बुरा फंसा वनप्लस! ग्राहकों को झूठ बोलकर नया फोन बेच रही थी कंपनी, लोगों ने पकड़ा तो अब करने पड़े पैसे वापस….


हाइलाइट्स

वनप्लस 12R के खरीदारों को फुल रिफंड मिलेगा.
पावर के लिए वनप्लस 12R में 5,500mAh की बैटरी दी गई है.

वनप्लस ने हाल ही में वनप्लस 12R और 12 को लॉन्च किया था, और कंपनी से इस सीरीज़ के किफायती फोन को लेकर बड़ी गलती हो गई है. इस गलती की भरपाई करने के लिए अब कंपनी ने ग्राहकों को फोन का पूरा पैसा वापस करने की बात कही है. आइए जानते हैं कि क्या मामला है. वनप्लस ने नए OnePlus 12R फोन की गलत जानकारी दे दी है. लॉन्चिंग के समय बताया गया था कि फोन में UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है, लेकिन अब पता चला इस फोन में UFS 3.1 स्टोरेज है.

तो जिन लोगों ने वनप्लस 12R के हाई स्टोरोज वेरिएंट को खरीदा है, उन्हें मिड-मार्च तक पूरा रिफंड मिल जाएगा. वनप्लस कम्यूनिटी फोरम से पता चला है कि वनप्लस प्रेसिडेंट और COO किंडर Liu ने कहा है कि जिन  लोगों ने वनप्लस 12R का 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदा है, उन्हें 16 मार्च तक पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें-बिजली बिल कम कर देंगी ये 5 टिप्स! लोग नहीं देते ध्यान मगर है बहुत आसान, खर्च हो जाएगा आधा!

लियू की पोस्ट के अनुसार, खरीदारों को फाइल सिस्टम मुद्दे पर चर्चा करने और रिफंड मांगने के लिए वनप्लस की ग्राहक सेवा से संपर्क करना होगा. इसका मतलब यह है कि जिन खरीदारों ने वनप्लस 12R खरीदा है, वे 16 मार्च को समाप्त होने वाली एक महीने की रिफंड अवधि के दौरान अपना हैंडसेट वापस कर सकते हैं.

कंपनी ने सोचा था कि वह UFS 4.0 स्टोरेज का इस्तेमाल कर रही है, हालांकि, वनप्लस ने ट्रिनिटी इंजन पेश किया है जो मेमोरी और स्टोरेज परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने के लिए सॉफ्टवेयर में काम करता है, जो कई लोगों का मानना ​​​​था कि लेटेस्ट स्टोरेज स्टैंडर्ड का इस्तेमाल करने के कारण था.

ये भी पढ़ें- बहुत काम का होता है आपका पुराना फोन, सब समझते हैं बेकार, लेकिन इन 6 चीज़ों में हो सकता है इस्तेमाल…

कितनी है फोन की कीमत
कीमत की बात करें तो वनप्लस 12R के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹39,999 और 16GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹45,999 रखी गई है. ग्राहक इस फोन को कूल ब्लू और आयरन ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

पावर के लिए वनप्लस 12R में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 100W SUPERVOOC चार्जर के जरिए तेजी से चार्ज किया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो पर इस फोन में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Tags: Mobile Phone, Oneplus



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *