Punjab Police Busted International Cross Border Drug Network ; Heroine Drugs Weapon Recovery | Amritsar | अमृतसर पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क पकड़ा: सरहद पार से आई 60 करोड़ से अधिक की ड्रग्स; महिला सहित 3 गिरफ्तार – Amritsar News


अमृतसर पुलिस द्वारा बरामद किया गया नशीला पदार्थ।

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा पार से मादक पदार्थों (ड्रग्स) और हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान के दौरान एक महिला सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार जब्त

.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8.275 किलोग्राम हेरोइन, 6 किलोग्राम अफीम, 13.1 किलोग्राम रसायन (ड्रग्स उत्पादन में इस्तेमाल होने वाला पदार्थ), 4 पिस्तौल और 17 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह बरामदगी न केवल मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इसके साथ जुड़े हथियारों के कार्टेल पर भी कड़ी चोट है।

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला थाना इस्लामाबाद में दर्ज किया गया है। पुलिस वर्तमान में इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि इसके पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके। जांच का मुख्य फोकस पिछले कनेक्शन का पता लगाना कि मादक पदार्थ और हथियार कहां से आए और इसे संचालित करने वाले लोग कौन हैं। आगे के कनेक्शन से पता लगाना कि यह खेप कहां भेजी जानी थी और इसमें शामिल अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क कौन-कौन से हैं।

पुलिस गिरफ्त में खड़े पकड़े गए आरोपी।

पुलिस गिरफ्त में खड़े पकड़े गए आरोपी।

सरहदी इलाकों में बढ़ी तस्करी

अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से न केवल पंजाब में नशे के कारोबार पर चोट पहुंचेगी, बल्कि सीमा पार से जुड़े नेटवर्क को भी कमजोर किया जा सकेगा। यह कार्रवाई इस बात को भी उजागर करती है कि पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में नशे और हथियारों की तस्करी कितनी गंभीर समस्या बन गई है।



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *