- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Kolhapur School Student Death | Delhi Mumbai News
पणजी1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के साउथ टर्मिनल को सुरक्षा कारणों के चलते खाली कराया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक मामले की जांच चल रही है। इस दौरान यात्री टर्मिनल की तरफ नहीं जा पाएंगे। गैटविक एयरपोर्ट लंदन का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।
आज की बाकी बड़ी खबरें…
कैश कांड पर BJP नेता तावड़े ने राहुल-खड़गे को नोटिस भेजा, कहा- मुझे बदनाम करने की कोशिश की
महाराष्ट्र चुनाव से पहले हुए कैश कांड पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। तावड़े ने कहा कि इन नेताओं ने कहा कि मुझे 5 करोड़ कैश बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इन लोगों ने कहा कि मैं जनता में पैसे बांट रहा था।
तावड़े ने कहा, “इन लोगों ने सिर्फ मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसा किया। इससे मुझे दुख पहुंचा है। मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आता हूं। पिछले 40 साल से मैं राजनीति में हूं और मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया है। कांग्रेस नेता मीडिया और लोगों के बीच झूठ बोल रहे हैं। मैं खड़गे, राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को कोर्ट नोटिस भेज रहा हूं। मैं चाहता हूं कि ये जनता के बीच मुझ से माफी मांगें या फिर कार्रवाई का सामना करें।”
मानहानि केस में दिल्ली की CM के खिलाफ जारी समन पर रोक, राउज एवेन्यू कोर्ट में 2 दिसंबर को सुनवाई होगी
दिल्ली की CM आतिशी के खिलाफ मानहानि केस में जारी समन पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने रोक लगा दी है। भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर की शिकायत पर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आतिशी के खिलाफ समन जारी किया था। आतिशी ने इस आदेश के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई थी।
महाराष्ट्र के सांगली में केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक, 3 की मौत; 6 का इलाज जारी
महाराष्ट्र के सांगली में शुक्रवार सुबह केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हो गई। इसके कारण 3 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, 6 लोगों का कराड के सह्याद्री अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि सांगली के शालगांव एमआईडीसी में म्यांमार केमिकल कंपनी से गैस रिसाव हुआ। मृतकों की पहचान सुचिता उथले (50) नीलम रेथेरेकर (26) के रूप में हुई है। एक और महिला की भी मौत हुई है, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।
मणिपुर में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6
मणिपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप आने पर लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छात्र पर गिरा स्कूल का गेट, मौत
महाराष्ट्र के कोल्हापुर के करवीर तालुका के केरले गांव में स्कूल का गेट गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। स्टूडेंट 6वीं क्लास में पढ़ता था। लोहे का गेट जंग लगने से खराब हो गया था और इसकी शिकायत भी दी गई थी, लेकिन इसे बदला नहीं गया।
मछली पकड़ने वाले जहाज से टकराया भारतीय नौसेना का जहाज, क्रू के 2 सदस्य लापता
भारतीय नौसेना का एक जहाज गोवा तट से 13,70 समुद्री मील दूर मार्थोमा नामक मछली पकड़ने वाले जहाज से टकरा गया। भारतीय नौसेना ने तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। अब तक 11 चालक दल के सदस्यों को बरामद किया जा चुका है। बाकी 2 की खोज जारी है। रेस्क्यू के लिए 6 जहाज, विमान भेजे गए हैं, जिन्हें एमआरसीसी (मुंबई) कोऑर्डिनेट कर रहे हैं।
भारतीय आर्मी चीफ जनरल द्विवेदी नेपाल में सम्मानित
नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने दशकों पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए गुरुवार को भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नेपाल सेना के जनरल की मानद रैंक से सम्मानित किया, जो दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है। जनरल द्विवेदी बुधवार को काठमांडू पहुंचे हैं।
Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.
Source link