Imran Khan Bushra Bibi news | PTI founder wife Bushra in Pakistan indicted in millions pound reference case | एक और करप्शन केस में इमरान-बुशरा पर आरोप तय: खान ने नहीं पढ़ी चार्जशीट की कॉपी, जज से कहा- मुझे मालूम है इसमें क्या लिखा है


  • Hindi News
  • International
  • Imran Khan Bushra Bibi News | PTI Founder Wife Bushra In Pakistan Indicted In Millions Pound Reference Case

रावलपिंडी18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इमरान के साथ बुशरा की यह तस्वीर अक्टूबर 2023 की है। तब वो इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश हुए थे। - Dainik Bhaskar

इमरान के साथ बुशरा की यह तस्वीर अक्टूबर 2023 की है। तब वो इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश हुए थे।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर करीब 67 अरब रुपए (पाकिस्तानी करंसी) के करप्शन केस में आरोप तय कर दिए गए हैं।

यह मामला सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने और गैर-कानूनी तौर पर जमीन लेने का है। खान तोशाखाना, सीक्रेट लेटर और गैर कानूनी शादी के मामलों में दोषी पाए जाने के बाद अडियाला जेल में हैं। बुशरा भी सजा सुनाई जा चुकी है और वो भी सब जेल (घर ही जेल में तब्दील) में सजा काट रही हैं।

‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक- मंगलवार को जब जज ने इमरान खान से कहा कि आपको चार्जशीट की कॉपी दी जा रही है, इसे पढ़ लीजिए…। इस पर खान बोले- मुझे मालूम है कि इसमें क्या लिखा है। आप तो सजा भी जल्दी सुना दीजिए।

जांच एजेंसी ने 19 बार इमरान और बुशरा को पूछताछ के लिए बुलाया। हालांकि, इस मामले में वो एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। (फाइल)

जांच एजेंसी ने 19 बार इमरान और बुशरा को पूछताछ के लिए बुलाया। हालांकि, इस मामले में वो एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। (फाइल)

अदालत में क्या हुआ

  • इस मामले की सुनवाई रावलपिंडी की अकाउंटेबिलिटी कोर्ट के जज नासिर जावेद राना ने की। इमरान और बुशरा दोनों जेल में बनाई गई अदालत में मौजूद थे। जज ने दोनों को चार्जशीट पढ़कर सुनाई और फिर कहा- आपको इसकी कॉपी दी जा रही है। इसे पढ़ लीजिए।
  • इस पर इमरान ने कहा- मैं इस चार्जशीट को क्यों पढ़ूं? वो इसलिए क्योंकि मैं जानता हूं कि इसमें क्या लिखा है। इसके बाद कुछ देर सन्नाटा रहा। बाद में इमरान और बुशरा दोनों ने कहा- हमारे ऊपर लगे आरोप गलत हैं।
  • कुछ देर बाद इमरान ने कहा- मैं नहीं चाहता कि अब इस मामले में कोई देरी हो। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) तो चाहता था कि 8 फरवरी को हुए चुनाव के पहले ही इस मामले में चार्जशीट दायर हो जाए। चलिए कोई बात नहीं। अब हम चाहते हैं कि हमें दोषी पाकर सजा भी सुना दी जाए।
पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पिछले साल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि करप्शन के मामले में इमरान से ज्यादा बुशरा कसूरवार हैं। (फाइल)

पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पिछले साल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि करप्शन के मामले में इमरान से ज्यादा बुशरा कसूरवार हैं। (फाइल)

अल कादिर ट्रस्ट और रेफरेंस में कनेक्शन

  • इस केस में 4 अहम किरदार हैं। इमरान खान, बुशरा बीबी, अरबपति लैंड माफिया मलिक रियाज और बुशरा की दोस्त फराह गोगी। मलिक रियाज और फराह गोगी पाकिस्तान से फरार हैं।
  • आरोप है कि 2018 में जब खान प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने मलिक रियाज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया। ब्रिटेन में रियाज की अरबों रुपए की प्रॉपर्टी जब्त करा दी। उसका एक गुर्गा भी लंदन में गिरफ्तार करा दिया। उससे 40 अरब पाकिस्तानी रुपए बरामद हुए।
  • आरोप है कि इस केस के बाद दो डील हुईं। पहली डील के तहत ब्रिटेन सरकार ने रियाज के गुर्गे से बरामद पैसा पाकिस्तान सरकार को लौटा दिया। दूसरी डील पाकिस्तान में इमरान-बुशरा और सुप्रीम कोर्ट के उस वक्त के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के गठजोड़ से हुई।
  • उस वक्त पाकिस्तान में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) नाम से विपक्षी गठबंधन बना था। PDM का आरोप था कि इमरान ने कैबिनेट को ब्रिटेन से मिले पैसे की जानकारी नहीं दी। बल्कि अल कादिर नाम से एक ट्रस्ट बनाकर मजहबी तालीम देने के लिए एक यूनिवर्सिटी शुरू की। इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में 3 मेंबर थे। इमरान खान, बुशरा बीबी और फराह गोगी।
  • इस केस की FIR में कहा गया है कि इसके लिए अरबों रुपए की जमीन मलिक रियाज ने दी। बुशरा बीबी को डायमंड रिंग भी गिफ्ट की। बदले में रियाज के तमाम केस खत्म कर दिए गए।
यह तस्वीर बुशरा की खास दोस्त फराह गोगी की है। जिस दिन इमरान की सरकार गिरी उसी दिन फराह मुल्क से फरार हो गईं। उन पर पाकिस्तान में कई केस दर्ज हैं।

यह तस्वीर बुशरा की खास दोस्त फराह गोगी की है। जिस दिन इमरान की सरकार गिरी उसी दिन फराह मुल्क से फरार हो गईं। उन पर पाकिस्तान में कई केस दर्ज हैं।

PDM ने फंसा दिया

  • इमरान की सरकार गिरी तो PDM सत्ता में आई। उस वक्त के होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने कहा था- ये पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम है। सरकारी खजाने को कम से कम 60 अरब रुपए की चपत लगी। इसके बावजूद इमरान या बुशरा पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। 3 साल में इस यूनिवर्सिटी में महज 32 स्टूडेंट्स ने ही एडमिशन लिया।
  • पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा था- दो तरह से मुल्क के खजाने को लूटा गया। पहले तो ब्रिटेन से मिले पैसे को सुप्रीम कोर्ट में जमा कराने के नाम पर गायब कर दिया गया। इसके बाद भी पेट नहीं भरा तो करप्शन के लिए यूनिवर्सिटी बनाई गई और इसके लिए भी पैसा मलिक रियाज से लिया गया। बदले में उस पर लगे तमाम संगीन केस वापस ले लिए गए।
  • खास बात यह है कि जांच एजेंसी ने 19 बार इमरान और बुशरा को पूछताछ के लिए बुलाया। हालांकि, इस मामले में वो एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। जब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच एजेंसी उनके घर पहुंची तो उस पर जबरदस्त हमला किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस मामले पर कहा था- इसमें माफिया और सरकार के गठजोड़ की अनूठी कहानी छिपी है। यह अरबों रुपए का करप्शन है। (फाइल)

पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस मामले पर कहा था- इसमें माफिया और सरकार के गठजोड़ की अनूठी कहानी छिपी है। यह अरबों रुपए का करप्शन है। (फाइल)

ऑडियो लीक से स्कैम का खुलासा हुआ

  • पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में मलिक रियाज और उसकी बेटी अम्बर के एक ऑडियो के बारे में खबरें छपी थीं। लीक हुआ ये ऑडियो 2 मिनट 17 सेकेंड का था। इसमें रियाज और अम्बर बुशरा से लेनदेन और किसी फाइल को निपटाने की बातचीत कर रहे थे। इसमें अम्बर पिता को बताती हैं कि इमरान की पत्नी बुशरा बीबी 5 कैरेट हीरे की अंगूठी मांग रही हैं। इसके बदले वो इमरान से रियाज को ठेके दिलवा देंगीं और उनके खिलाफ केस भी खत्म करा देंगीं।
  • लीक हुए टेप में जो बातचीत थी, उसके मुताबिक अम्बर अपने पिता से कहती हैं- मेरी फराह गोगी से बातचीत हो गई है। वो कह रही हैं कि बुशरा बीबी को 3 नहीं बल्कि 5 कैरेट का डायमंड चाहिए। रिंग वो खुद बनवा लेंगीं, लेकिन उसका पेमेंट हमें करना होगा। बुशरा और फराह ने खान साहब से बात कर ली है। वो फौरन ठेके की सारी फाइलें ओके करा देंगे। इस पर मलिक रियाज कहता है- कोई दिक्कत नहीं। 5 कैरेट का डायमंड भेज देते हैं। माना जाता है कि ठेकों की यह सौदेबाजी अल कादिर यूनिवर्सिटी की जमीन लेने के बाद हुई।
  • फराह गोगी और बुशरा बीबी की दोस्ती उस वक्त से है, जब इमरान ने बुशरा से शादी भी नहीं की थी। कहा जाता है कि बुशरा ने फराह के जरिए ही इमरान के पास 2017 में यह मैसेज भेजा था कि अगर वो (इमरान) बुशरा से शादी कर लेते हैं तो वो वजीर-ए-आजम बन जाएंगे। संयोग से पिंकी पीरनी (बुशरा बीबी का पाकिस्तान में पॉपुलर नाम) से निकाह के बाद इमरान 2018 में प्राइम मिनिस्टर बन भी गए।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *