Market expected to rise this week | बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: WPI के आंकड़ों से लेकर FII-DII इन्वेस्टमेंट, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल


मुंबई43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी का अनुमान है। थोक महंगाई के आंकड़ों से लेकर फेडरल रिजर्व का इंटरेस्ट रेट पर फैसला, बैंक ऑफ इंगलैंड और बैंक ऑफ जापान में मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग अमेरिका के GDP के आंकड़े और इस हफ्ते ओपन हो रहे IPO बाजार की चाल तय करेंगे।

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (13 दिसंबर) को दिन के निचले स्तर से तेज रिकवरी के कारण बाजार में लगातार चौथे सप्ताह तेजी का रुख रहा। यह गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी को जारी रखने का संकेत है। मार्केट में कॉन्सोलिडेशन की उम्मीद के चलते पॉजिटिव सेंटिमेंट बन सकता है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मार्केट ब्रॉडर रेंज पर कॉन्सोलिडेट होगा और सेक्टर रोटेशन और स्टॉक की एक्शन के चलते बाजार धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ेगा।

5 फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते बाजार की चाल तय होगी…

1. डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा: नवंबर में थोक महंगाई 2.2% तक आने की उम्मीद

नवंबर के लिए थोक महंगाई के आंकड़े (WPI) का डेटा आएगा। एक महीने पहले यानी अक्टूबर 2024 में यह 2.36% पर रहा था, लेकिन नवंबर में इसके कम होकर 2.2% तक आने की उम्मीद है। अक्टूबर महीने में थोक महंगाई बढ़कर 2.36% पर पहुंच गई। इससे पहले सितंबर महीने में थोक महंगाई 1.84% पर थी। अगस्त में ये 1.31% पर आ गई थी। सब्जियों और खाने-पीने के चीजों के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी है।

इसके अलावा, इस हफ्ते आने वाले दिसंबर के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI फ्लैश डेटा मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग के आने वाले फैसले और फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व (फॉरेक्स) भी बाजार की चाल के लिए फैक्टर बनेंगे। भारत के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में लगातार नौवें सप्ताह गिरावट जारी रही। दिसंबर के पहले सप्ताह में यह 655 बिलियन डॉलर पर था।

2. FOMC मीट और अमेरिका के GDP के आंकडे

19 दिसंबर को होने वाले फेड मीटिंग पर निवेशकों की फोकस रहेगी। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि सेंट्रल बैंक अगले सप्ताह ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर सकता है। इसके अलावा, आने वाले ट्रंप सरकार का डेवलपमेंट, इन्फ्लेशन पर कॉमेंट और अगले साल यानी 2025 में रेट कट पर के संकेत पर नजर रहेगी।

उसी दिन (19 दिसंबर) आने वाले अमेरिका के GDP आंकड़ों पर भी फोकस रहेगा। पिछले दो अनुमानों के अनुसार, जून तिमाही में 3% के मुकाबले सितंबर तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2.8% बढ़ी।

3. ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा- यूरोप, UK और जापान का इन्फ्लेशन

पॉलिसी मीटिंग के अलावा यह सप्ताह डेटा पर आधारित रहने की भी उम्मीद है क्योंकि इस दौरान दिसंबर के लिए अमेरिका, यूरोप और जापान सहित कई देशों से मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस PMI के आंकड़ों पर नजर रहेगी। इसके अलावा यूरोप, UK और जापान से नवंबर के इन्फ्लेशन के आंकड़ें आएंगे।

4. IPO और लिस्टिंग: मेनबोर्ड का 6 IPO, SME में 3

इस हफ्ते केवल कुल 9 IPO आने वाले हैं इसमें 6 मेनबोर्ड और तीन SME हैं। इसमें DAM कैपिटल एडवाइजर्स, ट्रांसरेल लाइटिंग, ममता मशीनरी, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स और सनाथन टेक्सटाइल्स का पब्लिक इश्यू 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जबकि वेंटीव हॉस्पिटैलिटी का IPO 20 दिसंबर को लॉन्च होगा।

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का IPO 16 दिसंबर को बंद होगा। इसके अलावा इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का 17 दिसंबर को, विशाल मेगा मार्ट, साई लाइफ साइंसेज और वन मोबिक्विक सिस्टम्स का IPO 18 दिसंबर से शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। इसके बाद इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस 19 दिसंबर और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) 20 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगा।

वहीं, SME सेगमेंट से, NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO 17 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसके अलावा, आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज 18 दिसंबर और न्यूमलयालम स्टील के IPO 19 दिसंबर को ओपन होगा। जबकि यश हाईवोल्टेज और हैम्प्स बायो की ऑफरिंग 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को बंद होगा।

5. FII’s और DII’s: विदेशी निवेशकों ने ₹11,934 करोड़ के शेयर खरीदे

मार्केट में इस दौरान FII और DII के बिकवाली और खरीद पर भी नजर रहेगी। पिछले दो हफ्तो में FII की निकासी में कमी आई है। दिसंबर में अब तक FII ने 11,706.89और डोमेक्टिक निवेशकों ने 4,672.49 का निवेश किया है।

हफ्ते के आखिरी दिन डोमेस्टिक निवेशकों ने 732.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की। लेकिन, ये अगस्त 2023 से मासिक आधार पर खरीदार बने हुए हैं। DII ने पिछले हफ्ते 2,880 करोड़ रुपए और दिसंबर में 4,672 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

बीते हफ्ते 623 अंक चढ़ा सेंसेक्स

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 13 दिसंबर को बाजार 843 अंक (1.04%) की तेजी के बाद 82,133 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 80,082 से 2,131 अंक संभलकर डे-हाई 82,213 के स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं निफ्टी भी 219 अंक (0.89%) की तेजी के साथ 24,768 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी दिन के निचले स्तर 24,180 से 612 अंक संभलकर डे-हाई 24,792 के स्तर पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स से 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG सेक्टर सबसे ज्यादा 1.29% चढ़ा। हफ्तेभर के कारोबार में सेंसेक्स 623 अंक चढ़ा।



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *