- Hindi News
- Business
- Gold Rate Today (13 December 2024); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोने-चांदी के दाम में आज यानी 13 दिसंबर को गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के डेटा के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 767 रुपए गिरकर 77,380 रुपए पर है। इससे पहले सोने की कीमत 78,147 रुपए प्रति दस ग्राम थी।
चांदी का भाव भी आज 3,100 रुपए गिरकर 90,200 रुपए पर आ गया है। कल चांदी 93,300 रुपए प्रति किलोग्राम थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत
- दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,020 रुपए है।
- मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,870 रुपए है।
- कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,300 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 78,870 रुपए है।
- चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,870 रुपए है।
- भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,350 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,920 रुपए है।
इस साल 22.14% महंगा हुआ सोना, चांदी भी 22.90% बढ़ी
इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक गोल्ड का दाम 22.14% बढ़ा है। साल के पहले दिन 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 63,352 रुपए थी, जो अब 14,028 रुपए बढ़कर 77,380 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, 1 जनवरी को 1 किलो चांदी 73,395 रुपए में बिक रही थी, जिसकी कीमत अब 90,200 रुपए पर पहुंच गई है।
जून तक 85 हजार रुपए तक जा सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि एक बड़ी रैली के बाद सोने में गिरावट आनी थी, वह आ चुकी है। अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती की है। इससे गोल्ड ETF की खरीदारी बढ़ेगी। ऐसे में अगले साल 30 जून तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link