नई दिल्ली29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर CNG और PNG की कीमत से जुड़ी रही। अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस ने गेल (इंडिया) से अपनी गैस सप्लाई में 13% की और कटौती की घोषणा की है। यह कटौती शनिवार (16 नवंबर 2024) से प्रभावी होगी। इसके चलते CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
वहीं, इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 9 नवंबर को सोना 77,382 रुपए पर था, जो अब (16 नवंबर) को 73,739 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 3,643 रुपए कम हुई है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां…
- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के चलते आज शेयर बाजार बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. अडाणी-टोटल का गेल से गैस-सप्लाई में 13% कटौती का ऐलान : यह कटौती आज से प्रभावी, CNG और PNG की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी
अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस ने गेल (इंडिया) से अपनी गैस सप्लाई में 13% की और कटौती की घोषणा की है। यह कटौती शनिवार (16 नवंबर 2024) से प्रभावी होगी। इसके चलते CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
कंपनी ने कहा कि इस कटौती से उसके मुनाफे पर प्रतिकूल यानी उलटा असर पड़ेगा। अडाणी टोटल गैस के शेयरों में बीते गुरुवार को 0.75% की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 684.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 75,243.51 करोड़ रुपए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट : सोना 3,643 रुपए गिरकर 73,739 रुपए पर आया, चांदी 87,103 रुपए प्रति किलो बिक रही
इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 9 नवंबर को सोना 77,382 रुपए पर था, जो अब (16 नवंबर) को 73,739 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 3,643 रुपए कम हुई है।
वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 90,859 रुपए पर थी, जो अब 87,103 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 3,756 रुपए कम हुई है। वहीं 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO 19 नवंबर को खुलेगा : पब्लिक इश्यू के लिए 22 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,904
सरकारी कंपनी NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO 19 नवंबर यानी मंगलवार को ओपन होगा। निवेशक इस पब्लिक इश्यू के लिए 22 नवंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 27 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹10,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. महिंद्रा XEV 9e और BE 6e का टीजर जारी : दोनों इलेक्ट्रिक कार में मल्टी-जोन AC और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे
महिंद्रा ने अपनी दो अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6e का नया टीजर जारी किया है। इस बार कंपनी ने दोनों कारों के फाइनल एक्सटीरियर डिजाइन को रिवील कर दिया है। इससे पहले कंपनी दोनों कारों के इंटीरियर डिजाइन की झलक दिखाई थी।
दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में कूपे रूफलाइन दी है और ये नए XEV और बॉर्न इलेक्ट्रिक (ब्रांड) के तहत आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होंगी, जो महिंद्रा के नए इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी। XEV 9e और BE 6e से 26 नवंबर को पर्दा उठेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. टाटा हैरियर और सफारी में लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलेंगे : बिना स्टीयरिंग पकड़े भी चल सकेंगी दोनों दोनों SUV, अपने-आप ब्रेकिंग भी करेगी
टाटा मोटर्स ने अपनी दो SUV हैरियर और सफारी को लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ अपडेट किया है। टाटा हैरियर और सफारी के ADAS सुइट में अब लेन कीप असिस्ट (LKA) और एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट (ASA) जैसे फीचर्स मिलेंगे।
लेन की असिस्ट कार की लेन पोजिशन की मॉनिटरिंग करता है और कार को लेन में चलते रहने में मदद करता है। दूसरी तरफ अडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ साथ काम करता है जिससे क्रूजिंग स्पीड मेंटेन रहती है और कार भी लेन में रहती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब जरूरत की खबर पढ़ें
सोने में गिरावट के बीच गोल्ड ETF में करें निवेश : बीते 1 साल में दिया 19% तक का रिटर्न, जानें इससे जुड़ी खास बातें
सोना अपने ऑल टाइम 79,681 रुपए प्रति 10 ग्राम से गिरकर 73,739 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इसकी कीमत 5,942 रुपए कम हो गई है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि एक बड़ी रैली के बाद सोने में गिरावट आनी थी, वह आ चुकी है। अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती की है। इससे गोल्ड ETF की खरीदारी बढ़ेगी। ऐसे में अगले साल 30 जून तक सोना 85 हजार रुपए प्रति तक पहुंच सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
शुक्रवार को गुरुनानक जयंती और शनिवार को अवकाश के चलते बाजार बंद था तो गुरुवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link