- Hindi News
- Business
- NHAI Paytm Fastag List Update; HDFC, ICICI, And Axis | Paytm Payments Bank
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पेटीएम पेमेंट्स बैंक 247 टोल स्टेशनों पर रोजाना औसतन 190 करोड़ रुपए कलेक्ट करता है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 247 टोल स्टेशनों पर पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करने के लिए HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक सहित 9 बैंकों को नॉमिनेट किया है। इन टोल स्टेशनों पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक अधिग्रहणकर्ता (एक्वायर्र) है, जिसकी जगह ये बैंक लेंगे।
इससे पहले NHAI की बॉडी इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी (IHMCL) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को अपने रजिस्टर्ड बैंकों की लिस्ट से हटा दिया है। इसके बाद अब पेटीएम नया फास्टैग इश्यू नहीं कर पाएगा।
RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए हैं प्रतिबंध
31 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा। इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सर्विसेज, फास्टैग और दूसरी सर्विसेज में पैसा नहीं डाला जा सकेगा। हालांकि, बीते दिन 16 फरवरी को RBI ने इस डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है।
RBI ने प्रूडेंशियल रेगुलेशन यानी नियमों का लंबे समय तक अनुपालन न करने का हवाला देते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़े बिजनेस रिस्ट्रिक्शंस यानी प्रतिबंध लगाए हैं। RBI को पेटीएम की KYC में बड़ी अनियमितताएं मिली थी, जिससे ग्राहक सीरियस रिस्क में आ गए थे।
पेटीएम ने लाखों ग्राहकों की KYC नहीं की थी। लाखों अकाउंट का पैन वैलिडेशन नहीं हुआ था। मल्टीपल कस्टमर्स के लिए सिंगल पैन का इस्तेमाल हो रहा था। कई मौकों पर RBI को बैंक की ओर से गलत जानकारी भी दी गई। आरबीआई को बड़ी संख्या में निष्क्रिय खाते भी मिले थे।
टोल कलेक्शन में पेटीएम का 14% कंट्रीब्यूशन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम पेमेंट्स बैंक का टोल कलेक्शन में 14% कंट्रीब्यूशन है। वह 247 टोल स्टेशनों पर रोजाना औसतन 190 करोड़ रुपए कलेक्ट करता है। NHAI टोल स्टेशन पर अधिग्रहणकर्ता बैंक को सर्विस प्रोवाइड करने के लिए डेली कलेक्शन का 0.13% पेमेंट करता है।
पेटीएम की एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप
इस सब के बीच पेटीएम ने कहा है कि उसने मर्चेंट्स पेमेंट्स के सेटलमेंट के लिए एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने शुक्रवार 16 फरवरी को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर उस बैंक में एक एस्क्रो अकाउंट ओपन किया है।
वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करने से पहले की तरह बिना रुके मर्चेंट्स सेटलमेंट होते रहेंगे। कंपनी और RBI ने कंफर्म किया है कि पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन सभी मर्चेंट पार्टनर्स के लिए 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करती रहेंगी।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जरिए अपनी UPI सर्विस देता है पेटीएम
- पेटीएम ब्रांड की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड है।
- इसका एक एसोसिएट बैंक भी है, पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड।
- पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए पेटीएम ऐप पर सर्विसेज मिलती है।
- पेटीएम पेमेंट बैंक में One97 कम्युनिकेशंस की 49% हिस्सेदारी है।
पेटीएम के खिलाफ RBI के आदेश की खास बातें
- 15 मार्च 2024 के बाद किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में कोई और जमा या क्रेडिट ट्रांजैक्शन या टॉप अप की परमिशन नहीं होगी। वहीं इंटरेस्ट, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप इन या रिफंड कभी भी अकाउंट में क्रेडिट हो सकेगा।
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों के सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में मौजूद पैसों के विड्रॉल या उपयोग पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। बैलेंस अवेलेबल होने तक इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- दूसरे नंबर के पॉइंट में बताई गई सर्विसेज के अलावा 15 मार्च 2024 के बाद कोई भी बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करने की अनुमति पेटीएम पेमेंट बैंक के पास नहीं होगी। UPI सुविधा भी 15 मार्च के बाद नहीं दी जा सकेगी।
- वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल अकाउंट्स को 29 फरवरी 2024 से पहले बंद कर दिया जाएगा। पाइपलाइन में मौजूद ट्रांजैक्शन और नोडल अकाउंट का सेटलमेंट 15 मार्च 2024 तक पूरा किया जाएगा। उसके बाद कोई और ट्रांजैक्शन की अनुमति नहीं होगी।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link