नई दिल्ली. Oppo ने अपनी A-Series के अपने एक स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है. इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. कीमत में कटौती के बाद अब ये फोन बेहद सस्ता हो गया है. दरअसल, Oppo ने Oppo A78 की कीमत घटाई है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर,
FHD+ (2400×1080) डिस्प्ले, एंड्रॉयड 13 और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है.
Oppo ने Oppo A78 को भारत में जनवरी में पिछले साल 18,999 रुपये में लॉन्च किया था. अब इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में 3,500 रुपये की कटौती कर दी गई है. कीमत में कटौती के बाद अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन को एक्वा ग्रीन और मिस्ट ब्लैक ऑप्शन में ऑफर किया जाता है.
Oppo A78 के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A78 में 90Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.4-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 8GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है. साथ ही सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 8MP कैमरा भी दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. इस फोन की बैटरी 5000 mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.
.
Tags: 5G Smartphone, Oppo, Tech news
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 06:42 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link