Guitarist Mohani is not the reason behind AR Rahman’s divorce | एआर रहमान के तलाक की वजह गिटारिस्ट मोहनी नहीं: पत्नी सायरा के वकील बोले- वजह पर्सनल; मोहिनी 2 दिन पहले पति से अलग हुई थीं

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एआर रहमान की तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ घंटों बाद ही उनकी ग्रुप की बेस गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद यह अटकलें थीं कि क्या रहमान के तलाक का मोहिनी से कोई कनेक्शन है।

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इन अटकलों पर एआर रहमान की पत्नी सायरा बानू के वकील ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है- दोनों के तलाक में कोई कनेक्शन नहीं है। सायरा और मिस्टर रहमान ने यह फैसला खुद लिया है।

वकील ने आगे एआर रहमान और सायरा बानू के तलाक के बारे में बात की। उन्होंने कहा- हर शादी उतार-चढ़ाव से गुजरती है। मुझे खुशी है कि इस रिश्ते का अंत गरिमापूर्ण तरीके से हुआ है। रहमान और सायरा एक दूसरे का सपोर्ट करना जारी रखेंगे। दोनों एक दूसरे के अच्छे होने की कामना करेंगे।

गिटारिस्ट मोहिनी डे के साथ एआर रहमान।

गिटारिस्ट मोहिनी डे के साथ एआर रहमान।

मोहिनी ने इस पोस्ट के जरिए तलाक की घोषणा की थी।

मोहिनी ने इस पोस्ट के जरिए तलाक की घोषणा की थी।

तलाक की वजह बताने से वकील ने किया इनकार

आगे जब वकील से एआर रहमान और सायरा बानू के तलाक के कारण के बारे में पूछा तो उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- वे दोनों बेहद वास्तविक हैं। यह फैसला हल्के में नहीं लिया गया था।

शादी के करीब तीन दशक बाद तलाक लेने का फैसला किया

एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू ने शादी के करीब तीन दशक बाद तलाक लेने का फैसला किया है। सायरा की वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कपल के तलाक की अनाउंसमेंट की और प्राइवेसी की मांग की थी। इसके कुछ समय बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर इसे कंफर्म कर दिया था।

सायरा बानू की वकील वंदना शाह का ऑफिशियल स्टेटमेंट-

QuoteImage

शादी के कई सालों बाद मिसेस सायरा और उनके पति मिस्टर एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। ये फैसला उनके रिश्ते के लिए महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के लिए अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसे भरने में कोई भी इस समय सक्षम महसूस नहीं कर रहा है।

QuoteImage

वकील का स्टेटमेंट सामने आने के बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर तलाक की अनाउंसमेंट की है।

QuoteImage

ऐसा लगता है कि हर चीज का अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से ईश्वर का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। दोस्तों, इस नाजुक वक्त से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।

QuoteImage

-एआर रहमान

1995 में हुई थी रहमान-सायरा की शादी

27 साल की उम्र में एआर रहमान का सायरा से निकाह 12 मार्च 1995 को हुआ था। तब सायरा 21 साल की थीं। यह एक अरेंज मैरिज थी, जिसे एआर रहमान की मां ने तय किया था। दोनों की दो बेटियां खतीजा, रहीमा और एक बेटा अमीन है।

शादी के दौरान ली गई एआर रहमान और सायरा की तस्वीर।

शादी के दौरान ली गई एआर रहमान और सायरा की तस्वीर।

……………………………………………………..

एआर रहमान और सायरा बानू की तलाक से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें…

29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए एआर रहमान:लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे; वकील ने कहा- इमोशनल टेंशन से टूटा रिश्ता

ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (57) और उनकी पत्नी सायरा बानू शादी के करीब तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

एआर रहमान की टीम मेंबर ने किया तलाक का ऐलान:फैंस बोले- कुछ तो गड़बड़ जरूर है

एआर रहमान के तलाक की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद उनके ग्रुप की बेस गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने का ऐलान किया है। मोहिनी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह अपने पति मार्क हार्टसच से अपनी शादी खत्म कर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *