30 साल के लड़के ने सैकड़ों को बनाया बेवकूफ, लालच में फंसाकर खाली कर दिया अकाउंट, आपको भी आते हैं ऐसे मैसेज


नई दिल्ली. पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर होने वाले स्कैम आजकल काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. इसके बारे में लगातार वॉर्निंग जारी की जा रही है. लेकिन, फिर भी ये घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी भी काफी सारे भोले-भाले लोग इन स्कैम का शिकार हो जाते हैं. अब ऑनलाइन स्कैम करने के मामले में 30 साल के एक शख्स को उसके दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन पर सैकड़ों लोगों से पार्ट-टाइम जॉब ऑफर के नाम पर ठगी का आरोप है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ठगों ने यूजर्स को धोखा देकर 1.42 करोड़ रुपये की बड़ी रकम लूटी है.

गिरफ्तार ठग का नाम अनिल कुमार मीणा है जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया. ये ठग लोगों को पार्ट-टाइम जॉब के ऑफर के तौर पर Google, Telegram और Instagram जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रेटिंग्स को रिव्यू करने के लिए कहते थे और बदले में पैसे ऑफर करते थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने न केवल पर्याप्त रिटर्न के झूठे वादे के साथ पीड़ितों को ठगा. बल्कि आम लोगों के साथ-साथ समृद्ध पृष्ठभूमि वाले लोगों को भी निशाना बनाया. ये ठग उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने के लिए पहले उकसाया थे. शुरुआत में विश्वास हासिल करने के लिए प्रॉफिट दिखाते थे और एक बार ज्यादा निवेश मिलने के बाद पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करके फोन डिस्कनेक्ट कर देते थे.

ये भी पढ़ें: Google Chrome में होता है ये सीक्रेट स्विच, एक झटके में बढ़ा देता है कम्प्यूटर की स्पीड, ऐसे करें ऑन

मिले 1,200 सिम कार्ड्स
कथित तौर पर पुलिस को गिरफ्तार संदिग्धों के कब्जे से 1,200 सिम कार्ड और कई फोन मिले. इससे पता चलता है कि इस स्कैम से सैकड़ों यूजर्स प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मीणा ने लोगों को ऑनलाइन ठगने के लिए एक फेक कंपनी भी बनाई थी. ठग लोगों को शुरुआत में 200 रुपये देते थे. स्कैम करने के लिए ये ठग UPI और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे.

मुंबई और जयपुर पुलिस ने इस मामले में मीणा को मुख्य आरोपी के तौर पहचान की है. पुलिस को जांच के दौरान अवैध गतिविधियों से 1.42 करोड़ रुपये के घोटाले का पता चला. कानून से बचने के लिए मीणा ने लगातार अपनी लोकेशन भी बदली. लेकिन, पुलिस इंटेलिजेंस टूल्स के जरिए उसे ट्रैक करने और पकड़ने में कामयाब रही. हालांकि, जांच अभी जारी है. मीणा को इन अपराधों में मदद करने वाले दोस्त भी जांच के दायरे में हैं.

Tags: Bank scam, Cyber, Cyber Attack, Cyber Crime



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *