गुरुकुल महिला महाविद्यालय वार्षिकोत्सव के दौरान हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Popatram:Raipur:

गुरुकुल महिला महाविद्यालय वार्षिकोत्सव के दौरान आज दिनांक 14/12/2023 को खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का आयोजन महाविद्यालय में किया गया । जिसमें स्लो साइकिल रेस, शतरंज, रस्सी दौड़ एवं कबड्डी का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रिंकू पांडे ,प्रीति साहू, पूनम गोस्वामी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है:

*स्लो साइकिल*
प्रथम- अस्मिता चक्रधारी
द्वितीय- खुशबू साहू
तृतीय – दीपिका गायकवाड

*रस्सी दौड़* –
प्रथम – कृति वैश
द्वितीय – त्रिवेणी सोनकर
तृतीय – अस्मिता चक्रधारी

*शतरंज* –
प्रथम – यशस्वी साहू
द्वितीय – इशा वर्मा
तृतीय – निशा साहू

*कबड्डी*
विजेता टीम – अलका ध्रुव, अस्मिता चक्रधारी, सोनम टांडी ,ललित साहू, त्रिवेणी सोनकर ,उजमा कौसर, कृति वैश

उपविजेता टीम – लगिमा गजभिए, उषा राजभर ,दीपिका गायकवाड, हरिका नेताम, हर्षिका टंडन ,कंचन त्रिपाठी ,खुशबू साहू।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *