नई दिल्ली. Xiaomi 14 Series को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को उतारा गया है. इनकी ग्लोबल लॉन्च पहले ही की जा चुकी है. Xiaomi 14 Series में कई बेस्ट इन क्लास फीचर्स दिए गए हैं. इसमें हाई एंड कैमरा के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिस्प्ले दिया गया है. खासतौर पर Xiaomi 14 Ultra का मुकाबला Phone 15 Pro Max, Samsung Galaxy S24 Ultra और OnePlus 12 जैसे हाई-एंड फोन्स से रहेगा. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Xiaomi 14 Ultra की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक 11 मार्च से इस फोन को बुक कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को 9,999 रुपये देना होगा. Xiaomi 14 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये रखी गई है.
Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो 6.73-इंच LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP के दो कैमरे और 50MP का एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,300mAh की है और यहां 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.36-इंच LPTO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है. इस डिस्प्ले में यूजर्स को 3,000 nits की ब्राइटनेस यूजर्स को मिलेगा. डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट भी दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में Adreno 750 के साथ फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. ग्राहकों को यहां 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज सपोर्ट भी मिलेगा. ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS पर चलता है. डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये IP68 रेटेड है.
Xiaomi 14 की बैटरी 4,610 mAh की है और यहां 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है.
.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 19:32 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link