Kardashian sisters are going to be a part of Bigg Boss 18 reveal Exclusive source | बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाली हैं कार्दशियन सिस्टर्स: शो के मेकर्स से चल रही है बातचीत, दिसंबर में लेंगी रियलिटी शो में एंट्री

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों लगातार हो रहे झगड़ों के चलते सुर्खियों में है। शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री करवाई है। दैनिक भास्कर ने सबसे पहले ब्रेक किया था कि रवि किशन, सलमान खान की जगह शो होस्ट करेंगे। अब करीबी सूत्रों की मानें तो इंटरनेशनल स्टार कार्दशियन सिस्टर्स जल्द ही शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंचने वाली हैं।

बिग बॉस से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया है कि शो के मेकर्स की पिछले कुछ समय से कार्दशियन सिस्टर्स से शो में हिस्सा लेने के लिए बातचीत चल रही है। हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि वो शो में अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर पहुंचेंगी या बतौर गेस्ट। सूत्र की मानें तो कर्दाशियन सिस्टर्स दिसंबर में शो में एंट्री लेने वाली हैं। फिलहाल सवाल ये भी है कि कार्दशियन सिस्टर्स किम, कोर्टनी और कोल में से कोई दो शो का हिस्सा बनेंगी या तीनों।

अनंत-राधिका की शादी के लिए भारत आई थीं कार्दशियन सिस्टर्स

बताते चलें कि कार्दशियन सिस्टर्स किम और क्लो इस साल बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का हिस्सा बनी थीं। भारत आकर किम और क्लो सुर्खियों के साथ-साथ विवादों में भी रहीं। दरअसल, किम कार्दशियन ने भगवान गणेश की मूर्ति के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक करवाई थीं, जिन्हें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। भगवान की मूर्ति को प्रॉप की तरह इस्तेमाल करने पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। विवाद होने के बाद उन्होंने तस्वीरें डिलीट कर दी थीं।

सेंसेशनल मॉडल की भी हो सकती है बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री

शो से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया है कि जल्द ही शो में हॉट वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस सिलसिले में मेकर्स की पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर अदिति मिस्त्री से बातचीत जारी है।

बताते चलें कि अदिति मिस्त्री एक मॉडल और इन्फ्लूएंसर हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। अदिति सोशल मीडिया पर बोल्ड कंटेंट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मॉडलिंग की दुनिया में भी अदिति ने कामयाबी हासिल की है। 24 साल की अदिति मिस्त्री के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति मिस्त्री, फॉर्मर एक्टर साहिल खान को डेट कर चुकी हैं। दोनों की वेकेशन से सामने आईं कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही थीं।

……………………………………………………….

टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

‘रुपाली गांगुली कभी विवादों में नहीं रही’:एक्ट्रेस की वकील ने सौतेली बेटी के आरोपों को झूठा बताया, कहा- छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया

हाल ही में सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। काफी समय तक शांत रहने के बाद, अब रूपाली ने इस मामले पर कानूनी कदम उठाते हुए ईशा पर मानहानि का केस किया है। इसके साथ ही उन्होंने 50 करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा है। पूरी खबर पढ़िए…

बिग बॉस के नए ‘होस्ट’ रवि किशन बोले:मेरा मकसद भाषण और प्रवचन देना नहीं, सलमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता

दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान रवि किशन ने बताया कि सलमान खान बहुत बड़े लीजेंडरी हैं। उनको कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। आइए जानते हैं कि बातचीत के दौरान रवि किशन ने बिग बॉस को लेकर और क्या कहा। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *