PTI Protest in Pakistan Live | Imran Khan Party Protest Nawaz Sharif Bilal Asif Ali Zardari | इमरान की पार्टी आज पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन करेगी: मौलान फजल-उर-रहमान की पार्टी को भी न्योता; हिंसा की आशंका से फौज सतर्क


इस्लामाबाद/लाहौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की तरफ से 9 फरवरी को जारी बयान में कहा गया था कि चुनाव में किसी तरह की धांधली नहीं हुई। (फाइल) - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की तरफ से 9 फरवरी को जारी बयान में कहा गया था कि चुनाव में किसी तरह की धांधली नहीं हुई। (फाइल)

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) आज चुनाव में धांधली के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। शुक्रवार शाम PTI ने मौलाना फजल-उर-रहमान की पार्टी जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया। हालांकि, मौलाना की पार्टी ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा है।

दूसरी तरफ, केयरटेकर सरकार और फौज को प्रदर्शन के दौरान हिंसा की आशंका है। हालात से निपटने के लिए शुक्रवार रात पीएम अनवार-उल-हक काकड़ ने मीटिंग की। इसमें फौज के आला अफसर भी शामिल हुए। माना जा रहा है कि इस्लामाबाद समेत देश के तमाम बड़े शहरों की सुरक्षा के लिए बहुत जल्द फौज तैनात की जा सकती है।

गठबंधन से फिर इनकार

  • PTI ने साफ कर दिया है कि वो केंद्र में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के साथ सरकार बनाने पर विचार नहीं कर रही है। उसने खैबर पख्तूनख्वा में अलग पार्टी बनाने वाले पूर्व डिफेंस मिनिस्टर परवेज खटक की पार्टी से भी गठबंधन से इनकार कर दिया।
  • ‘जियो न्यूज’ ने इमरान के एक करीबी के हवाले से कहा कि सरकार बनाने के लिए कुछ पार्टियों से बातचीत जारी है, लेकिन इस वक्त कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। दूसरी तरफ, बिलावल और आसिफ अली जरदारी की पार्टी पीपीपी इस बारे में पूरी तरह चुप है। उसके एक नेता ने कहा- इमरान के बारे कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है। सब जानते हैं कि जब वो सत्ता में थे तो उन्होंने हमारे नेताओं के साथ क्या सलूक किया था।
जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक- इमरान खान ने जेल से एक मैसेज मौलाना फजल और आसिफ अली जरदारी को भेजा था। हालांकि, ये किस बारे में था, यह साफ नहीं है।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक- इमरान खान ने जेल से एक मैसेज मौलाना फजल और आसिफ अली जरदारी को भेजा था। हालांकि, ये किस बारे में था, यह साफ नहीं है।

कई पार्टियों को प्रदर्शन में बुलाया

  • PTI के एक नेता ने जियो न्यूज से कहा- हम चाहते हैं कि चुनाव में धांधली के विरोध की आवाज पाकिस्तान के हर घर तक पहुंचे। इसलिए हमने मौलाना फजल समेत कई नेताओं और पार्टियों को इसमें शामिल होने का न्योता दिया है। हम किसी तरह की हिंसा नहीं चाहते।
  • इस नेता ने कहा- हम चाहें तो बहुत जल्द केंद्र में सरकार बना सकते हैं। इसके लिए कई लोग हमारे साथ आने तैयार हैं, लेकिन इस वक्त यह करना सही नहीं होगा, क्योंकि इससे ये मैसेज जाएगा कि हम सत्ता के भूखे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ बहुत जल्द आसिफ अली जरदारी से मुलाकात करने वाले हैं। इसके बाद दोनों नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। (फाइल)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ बहुत जल्द आसिफ अली जरदारी से मुलाकात करने वाले हैं। इसके बाद दोनों नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। (फाइल)

आर्मी-ISI ने गिराई इमरान सरकार

  • पाकिस्तान में चुनावों के बाद सरकार बनाने को लेकर जारी सियासी उठापटक के बीच JUI-F पार्टी के प्रमुख मौलाना फजल उर-रहमान ने कहा है कि 2022 में इमरान खान की सरकार गिराने के पीछे फौज और ISI का हाथ था। जनरल बाजवा और इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस के फैज हमीद मिलकर इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे।
  • पाकिस्तान के समा टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान मौलाना ने कहा- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नेतृत्व किया था। मैं इसके पक्ष में नहीं था, लेकिन मैंने इसका समर्थन किया क्योंकि तब मैं पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) का हिस्सा था। अगर मैं उनका साथ नहीं देता तो वे कहते कि मैंने इमरान खान को बचाया।
  • दरअसल, 2020 में इमरान के खिलाफ बने गठबंधन PDM के चीफ मौलाना फजल ही थे। यह 13 पार्टियों का अलायंस था, जिसमें शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली PML-N और बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP भी शामिल थी।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *