Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate | Interest rates on small savings schemes remain unchanged for Q1FY25 | स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं: सरकार ने FY 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए ब्याज दरें स्थिर रखीं


  • Hindi News
  • Business
  • Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate | Interest Rates On Small Savings Schemes Remain Unchanged For Q1FY25

नई दिल्ली46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सरकार ने सभी स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार (8 मार्च) को नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने नोटिफिकेशन में बताया कि 1 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 30 जून 2024 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरें FY 2023-24 की चौथी तिमाही (1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक) के लिए नोटिफाइड दरों से अपरिवर्तित रहेंगी।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1% ब्याज दर मिलती रहेगी
इसका मतलब है कि अप्रैल-जून 2024-25 तिमाही के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1% ब्याज दर मिलती रहेगी। सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर फैसला लेने से पहले देश की लिक्विडिटी स्थिति और महंगाई पर भी नजर रखती है। हालांकि, PPF, NSC और KVP समेत छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है। स्मॉल सेविंग स्कीमों पर ब्याज दरें 4% से 8.2% के बीच हैं।

इससे पहले दिसंबर में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा हुई थी
सरकार ने 29 दिसंबर को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा की थी। तब सुकन्या समृद्धि योजना में 0.20% और 3 साल के टाइम डिपॉजिट दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की थी। वहीं अन्य योजनाओं की दरों में बदलाव नहीं किया गया था।

इससे पहले सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए RD पर दरों में 0.20% की बढ़ोतरी की थी। सुकन्या स्कीम की ब्याज दर पहले 8% और तीन साल के टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर 7% थी। यह लगातार छठी तिमाही थी, जब इन स्कीम्स की दरों में बढ़ोतरी हुई थी। वित्त मंत्रालय ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में लगातार नौ तिमाहियों तक बदलाव नहीं किया था। इसके बाद अक्टूबर-दिसंबर 2022 से इसे बढ़ाना शुरू किया था।

22 जनवरी 2015 को लॉन्च हुई थी SSY योजना
सुकन्या समृद्धि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के एक भाग के रूप में लॉन्च किया था। यह योजना बेटी की की शिक्षा और शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए है।

बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। एक बेटी के लिए केवल एक अकाउंट की अनुमति है। एक परिवार केवल दो SSY अकाउंट खोल सकता है। SSY अकाउंट बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर ऑफलाइन खोला जा सकता है।

इसमें न्यूनतम निवेश ₹250 प्रति वर्ष है। अधिकतम निवेश ₹1,50,000 प्रति वर्ष है। मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है। इसके लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता या कानूनी अभिभावक की फोटो आईडी और एड्रेस प्रूफ देना होगा।

ब्याज दरों का हर तिमाही में रिव्यू होता है
स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों का हर तिमाही में रिव्यू होता है। इनकी ब्याज दरें तय करने का फॉर्मूला श्यामला गोपीनाथ समिति ने दिया था। समिति ने सुझाव दिया था कि इन स्कीम की ब्याज दरें समान मैच्योरिटी वाले सरकारी बॉन्ड के यील्ड से 0.25-1.00% ज्यादा होनी चाहिए।

हाउसहोल्ड सेविंग का मेजर सोर्स हैं ये स्कीम
स्मॉल सेविंग स्कीम भारत में हाउसहोल्ड सेविंग का मेजर सोर्स हैं और इसमें 12 इंस्ट्रूमेंट शामिल हैं। इन स्कीम्स में डिपॉजिटर्स को उनके पैसे पर तय ब्याज मिलता है। सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स से हुए कलेक्शन को नेशनल स्मॉल सेविंग्स फंड (NSSF) में जमा किया जाता है। स्मॉल सेविंग स्कीम्स सरकारी घाटे के फाइनेंसिंग की सोर्स के रूप में उभरी हैं।

क्लासिफिकेशन

स्मॉल सेविंग इंस्ट्रूमेंट को तीन भागों में बांटा जा सकता है:

  • पोस्टल डिपॉजिट: सेविंग अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट, टाइम डिपॉजिट और मंथली इनकम स्कीम
  • सेविंग सर्टिफिकेट: नेशनल स्मॉल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP)
  • सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स: सुकन्या समृद्धि योजना, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *