1 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक
हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली का एक गुस्से वाला इंसिडेंट सामने आया, जब वह ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर अपने बच्चों के साथ थे। कोहली को लगा कि उनकी बिना इजाजत के तस्वीरें खींची जा रही हैं। उन्होंने पैपराजी को कड़ी चेतावनी दी। कोहली का कहना था कि यह उनके परिवार की प्राइवेसी का उल्लंघन था। वह इस असहज सिचुएशन से बहुत परेशान थे।
सिर्फ विराट और अनुष्का ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं, जो मीडिया से अपने बच्चों की प्राइवेसी बनाए रखने की अपील कर चुके हैं।
इसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी अब शामिल हो गया है। हाल ही में कपल ने कुछ सीनियर फोटोग्राफर्स/पैपराजी से मुलाकात की और अपील की कि वे उनकी बेटी दुआ की तस्वीरें न खींचें।
दीपिका पादुकोण – रणवीर सिंह
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, सीनियर फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने कहा, ‘जी हां, यह सच है कि फिलहाल दीपिका-रणवीर नहीं चाहते कि हम उनकी बेटी की तस्वीरें खींचें। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बहुत छोटी है और वे जब तैयार होंगे तो खुद आकर हमें फोटो देंगे। तब तक फोटो लेने से बचें। यदि फोटो खींची भी जाए तो उस पर इमोजी लगाकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। उन्होंने उनकी प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की और हमने उनकी बात मान ली। देखिए, हम भी सेलेब्रिटीज की प्राइवेसी का सम्मान करते हैं। जाहिर है, अगर वे हमसे पहले ही रिक्वेस्ट कर रहे हैं, तो हम क्यों उनके खिलाफ जाएंगे?’
मानव ने आगे कहा, ‘कई सेलेब्रिटीज हमें सपोर्ट करते हैं और बदले में हम भी उनका समर्थन करते हैं। कई सेलेब्रिटीज अपने बच्चों की तस्वीरें नहीं खींचवाना पसंद करते हैं, और हम इसका सम्मान करते हैं। करीना-सैफ को पैपराजी द्वारा खींची गई तस्वीरों से कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, उनका मानना है कि उनके बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान करना जरूरी है, खासकर जब वे अकेले होते हैं, जैसे कि स्कूल से आना-जाना या प्लेग्राउंड पर उनके साथ मेड्स होते हैं। इस दृष्टिकोण से मैं पूरी तरह सहमत हूं। कुल मिलाकर, इस इंडस्ट्री में आपसी सम्मान और दोस्ती बनाए रखना जरूरी है।’
विराट के हालिया रिएक्शन के बारे में मानव ने कहा, ‘वहां के लोग अक्सर इस तरह की तस्वीरें लेने में रुचि रखते हैं, उनके लिए यह एक कवर स्टोरी है। वहां के कई पत्रकारों को इस तरह के एक्सक्लूसिव पिक्चर्स के लिए ही पैसे मिलते हैं। उनका वर्क प्रोफाइल वही है।’
रणबीर कपूर – आलिया भट्ट
बता दें, पिछले साल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी अपनी बेटी की तस्वीरें खींचने से रोकने के लिए पैपराजी के साथ एक स्पेशल मीटिंग की थी। उन्होंने रिक्वेस्ट किया कि उनकी बेटी की तस्वीरें तब तक न खींची जाएं, जब तक वह दो महीने की नहीं हो जाती।
साल 2023 क्रिसमस के मौके पर रणबीर और आलिया ने अपनी 1 साल की बेटी राहा कपूर का चेहरा दिखाया था। इससे पहले तक राहा का चेहरा मीडिया से छिपाया गया था। यह कदम उनके द्वारा पहले से तय किए गए नियमों के मुताबिक था।
रानी मुखर्जी – आदित्य चोपड़ा
हालांकि, रानी मुखर्जी भी इस मामले में काफी सख्त हैं। कुछ सालों पहले रानी ने एक बड़े मीडिया पब्लिकेशन पोर्टल से अपनी बेटी की तस्वीरें हटवा दी थीं।
दरअसल, एक फोटोग्राफर (अपना नाम बताए बिना) ने कहा, ‘रानी मुखर्जी और उनके पति आदित्य चोपड़ा हमेशा अपनी छोटी बेटी आदिरा को पैपराजी से बचाते हैं। सार्वजनिक जगहों पर आदिरा की तस्वीरें बहुत ही कम दिखाई देती हैं। रानी पैपराजी से विशेष रूप से अनुरोध करती हैं कि उनकी बेटी की तस्वीरें न खींचें, और पैपराजी उनका यह अनुरोध मानते हैं।
कुछ साल पहले उनकी बेटी की तस्वीर एक बड़े मीडिया पब्लिकेशन ने पब्लिश कर दी थी। जब रानी को लगा कि उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ, तो उन्होंने अपनी टीम से कहा कि वह एक घंटे के अंदर उस तस्वीर को पोर्टल से हटा दें।’
शाहिद कपूर – मीरा कपूर
शाहिद और मीरा कपूर बार-बार कह चुके हैं कि वे अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर बहुत सख्त हैं। 3 जनवरी 2023 को, शाहिद और मीरा अपने बच्चों जैन और मिशा के साथ फैमिली वेकेशन से वापस लौटे। जैसे ही वे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। बच्चों के ऊपर कैमरे की फ्लैश देखकर शाहिद गुस्से में आ गए और उन्होंने पैपराजी से कहा, ‘क्यों ले रहा है वीडियो? क्यों ले रहा है?’
मीरा ने भी पहले पैपराजी को चेतावनी दी थी। 2020 के शुरुआती महीनों में उन्होंने कहा था कि जैन के चेहरे के पास फ्लैश बत्तियां चमकना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा है कि उसकी तस्वीरें मत लो, फिर भी तुम लोग ले रहे हो।’
विराट कोहली – अनुष्का शर्मा
जनवरी 2020 में कैपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान, सभी कैमरे अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका की ओर थे। बाद में अनुष्का ने बताया कि वे अचानक कैमरों के सामने आ गईं और उन्हें इसका अंदाजा नहीं था। एक ऑफिसियल ब्रॉडकास्टर ने अनुष्का को वामिका को गोदी में पकड़े हुए टीम इंडिया के लिए चीयर करते हुए दिखाया। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी चिंता जाहिर की, और विराट ने भी अपनी स्टोरी पर इसे शेयर किया।
मई 2021 में विराट ने इंस्टाग्राम Q&A सेशन में बताया कि उन्होंने और अनुष्का ने वामिका की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर न शेयर करने का फैसला किया है, क्योंकि वे चाहते हैं कि उनकी बेटी सोशल मीडिया को समझे और खुद अपना चुनाव कर सके।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source by [author_name]