गीत MP3 के मालिक केवी ढिल्लों गायक मनकीरत, जस्सी गिल, बब्बू मान के साथ।
पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर कंपनियों में से एक गीत MP3 के मालिक केवी ढिल्लों को आतंकी अर्श डल्ला के साथी जंटा खरड़ ने जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में एक कथित ऑडियो सामने आया है।
.
ऑडियो में जंटा ने कहा- यह वही व्यक्ति है जिसने शुरुआत में सिद्धू मूसेवाला को धमकाने का काम शुरू किया था। अब वह जितना चाहे मासूम बनने का नाटक कर सकता है, जो चाहे मुखौटा पहन सकता है। वह सिद्धू मूसेवाला के घर भी गया था और वहां रोया भी था।
जंटा ने कहा..
हम जानते हैं कि तुम कौन हो और तुम भी जानते हो। तुम जहां चाहो जा सकते हो। जितनी चाहो सुरक्षा ले लो। तुम जो चाहो कर सकते हो, विदेश भी भाग सकते हो। जब हमें काम करना होगा, तो करेंगे। चाहे 2 साल लगें या 5 पांच साल। मैं तुम्हारा काम जरूर करूंगा।
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के 25 से ज्यादा स्टार गायक गीत MP3 के जरिए काम करते हैं। ऐसे में उन गायकों की चिंता भी बढ़ गई है। गीत MP3 के साथ ही पंजाब के गायक जस मानक, दीप जंडू, बोहेमिया, डिवाइन, हुनर सिंह संधू, वड्डा ग्रेवाल, करण रंधावा, हर्फ चीमा, जी खान, अमृत मान, कैंबी, जगजीत संधू समेत कई अन्य नाम शामिल हैं।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डबरा में हुए जसवंत सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी भी जंटा खरड़ ने ली है। जिसमें उन्होंने कहा- जसवंत सिंह से हमारी पुरानी रंजिश थी। जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिलाया। हालांकि दैनिक भास्कर उक्त ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
आतंकी अर्श डल्ला का राइट हैंड जंटा, जिसने MP3 के मालिक केवी ढिल्लों को धमकी की।
जंटा खरड़ ने ऑडियो में क्या कहा….
जसवंत सिंह गिल से हमारी पुरानी दुश्मनी थी ऑडियो करीब 1.35 मिनट का है, जिसमें व्यक्ति खुद को जंटा खरड़ बता रहा है। ऑडियो में जंटा ने कहा- सत श्री अकाल, मैं जंटा खरड़ आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने ही डबरा में जसवंत सिंह गिल की हत्या करवाई थी। हमारी उससे पुरानी दुश्मनी थी, इसलिए हमने यह हत्या करवाई। अब जसवंत सिंह से हमारी दुश्मनी खत्म हो गई है। उसे उसके किए की सजा मिल गई है।
एक-दो काम बाकी हैं, जल्द ही पूरे हो जाएंगे अब हमारे पास एक-दो काम बाकी हैं, जो जल्द ही पूरे हो जाएंगे। इसमें सबसे अहम काम केवी ढिल्लों का है, जो गीत MP3 का मालिक है। चाहे आप इसे गीत MP3 कहें या चीट MP3, दोनों एक ही होंगे। इस व्यक्ति ने कई लोगों को ठगा है। कई लोगों को परेशान भी किया गया। हमारे भाई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भी इसका शिकार हुए।
अपना कुछ नुकसान मत करवा लेना जंटा ने आगे कहा- उसके साथ घूमने वाले दो-चार गायक कहीं और काम ढूंढ लें तो बेहतर होगा। उसकी वजह से अपना कुछ नुकसान मत होने देना। तुम मुझे समझौता करने के लिए जिसे चाहो बुला रहे हो, तुम्हारे साथ कोई समझौता नहीं होगा।
जंटा खरड़ अपने भाई जस्सी के साथ, जोकि गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के साथ बंगाल में एनकाउंटर में मारा गया था।
राजस्थान के रहने वाले केवी ढिल्लों केवल सिंह ढिल्लों उर्फ केवी ढिल्लों ने कई लोकप्रिय गाने बनाए हैं। इनमें जस मानक का गाना लहंगा, जस मानक का परदा, गुरी का नीरा इश्क, परमीश वर्मा और गुरी का यार बेली, सुखी और गुरी का मिल लो, करण रंधावा का फुलकारी जैसे गाने शामिल हैं। राजस्थान के रहने वाले केवी ढिल्लों ने पंजाब की पटियाला यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। गीत MP3 यूट्यूब चैनल के 35.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
कौन है जंटा खरड़, कैसे बना गैंगस्टर? पंजाब का सबसे कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर बंगाल में पंजाब पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया था। उसके साथ पुलिस एनकाउंटर में जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी भी मारा गया था। गुरजंत सिंह उर्फ जंटा खरड़ उसका भाई है। इसके बाद जंटा खरड़ अपराध जगत में सक्रिय हो गया।
15 से ज्यादा मामले दर्ज देश के कई थानों में उसके खिलाफ 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें फिरौती, हत्या, ड्रग तस्करी, हथियार तस्करी समेत अन्य मामले शामिल हैं। जंटा भारत से भागने में कामयाब रहा था। कनाडा में जनता अर्श डल्ला के साथ रहता था। जंटा खरड़ खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा और खुद खालिस्तान का समर्थक था।
जंटा खरड़ की सोशल मीडिया पर पोस्ट…
डल्ला सबसे करीबी, शूटरों की करता हैं व्यवस्था अर्श डल्ला के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं। जंटा खरड़ भी उनके साथ काम करता है। भारत में शूटरों की व्यवस्था करने से लेकर उन्हें हथियार मुहैया कराने तक का सारा काम जंटा ही संभालता है। पंजाब पुलिस और भारतीय जांच एजेंसियां भी जंटा की तलाश कर रही हैं।
खालिस्तान टाइगर फोर्स की कमान संभाल रहा अर्श डल्ला फिलहाल कनाडा पुलिस की हिरासत में है। इस बीच भारतीय एजेंसियां किसी तरह अर्श डल्ला के खिलाफ मजबूत जमीन तैयार करने की कोशिश में जुटी हैं, ताकि कनाडा सरकार को डल्ला को भारत सरकार को सौंपने में कोई दिक्कत न हो।
सिद्धू मूसेवाला का 29 मई 2022 को जवाहरके गांव में कत्ल कर दिया गया था।
मूसेवाला की हत्या से जुड़ा धमकी कनेक्शन मानसा के गांव मूसा निवासी शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को जवाहरके गांव में हत्या कर दी गई थी। जब वह अपने 2 दोस्तों के साथ थार जीप में सफर कर रहे थे तो उन्हें पंजाब-हरियाणा के 6 शूटरों ने गोली मार दी थी। लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस-गोल्डी समेत 30 से ज्यादा गैंगस्टरों को नामजद करते हुए कई के खिलाफ चालान पेश किया है। इस धमकी को मूसेवाला हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है।
…………………………………….
आंतकी अर्श डल्ला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-
कनाडा में गिरफ्तार अर्श डल्ला पर भारत में 70 FIR, बदमाश की हत्या कर मोस्ट वांटेड गैंगस्टर-आतंकी बना, राजस्थानी लड़की से पेपर मैरिज कर फरार
अर्श डल्ला पहले केवल गैंगस्टर था। बाद में आतंकियों के संपर्क में आया। – फाइल फोटो
खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कनाडा के हॉल्टन में हुई शूटिंग के मामले में उसकी गिरफ्तारी की चर्चा है। हालांकि, इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की। पूरी खबर पढ़ें
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source by [author_name]