US President Joe Biden New Shoes Price | Hoka Transport | बाइडेन के लिए 13 हजार रुपए के स्पेशल शूज: इनमें गिरने का खतरा कम; प्रेसिडेंट की फिजिकल-मेंटल हेल्थ पर लगातार सवालिया निशान


वॉशिंगटन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
होका ब्रांड का यह शूज खासतौर पर बाइडेन को गिरने से बचाएगा। - Dainik Bhaskar

होका ब्रांड का यह शूज खासतौर पर बाइडेन को गिरने से बचाएगा।

81 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मेंटल और फिजिकल हेल्थ अकसर सवालों के घेरे में रहती है। अब तक तीन बार वो गिर चुके हैं और हर बार कैमरे की नजर उन पर थी।

‘फॉक्स न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक- प्रेसिडेंट के बार-बार गिरने का खतरा कम करने के मकसद से उनके लिए नए तरह के शूज डिजाइन कराए गए हैं। इनकी कीमत इंडियन करंसी के हिसाब से करीब 13 हजार रुपए है।

प्रेसिडेंट बाइडेन के नए शूज पहली बार पिछले महीने चर्चा में आए थे। हालांकि, तब कई जानकारियां सामने नहीं आ सकीं थीं।

‘इनसाइड एडिशन’ मैगजीन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए शूज में प्रेसिडेंट को मैक्सिमम सपोर्ट और वॉकिंग कम्फर्ट मिलेगा। (फाइल)

‘इनसाइड एडिशन’ मैगजीन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए शूज में प्रेसिडेंट को मैक्सिमम सपोर्ट और वॉकिंग कम्फर्ट मिलेगा। (फाइल)

नए शूज और नई बहस

  • रिपोर्ट के मुताबिक- बाइडेन के नए शूज ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प समेत कई नेता बाइडेन की फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर सवाल उठा रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि बाइडेन अब मेंटली और फिजिकली फिट नहीं हैं। ट्रम्प ने तो नवंबर 2023 में एक रैली में साफ कहा था कि बाइडेन की हालत ऐसी नहीं है कि वो अमेरिका जैसे ताकतवर देश को लीड कर सकें। इसके जवाब में बाइडेन ने कहा था- मुझे मेरे काम से आंका जाना चाहिए।
  • रिपोर्ट के मुताबिक- आरएनसी रिसर्च एजेंसी ने कुछ दिन पहले बाइडेन के नए स्नीकर्स के फीचर्स का एनालिसिस किया था। एजेंसी ने कहा था कि ये लाइफस्टाइल स्नीकर्स हैं और इन्हें होका ब्रांड ने तैयार किया है।
  • इसके अलावा ‘इनसाइड एडिशन’ मैगजीन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए शूज में प्रेसिडेंट को मैक्सिमम सपोर्ट और वॉकिंग कम्फर्ट मिलेगा। इसके अलावा ये नए शूज बाइडेन का बैलेंस भी मेंटेन करेंगे, ताकि प्रेसिडेंट को चलते वक्त गिरने का खतरा कम रहे।
तस्वीर फरवरी 2024 की है। तब बाइडेन एनुअल चेकअप के बाद मैरीलैंड के वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर से बाहर आते दिखाई दिए थे।

तस्वीर फरवरी 2024 की है। तब बाइडेन एनुअल चेकअप के बाद मैरीलैंड के वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर से बाहर आते दिखाई दिए थे।

