Popatram:Raipur:
महाविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में आज दिनांक 11/12/2023 को एकल एवं युगल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने गायन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ी लोक गीत, पंजाबी, रोमांटिक फिल्मी गानो पर मनमोहक प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल में डॉ अमिता तेलंग (विभागाध्यक्ष -कम्प्यूटर विज्ञान) और डॉ अंकिता चौधरी(वनस्पति शास्त्र) थे।
डॉ मेघा अग्रवाल, डॉ अनुराधा गुप्ता, श्रीमती वर्षा सोनी,श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी इन सहायक प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत हैः-
एकल गायन प्रतियोगिता:
प्रथम – कुमकुम ( बी. कॉम प्रथम)
द्वितीय – नम्रता मानिकपुरी (बी. सी.ए प्रथम)
तृतीय – अदिति शुक्ला (बी.एस.सी.तृतीय)
युगल गायन प्रतियोगिता:
प्रथम – अक्षिता एवं गीतिका (बी. कॉम तृतीय)
द्वितीय – रुपाली एवं कुमकुम(बी. कॉम प्रथम)
तृतीय – तृप्ति(बी. एस. सी तृतीय बायो) एवं खुशबू(बी. कॉम प्रथम)
गुरुकुल महिला महाविद्यालय में 12/12/23 को गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।