अपात्रों के साथ ही योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में उनकी आइडेंटिटी और नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। सनी ने मामले की जांच में सहयोग करने की बात कही है।
.
सनी लियोनी की आईडी बनाकर महतारी वंदन का पैसा लिया गया है। मामले में बस्तर के युवक को गिरफ्तार किया गया है। वीरेंद्र कुमार जोशी के खाते में महतारी वंदन के पैसे ट्रांसफर हुए हैं। युवक ने उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फंसाने की बात कही है। योजना का लाभ अपात्र लोग लंबे समय से ले रहे हैं। आरोप सार्वजनिक होने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदन निरस्त किए गए हैं। पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है।
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम आई पर पोस्ट कर जानकारी साझा की।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार आवेदन फॉर्म जमा करने के दौरान आवेदनकर्ताओं से शपथ पत्र लिया गया था। इसी एफिडेविट को आधार बनाकर अपात्रों से रिकवरी की जा रही है। अपात्रों के साथ ही योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
3 केस से समझिए…योजना में कैसे गड़बड़ी हुई
बस्तर जिले के तालुर गांव में सन्नी लियोनी के नाम से आवेदन किया गया था।
- केस 1- सनी लियोनी के नाम से आवेदन
बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी, पति जॉनी सीन्स के नाम का आवेदन डाला था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड भी किया था।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की ID से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ। आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी जिसने सनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में तीन अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई।
- केस 2- उपसरपंच की अविवाहित रिश्तेदारों को लाभ
बस्तर जिले में ही विधायक प्रतिनिधि के अविवाहित रिश्तेदारों पर इस योजना का लाभ लेने का आरोप है। ग्राम पंचायत टलनार के उप-सरपंच ने इसकी शिकायत भी एसडीएम से की है। उप सरपंच ने बताया, कि विधायक प्रतिनिधि के तीन अविवाहित रिश्तेदार इस योजना का लाभ ले रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
पेंड्रा निवासी कलम सिंह कंवर ने योजना के तहत भरा था।
- केस 3- पत्नी नहीं तो पेंड्रा के कलम सिंह ने भरा था फॉर्म
महतारी वंदन योजना के तहत पुरुष के आवेदन फॉर्म भरने का मामला भी सामने आ चुका है। हालांकि उनका आवेदन उसी समय रिजेक्ट हो गया था। पेंड्रा निवासी कलम सिंह कंवर ने न केवल फॉर्म भरा, बल्कि उसे लेने के लिए कर्मचारियों पर दबाव भी बनाया था। उसने कहा था कि, उनके घर में महिला नहीं है, इसलिए वे फॉर्म भर रहे हैं।
इस तरह की शिकायत मिली नोडल अधिकारियों को
- पुरूष आवेदक महिला के नाम से आवेदन भर कर योजना का फायदा ले रहे हैं।
- जिन युवतियों की शादी नहीं हुई, उनको भी योजना का फायदा मिल रहा है।
- सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की पत्नी योजना का फायदा ले रही हैं।
- आवेदक के द्वारा 2 जगह से फॉर्म भरकर योजना का फायदा लिया जा रहा है।
- योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है, फिर भी योजना का फायदा उसके परिवार को मिल रहा है।
योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा आवेदन भरे गए थे।
21 हजार से ज्यादा लाभार्थियों की हो चुकी मौत
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि महतारी वंदन योजना का फायदा लेने वाले 21 हजार से ज्यादा लाभार्थियों की मौत हो चुकी है। इस बात की जानकारी सर्वे के दौरान सामने आने पर इनके खाते को ब्लॉक किया गया है। योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों के खिलाफ जांच जारी होने की बात भी कही जा रही है।
नोडल अधिकारियों ने इस तरह के आवेदन रिजेक्ट किए
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि ऐसी महिलाएं जो अपने पति के साथ रह रही हैं, लेकिन उन्होंने परित्यक्ता का सर्टिफिकेट लगा दिया है उनके फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं। इसके अलावा जिन युवतियों की शादी नहीं हुई है उन लोगों ने भी आवेदन फॉर्म भरा है।
साथ ही कुछ जिलों में पुरुषों ने भी आवेदन फॉर्म भरा जिन्हें जांच के दौरान ही निरस्त कर दिया गया था। इनकम टैक्स देने वाले और सरकारी नौकरी वालों के परिजन भी अगर आवेदनकर्ता हैं तो उनका फॉर्म भी रिजेक्ट किया गया है।
70 लाख से ज्यादा आवेदन मिले योजना के तहत
महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी 2023 थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने वाले आवेदकों में से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं का फॉर्म सिलेक्ट हुआ है। यानी महज 15 हजार से ज्यादा आवेदन ही रिजेक्ट हुए।
——————–
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
सनी लियोनी के नाम पर पैसा लेने वाले का VIDEO: महतारी वंदन से हर महीने 1 हजार ट्रांसफर, युवक बोला- मुझे फंसाया जा रहा
एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना का पैसा लेने वाले युवक का वीडियो सामने आया है। युवक का नाम वीरेंद्र कुमार जोशी है। युवक कह रहा है कि उसको फंसाया जा रहा है। उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया है। मामला बस्तर के तालुर गांव का है। पढ़ें पूरी खबर…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source by [author_name]