उम्मीद है फायदा होगा

  • एक रिपोर्ट के मुताबिक- बाइडेन के लिए तैयार शूज को होका ट्रांसपोर्ट कहा जा रहा है। बाइडेन कई बार गिर चुके हैं, लिहाजा इन शूज का सोल चौड़ा और बेहतर ग्रिप वाला रखा गया है। वो इन्हें पहनकर जब चलते हैं तो बेहद कम्फर्टेबल महसूस करते हैं।
  • अमेरिकन पोडियाट्रिक एसोसिएशन ने भी माना है कि यह शूज पैरों के लिए काफी आरामदेह है। यह इसलिए अहम हो जाता है, क्योंकि पिछले ही महीने एक मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि बाइडेन के पैरों में दिक्कत है और उनकी कुछ नसें कमजोर हैं।
  • रिपोर्ट के मुताबिक- पिछले महीने बाइडेन एयरफोर्स वन की स्टेयर्स पर दो बार लड़खड़ाए थे। इसके पहले 2021 में वो इन्हीं सीढ़ियों पर गिर गए थे। इंडोनेशिया के बाली में जी-20 मीटिंग के दौरान भी वो स्लिप हुए थे। इसके अलावा भी वो गिर चुके हैं। उनके पर्सनल स्टाफ के लिए यह फिक्र की बात थी।
  • 2021 में जब बाइडेन एयरफोर्स वन की स्टेयर्स पर गिरे थे, तब कुछ दिनों बाद एयरक्राफ्ट की स्टेयर्स में बदलाव किया गया था। इसके अलावा सीक्रेट सर्विस का एक एजेंट भी उनके साथ हमेशा होता है।
पिछले साल बाइडेन कोलोराडो में एयरफोर्स एकेडमी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में चीफ गेस्ट थे। यहां स्टेज पर जाते वक्त वो गिर गए थे।

पिछले साल बाइडेन कोलोराडो में एयरफोर्स एकेडमी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में चीफ गेस्ट थे। यहां स्टेज पर जाते वक्त वो गिर गए थे।

लड़खड़ाते रहे हैं बाइडेन के कदम

  • 23 फरवरी 2023: बाइडेन पोलैंड से अमेरिका वापस आ रहे थे। अमेरिका जाने के लिए वो एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वो सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए। वीडियो में उन्हें हाथ के सहारे उठते देखा गया। इसके बाद उन्होंने खुद को संभाल लिया और विमान के अंदर बैठ गए।
  • 16 नवंबर 2022: बाइडेन G20 समिट में हिस्सा लेने बाली गए थे। यहां मैंग्रोव फॉरेस्ट में घूमने के दौरान सीढ़ियां चढ़ते वक्त बाइडेन का संतुलन बिगड़ गया। तभी उनके साथ चल रहे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने उन्हें पकड़ लिया।
  • जून 2022: बाइडेन एक टीवी शो में इंटरव्यू देने लॉस एंजेलिस जा रहे थे। तब वो एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर चढ़ते समय लड़खड़ा गए थे।
  • मई 2022: एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर भी प्लेन में चढ़ते समय लड़खड़ा गए थे। तब उन्हें एक कमांडर ने संभाला था।
  • 21 दिसंबर 2021: जो बाइडेन एटलांटा के दौरे पर जा रहे थे, जहां उन्हें एशियाई-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से मुलाकात करनी थी। उस दौरान वे तीन बार लड़खड़ाए थे। व्हाइट हाउस ने कहा था कि उस वक्त हवा काफी तेज थी, शायद इसीलिए राष्ट्रपति बाइडेन का बैंलेंस गड़बड़ा गया।
ट्रम्प प्रेसिडेंट बाइडेन के लिए कई ‘बाइडेन ब्लंडर’ और ‘स्लीपी जो’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर तंज करने के लिए करते रहे हैं। (फाइल)

ट्रम्प प्रेसिडेंट बाइडेन के लिए कई ‘बाइडेन ब्लंडर’ और ‘स्लीपी जो’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर तंज करने के लिए करते रहे हैं। (फाइल)

बाइडेन ब्लंडर और स्लीपी जो

  • डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी रिपब्लिकन पार्टी के नेता प्रेसिडेंट बाइडेन के लिए कई ‘बाइडेन ब्लंडर’ और ‘स्लीपी जो’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर तंज करने के लिए करते रहे हैं। बाइडेन को गलतियों के लिए घेरा जाता रहा है। कभी उनके विमान की सीढियां चढ़ते हुए लड़खड़ा कर गिरने पर विवाद हुआ तो कभी यूक्रेनियन को ईरानियन कह देने पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
  • बाली G20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक फोटो वायरल हुआ था। इस समिट में उनके हाथ में एक कागज था। इस पर तफ्सील से लिखा था कि उन्हें समिट हॉल में क्या-क्या करना है। मसलन, कहां बैठना है- कब और कितनी देर बोलना है। इतना ही नहीं फोटो सेशन में कहां खड़ा होना है, इसके नोट्स भी थे। जिससे उनकी फिटनेस को लेकर काफी सवाल खड़े हो गए थे।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *