Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, raveendran byju, elon musk, DA | रविंद्रन ने कहा- मैं बायजूस का CEO बना रहूंगा: एलन मस्क लॉन्च करेंगे XMail, मार्च में 4% बढ़ सकता है केंद्रीय-कर्मचारियों का DA


  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Raveendran Byju, Elon Musk, DA

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर बायजूस से जुड़ी रही। बायजूस के फाउंडर-CEO रवींद्रन बायजू ने कहा कि उन्हें कंपनी से बाहर करने की बात अफवाह और गलत है। वे बायजूस के CEO बने रहेंगे। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने ‘XMail’ लाने की घोषणा की है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार (25 फरवरी) की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. रविंद्रन ने कहा- मैं बायजूस का CEO बना रहूंगा: कंपनी का मैनेजमेंट और बोर्ड भी वही रहेगा, EGM में लिया गया फैसला मायने नहीं रखता

एडटेक कंपनी बायजूस के फाउंडर-CEO रवींद्रन बायजू ने शनिवार (24 फरवरी) को कहा कि उन्हें कंपनी से बाहर करने की बात अफवाह और गलत है। रवींद्रन ने यह भी कहा है कि वे ही बायजूस के CEO बने रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवींद्रन बायजू ने कंपनी के एम्प्लॉइज को एक लेटर भेजकर यह बात कही है।

रवींद्रन बायजू ने एम्प्लॉइज से कहा, ‘मैं आपको यह लेटर हमारी कंपनी के CEO के रूप में लिख रहा हूं। आपने मीडिया में जो भी पढ़ा होगा, वह गलत है। मैं कंपनी का CEO बना रहूंगा, मैनेजमेंट और बोर्ड भी वही रहेगा।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. एलन मस्क लॉन्च करेंगे ‘XMail’: X पर लिखा – इट्स कमिंग, जीमेल के दबदबे को मिलेगी चुनौती

टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने ‘XMail’ लाने की घोषणा की है। इस ऐलान के साथ ही गूगल की प्रमुख जीमेल सर्विस को कॉम्पिटिशन मिलने की अटकलें शुरू हो गई हैं। मस्क ने यह ऐलान X के इंजीनियर नैट मैक्ग्राडी के पोस्ट का जवाब देते हुए किया।

नैट मैक्ग्राडी ने लिखा, ‘हम एक्समेल कब बनाएंगे।’ मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,(इट्स कमिंग) ‘यह आ रहा है।’ हालांकि, मस्क ने अभी XMail के लॉन्चिंग की डेट और उससे जुड़ी किसी भी डिटेल्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. गो फर्स्ट को खरीदने के लिए दो बोलियां लगी: स्पाइसजेट डायरेक्टर और बिजी बी एयरवेज मिलकर 1,600 करोड़ में कर सकते हैं अधिग्रहण

नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइंस गो फर्स्ट को खरीदने के लिए दो बोलियां लगाई गई हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार,स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह और बिजी बी एयरवेज ने संयुक्त रूप से 193.10 मिलियन डॉलर (करीब 1600 करोड़) की बोली लगाई है।

हालांकि, अभी तक इस मामले के बारे में कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, गो फर्स्ट में निवेश रखने वाले एक सरकारी बैंक के एक बैंकर ने कहा कि निवेश के इस प्लान में गो फर्स्ट एयरलाइन के ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए एडिशनल फंड लगाना शामिल है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. केंद्रीय-कर्मचारियों के DA में मार्च में हो सकती है बढ़ोतरी: 4% बढ़ सकता है महंगाई-भत्ता, यहां समझें इससे कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में जल्द ही बढ़ोतरी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार मार्च में 4% DA बढ़ा सकती है। इससे पहले सरकार ने अक्टूबर 2023 में DA 4% बढ़ाकर 46% कर दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सरकार मार्च में 4% DA बढ़ाती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा। इसका फायदा करीब 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को होगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा 1 जुलाई 2023 से मिलेगा। महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. MSME डिफेंस एक्सपो में दिखा सेकेंड जनरेशन व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म: ये पानी-जमीन दोनों में चलने के काबिल, माउंटेड गन्स और समर-2 मिसाइल जैसे वैपन भी शोकेज

​​​​​​​देश में पहली बार MSME सेक्टर का डिफेंस एक्सपो महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को शुरू हो गया है। इसमें तीनों सेनाएं, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली 500 से ज्यादा MSME कंपनियां शामिल हुई हैं।

इसमें भारतीय सशस्त्र बलों के लिए डेवलप्ड या डेवलप किए जा रहे स्पेशल प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया गया है। इसमें सेकेंड जनरेशन व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म, माउंटेड गन्स और समर-2 मिसाइल जैसे एडवान्स्ड वैपन शोकेज किए गए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

बैंक FD vs पोस्ट ऑफिस नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम: ICICI, PNB और HDFC सहित कई बैंकों ने बढ़ाईं ब्याज दरें, देखें अब कहां ज्यादा ब्याज​​​​​​​

हाल ही में ICICI, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC, एक्सिस और इंडसइंड बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में भी जान लेना चाहिए।

यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम के अलावा ये भी बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक FD पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक: 5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन कामकाज नहीं होगा​​​​​​​

मार्च महीने में 5 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगले महीने 25 मार्च को भी होली पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं। यहां देखें मार्च महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अगले हफ्ते तीन IPO ओपन होंगे: प्लैटिनम इंडस्ट्रीज, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स और भारत हाईवेज InvIT में निवेश का मौका​​​​​​​

अगले हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड और भारत हाईवेज InvIT शामिल हैं। आइए इन दोनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं। प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹235.32 करोड़ जुटाना चाहती है।

इसके लिए कंपनी 13,761,225 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। यह पूरी तरह से फ्रेश IPO है, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 फरवरी से 29 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। 5 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल शनिवार की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *