया तो देखा कि बच्ची की आंखें गहरी भूरी नहीं है।
उन्होंने नर्स से कहा, ये मेरी बच्ची नहीं है। इस बच्ची की आंखें कथ्थई नहीं हैं, मेरी बेटी की आंखे कथ्थई हैं, जाओ उसे ढूंढ कर लाओ। वहीं दूसरी तरफ एक पंजाबी फैमिली को रानी सौंपी जा चुकी थीं। जब रानी की खोज शुरू हुई, तो पता चला कि रानी को एक पंजाबी परिवार के हवाले कर दिया गया है। रानी की मां उस वॉर्ड में गईं और बेटी को वापस ले आईं। ये कहानी रानी ने ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में सुनाई थी।
मां कृष्णा मुखर्जी और बड़े भाई राजा मुखर्जी के साथ रानी।
आमिर के ऑटोग्राफ के लिए स्कूल बंक किया था, आमिर ने ध्यान नहीं दिया तो टूटा दिल
रानी ने मुंबई के मानेकजी कूपर हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। उन्हें बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था। अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित उनके पसंदीदा एक्टर्स हुआ करते थे। जब साल 1988 में आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक रिलीज हुई, तो देश की हर लड़की की तरह रानी मुखर्जी भी आमिर खान की फैन हो गईं।
एक दिन रानी को पता चला कि आमिर खान उनके स्कूल के पास ही फिल्म लव लव लव की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में रानी ने स्कूल बंक किया और फिल्म के सेट पर पहुंच गईं। अपनी ऑटोग्राफ बुक में रानी ने आमिर के लिए ‘डियर आमिर’ लिखा था, उन्हें लगा कि आमिर ये देखकर खुश होंगे, लेकिन हुआ इसका उल्टा।
सेट पर आमिर ने रानी के हाथ से गुस्से में डायरी ली, साइन किया और डायरी लौटा दी। आमिर ने रानी को देखा तक नहीं, जिससे उन्हें काफी ठेस पहुंची थी।
जब रानी फिल्मों में आईं तो उनकी पहली हिट फिल्म गुलाम (1998) रही, जिसमें वो आमिर खान के साथ ही नजर आई थीं।
एक दिन आती क्या खंडाला गाने की शूटिंग चल रही थी, तो मौका पाते ही रानी ने उनसे पूछ लिया, क्या तुम्हें याद है मैं बचपन में तुमसे ऑटोग्राफ लेने आई थी। जाहिर है आमिर को कुछ याद नहीं था, लेकिन जब रानी ने उन्हें ये किस्सा बताया, तो वो मानने को तैयार ही नहीं हुए और कहते रहे कि रानी मजाक कर रही हैं।
16 साल में ठुकराया था सलीम खान का ऑफर
रानी मुखर्जी फिल्मी परिवार से थीं, तो उनके परिवार का उठना-बैठना अक्सर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ होता था। एक बार रानी मुखर्जी पर सलमान खान के पिता सलीम खान की नजर पड़ी। उन्होंने रानी को फिल्म आ गले लग जा का ऑफर दिया, लेकिन जब ये बात रानी के पिता राम मुखर्जी को पता चली, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। वो नहीं चाहते थे कि महज 16 साल की उम्र में रानी पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में आएं।
10वीं के बाद से ही रानी ने ओडिसी डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। स्कूलिंग पूरी होने के बाद उन्होंने SNDT विमेंस यूनिवर्सिटी से होम साइंस की डिग्री ली थी।
रानी महज 18 साल की थीं, जब उनके पिता की बाईपास सर्जरी हुई। पिता की तबीयत बिगड़ी रहने लगी, तो उन्होंने काम करना लगभग बंद कर दिया, ऐसे में रानी मुखर्जी ने परिवार की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया। ठीक उसी समय सलीम खान ने फिर उन्हें फिल्म राजा की आएगी बारात का ऑफर दिया, तो न चाहते हुए भी मां के मनाने पर रानी ने वो ऑफर एक्सेप्ट कर लिया, जबकि उन्हें अभिनय में जरा भी दिलचस्पी नहीं थी।
रानी मुखर्जी ने 1996 की फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
पहला स्क्रीन टेस्ट देख मां ने प्रोड्यूसर से कहा- मेरी बेटी को फिल्म में मत लेना
जब रानी ने फिल्म राजा की आएगी बारात के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया, तब उन्हें एक्टिंग की कोई समझ नहीं थी। घबराई हुईं रानी ने इतना खराब स्क्रीन टेस्ट दिया कि उनकी मां कृष्णा मुखर्जी ने फाइनल क्लिप देखी तो प्रोड्यूसर से कहा, मेरी बेटी को फिल्म में कास्ट मत करना, आपकी फिल्म पिट जाएगी।
हालांकि, प्रोड्यूसर ने रानी को मौका दिया और उन्हें फिल्म राजा की आएगी बारात में रेप विक्टिम माला का रोल मिल गया, जिसकी शादी रेपिस्ट से करवा दी जाती है। इसी के साथ रानी ने पिता के प्रोडक्शन में बनी बंगाली फिल्म बिएर फूल में भी काम किया।
रानी मुखर्जी की फिल्म राजा की आएगी बारात और बिएर फूल दोनों 18 अक्टूबर 1996 में एक ही दिन रिलीज हुईं।
जिस दिन फिल्म रिलीज हुई उस दिन रानी के पिता राम मुखर्जी अस्पताल में भर्ती थे, उनके बाईपास सर्जरी होनी थी, लेकिन वो जिद करने लगे कि रानी की फिल्म देखे बिना सर्जरी नहीं करवाएंगे। रानी ने जब उन्हें मना किया तो उन्होंने शर्त रखी कि वो हॉस्पिटल से निकलते ही सीधे गेएटी सिनेमा जाएंगे और फिल्म देखेंगे। जब वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए तो व्हीलचेयर से ही सीधे थिएटर पहुंचे। थिएटर में रानी के दमदार डायलॉग्स सुनकर हर कोई तालियां बजा रहा था, लेकिन राम मुखर्जी जोर-जोर से रो रहे थे।
फिल्म राजा की आएगी बारात बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, जिससे रानी काफी निराश हो गईं। उन्होंने मान लिया कि फिल्मी दुनिया में उनकी दाल नहीं गलेगी। इसी विचार के साथ उन्होंने फिर कॉलेज जाना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद इस फिल्म के लिए रानी को स्क्रीन अवॉर्ड में बेहतरीन अभिनय के लिए स्पेशल ट्रॉफी दी गई। इसके बाद अपनी कजन काजोल से प्रेरित होकर रानी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का फैसला कर लिया।
पहली फिल्म देखकर आमिर ने किया कास्ट, बदल दी थी आवाज
फिल्म राजा की आएगी बारात फिल्म में रानी मुखर्जी का दमदार अभिनय देखकर आमिर खान काफी इंप्रेस हुए थे। उन्होंने ही फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट को रानी को कास्ट करने की सलाह दी थी। हालांकि, आमिर को रानी की आवाज पसंद नहीं थी। उन्होंने जब ये बात विक्रम भट्ट से कही, तो उनके कहने पर रानी की आवाज इस फिल्म में बदल दी गई। डबिंग आर्टिस्ट के जरिए फिल्म में उनकी आवाज पतली कर दी गई थी।
आमिर खान के कहने पर रानी मुखर्जी को फिल्म गुलाम में कास्ट किया गया था।
19 जून 1998 को रिलीज हुई ये फिल्म जबरदस्त हिट रही और रानी को फिल्म से रातों-रात स्टारडम मिल गया। इस फिल्म के लगभग सभी गाने चार्टबस्टर रहे थे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा आती क्या खंडाला। इस गाने के ओपनिंग सीन में जुबान से माचिस बुझाते हुए आमिर को कई नौजवानों ने कॉपी किया।
ये गाना बॉलीवुड में ट्रेंडसेटर बना था। हालांकि, इसी गाने पर ईव टीजिंग को बढ़ावा देने के आरोप भी लगे। फिल्म रिलीज के बाद ऐसे कई मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें लफंगे लड़कियों को इसी गाने की लाइन आती क्या खंडाला गाकर छेड़ा करते थे।
फिल्म- गुलाम।
कई एक्ट्रेसेस ने ठुकराई तो शाहरुख के कहने पर रानी को मिली कुछ कुछ होता है
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद करण जौहर ने शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्म कुछ कुछ होता है बनाने का फैसला किया। शाहरुख फिल्म में राहुल और काजोल फिल्म में अंजलि के रोल में थीं, जबकि टीना का रोल ट्विंकल खन्ना के लिए लिखा गया था। जब फिल्म की कास्टिंग की बात आई, तो ट्विंकल खन्ना ने ये कहते हुए फिल्म करने से मना कर दिया कि उन्हें टीना का किरदार पसंद नहीं आया।
फिल्म- कुछ कुछ होता है।
आगे करण जौहर ने उर्मिला मातोंडकर, तबू, शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर को भी फिल्म ऑफर की, लेकिन हर किसी ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया।
इसी बीच शाहरुख खान ने फिल्म राजा की आएगी बारात देखी, जिसमें उन्हें रानी मुखर्जी की एक्टिंग काफी पसंद आई। और इस तरह शाहरुख की सलाह पर करण जौहर ने रानी को टीना के रोल में कास्ट कर लिया।
आमिर खान ने मांगी थी रानी से माफी
16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई फिल्म कुछ कुछ होता है ब्लॉकबस्टर हिट रही और रानी की गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी। इस फिल्म में करण जौहर ने रानी मुखर्जी की आवाज रखी और कहा कि उनकी आवाज बाकियों से अलग है। फिल्म के बाद रानी की आवाज को भी काफी तारीफें मिली थीं।
जब आमिर ने वो फिल्म देखी तो उन्होंने फिल्म गुलाम में रानी की आवाज हटवाने पर माफी मांगी थी। इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के दो अवॉर्ड अपने नाम किए थे। साथ ही उन्हें लक्स फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था।
रानी मुखर्जी और आमिर खान आज भी बेस्ट फ्रेंड हैं।
आगे रानी मुखर्जी मेहंदी, बादल, बिच्छू जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में हिट नहीं हो सकीं। साल 2000 में रानी की 6 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें से हद कर दी आपने, हर दिल जो प्यार करेगा, कहीं प्यार न हो जाए हिट रहीं। आगे उन्होंने नायक, चोरी-चोरी चुपके-चुपके, मुझसे दोस्ती करोगी, साथिया जैसी दर्जनों फिल्में कीं।
कभी कहा था- मौका मिलता तो अमिताभ बच्चन से शादी करती
सिमी गरेवाल के चैट शो में रानी मुखर्जी ने बताया था कि वो बचपन से ही अमिताभ बच्चन की फैन रही हैं। अगर उन्हें मौका मिलता वो जरूर अमिताभ बच्चन से शादी करतीं। यहां तक कि वो अमिताभ बच्चन की पूजा भी करना चाहती हैं।
साल 2001 में रानी को अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम करने का मौका मिला था। हालांकि, फिल्म में रानी ने कैमियो रोल प्ले किया था। आगे दोनों वीर-जारा, ब्लैक, बंटी और बबली, कभी अलविदा न कहना, बाबुल में भी साथ नजर आ चुके हैं।
फिल्म- ब्लैक।
साल 2005 की फिल्म ब्लैक रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है। फिल्म में रानी के अभिनय को क्रिटिक्स की सराहना के साथ-साथ अलग-अलग केटेगरी के 8 अवॉर्ड मिले थे।
प्रीमियर के बाद दिलीप कुमार ने लिखी थी चिट्ठी
फिल्म ब्लैक के प्रीमियर में दिलीप कुमार भी पहुंचे थे। घर लौटने के बाद उन्होंने रानी मुखर्जी के लिए एक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने फिल्म और रानी की तारीफ की थी। दिलीप कुमार का खत मिलने से रानी काफी भावुक हो गई थीं।
वीर-जारा देख परवेज मुशर्रफ भी हो गए थे फैन, अब्दुल कलाम ने की थी ब्लैक की तारीफ
रानी मुखर्जी ने साल 2004 की फिल्म वीर-जारा में पाकिस्तानी वकील सामिया सिद्दीकी का रोल प्ले किया था। फिल्म रिलीज के बाद पाकिस्तानी कैबिनेट मिनिस्ट्री के कई नेता भारत आए थे, जिनमें तत्कालीन प्रेसिडेंट परवेज मुशर्रफ भी शामिल थे। फिल्म रिलीज के बाद रानी मुखर्जी को पाकिस्तानी मंत्रियों के साथ लंच पर बुलाया गया था। जब रानी परवेज मुशर्रफ से मिलीं, तो उन्होंने रानी के अभिनय और फिल्म की जमकर तारीफ की थी।
परवेज मुशर्रफ से हुई मुलाकात के दौरान ली गई रानी मुखर्जी की तस्वीर।
इसी दिन रानी को राष्ट्रपति भवन में भी बुलाया गया था, जहां उनकी मुलाकात अब्दुल कलाम से हुई थी। उन्होंने रानी की तारीफ करते हुए परवेज मुशर्रफ से कहा था कि आपको रानी की फिल्म ब्लैक जरूर देखनी चाहिए।
मां बनने के 14 महीने बाद सेट पर जाते हुए चीख-चीख कर रोई थीं रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल 2014 को फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से इटली में सीक्रेट शादी की थी। शादी से पहले दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे।
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी।
इस शादी के अगले ही साल रानी ने बेटी अदीरा को जन्म दिया था। उनकी बेटी अदीरा प्रीमैच्योर थी, जिसका जन्म महज 7 महीने में हो गया था। ऐसे में रानी ने परिवार के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, जब उनकी बेटी अदीरा 14 महीने की हुई तो उन्होंने पति आदित्य चोपड़ा के कहने पर फिल्म हिचकी की शूटिंग की थी।
करीना कपूर के चैट शो व्हॉट वुमन वॉन्ट में रानी ने बताया कि 14 महीने की बेटी को छोड़कर शूटिंग पर जाना उनके लिए बेहद मुश्किल था। वो घर से निकलते ही कार में बैठकर चीख-चीखकर रोई थीं, ये देखकर उनका ड्राइवर डर गया था।
रानी मुखर्जी अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं।
2014 की फिल्म मर्दानी के 4 साल बाद रानी मुखर्जी ने हिट फिल्म हिचकी से एक्टिंग कमबैक किया था। आगे वो मर्दानी 2 (2019), बंटी और बबली 2 (2021) और मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (2023) में नजर आई हैं।
2021 में मां बनने वाली थीं रानी, 5 महीने के बच्चे का हुआ था मिसकैरेज
2023 में रानी मुखर्जी 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान उन्होंने अपने मिसकैरेज का खुलासा किया था। रानी ने बताया कि कोविड महामारी के बीच वो साल 2020 में प्रेग्नेंट हुई थीं। उनकी प्रेग्नेंसी को 5 महीने हो चुके थे, लेकिन फिर उनका मिसकैरेज हो गया। रानी ने इस बात को राज रखा, क्योंकि उनका मानना था कि लोग इसे फिल्म प्रमोशन की स्ट्रैटजी समझते।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source by [author_name]