Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya box office collection day 5 | तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कमाई 34.6 करोड़: रजनीकांत की लाल सलाम का हाल बुरा; रवि तेजा की ईगल भी सिमटी

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने 5 दिनों में 34.6 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 3.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरी तरह साउथ की दो बड़ी फिल्मों का हाल भी कुछ ऐसा ही है।

रवि तेजा की फिल्म ईगल ने 5 दिनों में 18.85 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन किया है। मंगलवार को फिल्म ने महज 1.25 रुपए कमाए। रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम ने अब तक 12.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह फिल्म तमिल और तेलुगु दो भाषाओं में रिलीज हुई है।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का अब तक का कलेक्शन

  • पहले दिन- 6.7 करोड़
  • दूसरे दिन- 9.65 करोड़
  • तीसरे दिन- 10.75 करोड़
  • चौथे दिन- 3.65 करोड़
  • पांचवें दिन- 3.85 करोड़
  • टोटल कलेक्शन- 34.6 करोड़

वीकडेज में गिरी फिल्म की कमाई
फिल्म ने पहले तीन दिन बहुत अच्छी कमाई की, लेकिन वीकडेज में इसका कलेक्शन गिर गया। रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को रविवार की तुलना में 66.05% की गिरावट देखी गई। आज वेलेंटाइन डे को देखते हुए फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है। शाहिद की पिछली फिल्म जर्सी से इसकी तुलना करें तो यह उससे बहुत आगे है। जर्सी ने 19.68 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।

लाल सलाम का हाल बुरा
9 फरवरी को साउथ की दो बड़ी फिल्में लाल सलाम और ईगल भी रिलीज हुई हैं। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की फिल्म लाल सलाम का हाल बुरा है। रजनीकांत के कैमियो के बावजूद इस फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

  • पहले दिन- 3.55 करोड़
  • दूसरे दिन- 3.25 करोड़
  • तीसरे दिन- 3.15 करोड़
  • चौथे दिन- 1.55 करोड़
  • पांचवें दिन- 1.45 करोड़
  • टोटल कलेक्शन- 12.95 करोड़

(ये आंकड़े तमिल और तेलुगु दोनों के मिलाकर हैं)

ईगल को भी दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला
तेलुगु फिल्मों के बड़े स्टार रवि तेजा की ईगल भी 9 फरवरी को रिलीज हुई थी। लाल सलाम की तुलना में इसके नंबर्स अच्छे हैं, लेकिन ओवरऑल काफी खराब हैं। लाल सलाम की तरह यह भी फिल्म तेलुगु और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज हुई है।

  • पहले दिन- 6.2 करोड़
  • दूसरे दिन- 5 करोड़
  • तीसरे दिन- 4.85 करोड़
  • चौथे दिन- 1.55 करोड़
  • पांचवें दिन- 1.25 करोड़
  • टोटल कलेक्शन- 18.85 करोड़

(ये आंकड़े तमिल और तेलुगु दोनों के मिलाकर हैं)



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *