Breaking News Live Updates; Kerala Accident| Lucknow Bhopal News | भास्कर अपडेट्स: मणिपुर के 9 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध 5 दिसंबर तक बढ़ाया गया


20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मणिपुर सरकार ने मंगलवार को राज्य के 9 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध दो दिनों के लिए 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया। गृह विभाग के जारी आदेश में कहा गया है कि इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम में 5 दिसंबर की शाम 5.15 बजे मोबाइल इंटरनेट पर बैन रहेगा। इन जिलों में 16 नवंबर से मोबाइल इंटरनेट पर लगा बैन जारी है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

पुणे में बाइक सवार को कार के बोनट पर 2 किलोमीटर तक घसीटा गया; तीन पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे में बाइक सवार को कार के बोनट पर 2 किलोमीटर घसीटने के आरोप में कार चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक घटना 1 दिसंबर को पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में हुई थी। बाइक सवार का कार के ड्राइवर से विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बीएनएस की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया गया है।

दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू, राष्ट्रपति यून सुक योल ने ऐलान किया

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने मंगलवार को देश में आपातकालीन सैन्य कानून (मार्शल लॉ) लागू कर दिया। राष्ट्रपति यून ने TV पर ये ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह कदम देश के संविधान और कानून को बचाने के लिए जरूरी है। अभी तत्काल स्पष्ट नहीं है कि इस फैसले का देश की सरकार और लोकतंत्र पर क्या असर पड़ेगा। उन्होंने देश के विपक्ष पर संसद को नियंत्रित करने, उत्तर कोरिया के प्रति सहानुभूति रखने और राज्य विरोधी गतिविधियों के जरिए सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया। यून ने साल 2022 में राष्ट्रपति का पद संभाला था।

गुजरात में इंडस्ट्रीयल वेस्ट ट्रीटमेंट करने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत

गुजरात के अंकलेश्वर में इंडस्ट्रीयल वेस्ट ट्रीटमेंट करने वाली कंपनी के एक स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट हो गया। धमाके में डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 4 वर्कर्स की मौत हो गई। भरूच जिले के SP के अनुसार ब्लास्ट के समय वर्कर्स स्टोरेज टैंक के ऊपर ही काम कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर विजय शंकर का 76 साल की उम्र में निधन

सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर विजय शंकर का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। 76 साल के शंकर पिछले कुछ समय से नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उनके परिवार ने बताया कि उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को एम्स को दान कर दिया जाएगा।

जम्मू के उधमपुर में घर के पास मिली पूर्व विलेज गार्ड की लाश; पुलिस को हत्या का शक

जम्मू के उधमपुर में पूर्व विलेज डिफेंस गार्ड अशोक कुमार की लाश संदिग्ध हालात में मिली। वे चापर, लट्टी इलाके में मृत पाए गए। इससे कुछ ही दूर पर उनका घर है। अशोक के शरीर पर गोली का घाव था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने खुद को गोली मारी या किसी और ने। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

राजस्थान में एक ही परिवार के 4 लोगों ने सुसाइड किया, तीन शव फंदे पर लटके मिले, बेटे का शव बिस्तर पर पड़ा था

राजस्थान के झालावाड़ में एक ही परिवार के 4 लोगों ने सुसाइड कर लिया। पति-पत्नी और 7 साल के बेटे के शव एक ही कमरे में फंदे पर लटके मिले। तीन साल के बेटे का शव उसी कमरे में बेड पर पड़ा था। पुलिस ने शवों को उतरवाकर मर्च्युरी भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार, मरने वालों में नागू सिंह (38), उसकी पत्नी संतोष बाई (30), बड़ा बेटा युवराज सिंह (7) और तीन साल का छोटा बेटा शामिल हैं। नागू सिंह और पूरा परिवार गंगधार थाना इलाके के जेताखेड़ी में रहते थे। सुसाइड का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिव्यांगजन को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने कहा- जीवन के प्रति दिव्यांगजनों के सकारात्मक दृष्टिकोण से मेरा तथा समाज का मनोबल बढ़ता है।

किश्तवाड़ में 24 साल के जवान की गोली लगने से मौत, एक्सीडेंटल फायर की घटना

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में गोली लगने के चलते एक 24 साल के जवान की मौत हो गई। सर्विस गन से गलती से गोली चल गई, जो एक सिपाही को जा लगी । मृत सिपाही की पहचान सतनाम सिंह के रूप में हुई है, जो जम्मू का रहने वाला था। हादसा किश्तवाड़ जिले के चित्रू इलाके में हुआ। गन से गोली कैसे चल गई इस पर अभी जांच जारी है।

दिल्ली CM आतिशी ने मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया, कहा- 2 हफ्तों में चलने लगेंगी

दिल्ली CM आतिशी ने मंगलवार को मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया। कहा- ये विशेष मोहल्ला बसें हैं, जो 9 मीटर लंबी और लो-फ्लोर हैं। 150 बसों का पहला कंसाइनमेंट तैयार है। इनकी दो रूट्स पर ट्रायल पूरा हो चुका है। आज चार्जिंग की जांच की जा रही है। अगले दो हफ्तों में ये बसें चलने लगेंगी ।

हैदराबाद के पालनी परेड ग्राउंड में अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड हुई

हैदराबाद के आर्टिलरी सेंटर के पालनी परेड ग्राउंड में मंगलवार को अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड हुई। तेलंगाना में हुई इस परेड की समीक्षा साउथर्न कमांड के मेजर जनरल पुनीत मेहता ने की।

केरल के अलाप्पुझा में कार की बस से टक्कर, 5 MBBS स्टूडेंट की मौत

केरल के अलाप्पुझा में सोमवार रात को एक कार की बस से टक्कर हो गई। हादसे में 5 MBBS स्टूडेंट की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि अलाप्पुझा के कालारकोड में रात करीब 10 बजे कार बस से टकराई। कार में 7 लोग सवार थे। सभी घायल हुए थे। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी 2 का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि बस में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कार बुरी तरह डैमेज हो गई है। घायल MBBS स्टूडेंट को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा था।

सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा, पूछताछ के बाद पुलिस को सौंपा

जम्मू-कश्मीर में एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को सेना के जवानों ने सोमवार को पकड़ा। कुपवाड़ा में चौकीबल में तैनात जवान ने ढाका के नरसुंडी इलाके में रहने वाले अरमान हुसैन को हिरासत में लिया। कुछ देर बाद उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया। अरमान के पास दस्तावेज नहीं थे।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *