भारत में गेमिंग इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है. यंगस्टर्स भी अब गेमिंग इंडस्ट्री में अपना कैरियर बना रहे हैं. इस वजह से भारत में भी गेमिंग इंडस्ट्री कई सौ करोड़ की हो गई है. BGMI और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे बैटल रॉयल गेम के चाहने वाले तो आपको लगभग हर घर में मिल जाएंगे.
जाहिर सी बात है कि गेमिंग इंडस्ट्री बढ़ रही है तो गेम खेलने के तरीका भी बदल रहा होगा. मार्केट में गेमिंग के लिए खासतौर पर गेम्स लॉन्च किए जा रहे हैं. Asus की ROG सीरीज भी इसके लिए जानी जाती है. कंपनी ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में Asus ROG Phone 8 Pro मार्केट में लॉन्च किया था. फिर कंपनी ने इसका Asus ROG Phone 8 Pro Edition भी पेश किया था.
Asus ROG Phone 8 Pro Edition फोन लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आता है. इस नई सीरीज के डिजाइन में भी पिछली बार की तुलना में बड़ा बदलाव किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि कंपीटिटर को बीट करने के लिए कैमरा को भी अपग्रेड किया गया है.
अभी तक गेमिंग फोन की कीमत तो ज्यादा होती थी लेकिन कैमरा कुछ खास नहीं होता था. इस वजह से नॉन-गेमर्स ऐसे फोन लेने से बचते थे. लेकिन, इस बार फोन के साथ कैमरा क्वालिटी को भी इम्प्रूव किया गया है. हम इस फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको यहां पर इसका रिव्यू बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- एक और तगड़ा फोन लाने की तैयारी में Samsung, सस्ते दाम में 6000mAh बैटरी मचाएगी तबाही!
डिजाइन
Asus ROG Phone 8 Pro Edition का डिजाइन पिछली बार की सीरीज से काफी अलग है. अगर आपने पिछली सीरीज देखी है तो आप पहचान नहीं पाएंगे कि यह फोन उसकी नई सीरीज का हिस्सा है. फोन का डिजाइन गेमर्स के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी पसंद आएगा.
इसके बैक पर दिया AniMe Matrix हमें काफी पसंद आया. इन लाइट्स को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. बैटरी बचाने के लिए आपको इसको बंद भी कर सकते हैं. AniMe Matrix में मिनी LED लाइट्स दी गई हैं. यह फोन के स्टेटस, नोटिफिकेशन, बैटरी परसेंटेंज जैसी बेसिक जानकारी देता है. एक दिक्कत आपको ये झेलनी पड़ सकती है कि फोन में स्क्रैच काफी जल्दी लगता है. एक लाख से ज्यादा के फोन में इसको अनदेखा नहीं किया जा सकता है.
फोन के साथ Aero Case भी दिया जाता है. लेकिन इस वजह से AniMe Matrix फीचर ब्लॉक हो जाता है. फोन में 6.78-इंच की स्क्रीन दी गई है. फोन के बेजल को खत्म करने के लिए कंपनी ने स्क्रीन के अंदर ही सेल्फी कैमरा दे दिया है. इस तरह डिजाइन लोगों को पसंद आता रहा है.
गेमिंग फोन में एयर ट्रिगर ना हो ऐसा हो नहीं सकता. यहां पर आपको वर्चुअल एयर ट्रिगर देखने को मिलेंगे. इसका इस्तेमाल आप कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम में शूटिंग के लिए कर सकते हैं. इसको आपको कस्टमाइज भी कर सकते हैं. यानी ये पूरी तरह से कस्टमाइजेबल है.
Asus ROG Phone 8 Pro Edition के साथ आपको AeroActive Cooler X भी मिलेगा. फोन के साथ बॉटम में हेडफोन जैक भी दिया गया है. इससे जो गेम खेलने के दौरान वायर वाले ईयरफोन्स का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए बढ़िया ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें:- Xiaomi के इस फोन में हैं 50MP के चार कैमरे, जबरदस्त प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
स्क्रीन
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच की AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल Full HD+ रेज्योलूशन के साथ किया है. इसका रिफ्रेश रेट 165Hz का है. इसमें 2500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इस वजह से दूसरे फोन की डिस्प्ले इसके सामने डल लगती है.
आप इससे स्क्रीन को डायरेक्ट सनलाइट में भी बिना परेशानी के देख पाएंगे. मूवी देखने के समय या गेम खेलने के समय भी आपको मजा आएगा.
कैमरा
Asus ROG Phone 8 Pro Edition के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. कैमरा को काफी अपग्रेड किया गया है. इससे आप अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं. हालांकि, मामला रात के समय क्लिक की गई फोटो के समय फंस जाता है.
रात के समय फोटो में डिटेल्स की कमी आप नोटिस कर सकते हैं. इस रेंज के दूसरे फोन या किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तुलना में इसका कैमरा आपको इम्प्रेस नहीं करता है. हालांकि, गेमिंग फोन से आप बहुज ज्यादा अच्छी फोटो की अपेक्षा भी नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- itel A70 Review: दाम कम लेकिन iPhone जैसा दिखता है ये सस्ता फोन, बैटरी और डिजाइन करेंगे प्रभावित
फोटो के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह 90 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है. यानी आप आसानी से ग्रुप सेल्फी भी ले सकते हैं.
परफॉर्मेंस
Asus ROG Phone 8 Pro Edition में पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस एडिशन में 24GB रैम दिया गया है. फोन का स्टोरेज 1TB का है. ग्राफिक्स के मामले में यह कंपीटिटर से काफी आगे है. यानी परफॉर्मेंस के मामले में आपको यह कहीं से निराश नहीं करेगा. बहुत ज्यादा वर्क लोड होने पर फोन थोड़ी हीट होती है लेकिन इसको आप AeroActive Cooler X की मदद से ठीक रख सकते हैं.
फोन के साथ आपको कंपनी ऑप्टिमाइज्ड और स्टॉक एंड्रॉयड दोनों के ऑप्शन मिलते हैं. आप अपने हिसाब से इसे सेलेक्ट कर सकते हैं. कंपनी ने इसके साथ कुछ एआई फीचर्स भी दिए हैं. Android 14 के साथ आने वाले इस फोन में आपको कस्टमाइजेशन कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे.
बैटरी
आप आते हैं फोन की बैटरी लाइफ पर. इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है. फोन को फुल चार्ज करने के बाद आप पूरे दिन आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, गेम खेलने के समय फोन की बैटरी 4.30 से 5 घंटे में पूरी तरह से डेड हो जाती है. यह अच्छी बैटरी लाइफ मानी जा सकती है.
क्या खरीदना चाहिए?
अगर आप बहुत ज्यादा गेमिंग करते हैं और इसके लिए एक डेडिकेटेड फोन चाहते हैं तो आप Asus ROG Phone 8 Pro Edition को खरीद सकते हैं. दूसरी एक वजह इसको खरीदने की यह है अगर आपका बजट सवा लाख के करीब है लेकिन आप ऐपल या सैमसंग के अलावा दूसरे ऑप्शन को तलाश रहे हैं जिसकी बैटरी, परफॉर्मेंस और डिस्प्ले अच्छी हो तो इसके साथ जाया जा सकता है. लेकिन, फोटोग्राफी लवर्स को यह फोन निराश करेगा.
.
Tags: Smart phones, Smartphone review
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 14:24 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link