Aishwarya’s sister-in-law Shweta sent a gift to her parents’ home amit divorce rumours | ऐश्वर्या के मायके में ननद श्वेता ने भेजा तोहफा: तलाक की खबरों के बीच भाभी ने गिफ्ट की तस्वीर शेयर की, लगाया अफवाहों पर विराम

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बीते लंबे समय से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। खबरें हैं कि शादीशुदा जिंदगी में अनबन के बाद ऐश्वर्या अपने मायके में रह रही हैं। इसी बीच उनकी ननद श्वेता नंदा बच्चन ने उनके मायके में तोहफा भेजा है।

ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय की पत्नी श्रीमा राय ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक तस्वीर पोस्ट की है। खूबसूरत गुलतदस्ते की तस्वीर शेयर कर श्रीमा ने बताया है कि ये तोहफा उन्हें ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता नंदा बच्चन ने भेजा है। कैप्शन में श्रीमा ने लिखा है, थैंक्यू निखिल नंदा और श्वेता। ये स्टनिंग है।

श्रीमा की पोस्ट ने बच्चन और राय परिवार के पारिवारिक ताल्लुकात बेहतर होने के संकेत देने के साथ-साथ फिर एक बार ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

अमिताभ बच्चन ने अफवाहों पर जताई थी नाराजगी

कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए पारिवारिक मुद्दे उछाले जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने ब्लॉग में लिखा था-

QuoteImage

मैं अपने परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम बात करता हूं, क्योंकि मुझे सीमाओं का सम्मान करना और दूरी बनाए रखना जरूरी लगता है। लेकिन आजकल अफवाहें बिना सत्य जाने ही बनाई जाती हैं। इतना ही नहीं, फिर उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया जाता है। अटकलें सिर्फ अटकलें होती हैं, जो बिना पुष्टि के होती हैं। पुष्टि करने का काम वे लोग करते हैं, जो अपने काम और प्रोफेशन को सही साबित करना चाहते हैं। मैं उनके इस प्रोफेशन में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और उनके समाज की सेवा करने के प्रयास की सराहना करूंगा।

QuoteImage

अमिताभ का ये ब्लॉग आराध्या के 13वें बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद सामने आया था। दरअसल, बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में बच्चन परिवार की गैरमौजूदगी से ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों ने फिर तूल पकड़ लिया था।

आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की 6 तस्वीरें…

मां ब्रिंदिया राय और बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या।

मां ब्रिंदिया राय और बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या।

बेटी के जन्मदिन पर पिता की तस्वीर के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन।

बेटी के जन्मदिन पर पिता की तस्वीर के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन।

ऐश्वर्या ने पोस्ट में आराध्या के बचपन की तस्वीर भी शेयर की थी।

ऐश्वर्या ने पोस्ट में आराध्या के बचपन की तस्वीर भी शेयर की थी।

बेटी की फोटो के साथ ऐश्वर्या ।।

बेटी की फोटो के साथ ऐश्वर्या ।।

………………………………….

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

अभिषेक बच्चन ने की आराध्या पर बात:कहा- बेटी के साथ रहने के लिए जो करना पड़े मैं करूंगा, तलाक की अफवाहों से सुर्खियों में हैं

अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म आई वांट टू टॉक को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर ने एक कैंसर पीड़ित शख्स की भूमिका निभाई है। फिल्म में शख्स काफी मुश्किलों के बाद भी अपनी बेटी के लिए जिंदगी जीने की इच्छा रखता है। फिल्म का डायरेक्शन शूजित सरकार ने किया है। पूरी खबर पढ़िए…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *