नई दिल्ली36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने होंडा SP125 का 2025 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 125cc की प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल में OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए गए हैं। बाइक अब कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ आती है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी।
कंपनी ने बाइक को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 91,771 रुपए है और अलॉय वैरिएंट वाले फ्रंट डिस्क ब्रेक की कीमत 1,00,284 रुपए है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं। 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सेग्मेंट में होंडा SP125 का मुकाबला हीरो ग्लेमर, हीरो सुपर स्प्लेंडर, होंडा शाइन, TVS राइडर आदि से होगा।
होंडा SP125 : वैरिएंट वाइस प्राइस
वैरिएंट | कीमत | पुरानी कीमत | अंतर |
ड्रम | ₹91,771 | ₹87,468 | ₹4,303 |
डिस्क | ₹1,00,284 | ₹91,468 | ₹8,816 |
डिजाइन और हार्डवेयर : LED लाइटिंग सेटअप और 18 इंच के अलॉय व्हील होंडा ने अपडेटेड मोटरसाइकिल में नए LED हेडलैंप और टेललैंप के साथ शार्प फ्रंट एंड और टेल सेक्शन के साथ-साथ आक्रामक टैंक श्राउड, क्रोम मफलर कवर और एडवांस ग्राफिक्स दिए हैं। बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 80/100 सेक्शन और रियर में 100/80 सेक्शन के टायर मिलते हैं।
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में डुअल टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन सेटअप मिलता है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240mm डिस्क और 130mm ड्रम का ऑप्शन दिया गया है।
परफॉर्मेंस : एमिशन नॉर्म्स के अनुसार 10.7BHP पावरफुल इंजन बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में किया गया है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड इंजन दिया गया है। ये 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 10.7BHP की पावर और 10.9NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
OBD2 का मतलब ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सेकेंड वर्जन है। यह सिस्टम गाड़ी के सर्किट कंटीन्यूटी, मिसफायर, फिल्टर और अन्य चीजों की निगरानी करता है। यह सिस्टम गाड़ी के जरिए फैल रहे एमिशन पर नजर रखता है और राइडर को किसी भी गड़बड़ी के बारे में इन्फॉर्म करता है। 1 अप्रैल 2025 के बाद बनने वाली गाड़ियों को सरकार के एमिशन नॉर्म्स का पालन करना होगा। इस कारण कंपनियां अपने मॉडलों में बदलाव कर रहे हैं।
फीचर्स : 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले के साथ नेविगेशन लेटेस्ट बाइक में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और होंडा रोडसिंक ऐप सपोर्ट के साथ 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है। बेहतर राइडिंग के लिए इसमें नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, पासिंग स्विच और इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा बाइक में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जोड़ा गया है।
बाइक में ग्राहक के लिए रियर सस्पेंशन के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है। स्टैबलिटी और ग्रिप लेवल को इंप्रूव करने के लिए होंडा ने रियर टायर की चौड़ाई को 100mm तक बढ़ा दिया है। इसमें PGM-FI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे बाइक का माइलेज रियल वर्ल्ड में और भी बेहतर हो जाएगा।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link