नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर जेट एयरवेज से जुड़ी रही। एयरलाइन के फाउंडर नरेश गोयल को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेडिकल बेस पर जमानत दे दी है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से विदेशी निवेश के नियमों के उल्लंघन के आरोपों पर पूछताछ कर सकती है।
वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ONGC का मुनाफा सालाना आधार पर 25% कम होकर 10,273 करोड़ रुपए रहा। इधर, इलॉन मस्क की कंपनी स्टार लिंक भारत सरकार के डेटा सिक्योरिटी रूल्स से सहमत हो गई है। कंपनी भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करना चाहती है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- अक्टूबर महीने के रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी होंगे।
- सैजिलिटी इंडिया के शेयर्स की बाजार में लिस्टिंग होगी।
- मर्सिडीज-AMG C63 S E परफॉर्मेंस कार लॉन्च होगी।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल को जमानत: कैंसर का चल रहा है इलाज, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हैं जेल में बंद
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मेडिकल बेस पर जमानत दी है। गोयल ने चिकित्सा और मानवीय कारणों का हवाला देते हुए जमानत मांगी थी। नरेश कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज रिलायंस अस्पताल में चल रहा है।
नरेश को 1 सितंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इसी साल मई में भी दो महीने के लिए नरेश गोयल को कैंसर के इलाज के लिए अंतरिम मेडिकल जमानत दी गई थी। नरेश मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का इसी साल 16 मई को मुंबई में निधन हुआ था। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
2. अमेजन-फ्लिपकार्ट से सरकार पूछताछ कर सकती है: विदेशी निवेश के नियमों के उल्लंघन का आरोप, जांच के बाद नोटिस भेजने की तैयारी
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट को सरकार पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार फॉरेन इन्वेस्टमेंट लॉ के उल्लंघन की जांच के तहत इन कंपनी के अधिकारियों को समन जारी करेगी।
हाल ही में इन कंपनियों से जुड़े कुछ सेलर्स पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने छापेमारी की थी। आरोप है कि कंपनियां कुछ सिलेक्टेड सेलर्स के जरिए इन्वेंट्री (स्टॉक) पर कंट्रोल रखते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
3. ONGC का मुनाफा 25% घटकर ₹10,273 करोड़ रहा: दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 8% बढ़ा, ₹6 प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 10,273 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 25 % की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 13,703 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।
जुलाई-सितंबर तिमाही में ONGC का कॉन्सोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,58,329 करोड़ रुपए (1.58 लाख करोड़ रुपए) रहा। सालाना आधार पर यह 7.25% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) में कंपनी ने 1,47,614 करोड़ रुपए (1.48 लाख करोड़ रुपए) का रेवेन्यू जनरेट किया था। गुड्स और सर्विसेज को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
4. स्टारलिंक सरकार के डेटा सिक्योरिटी रूल्स से सहमत: कंपनी जल्द पूरी करेगी लाइसेंस प्रोसेस, भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज देगी
स्पेसएक्स के मालिक इलॉन मस्क की स्टारलिंक की भारत में लाइसेंस की प्रोसेस अब जल्द ही आगे बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी स्टारलिंक सरकार के डेटा लोकलाइजेशन और सिक्योरिटी रूल्स को पूरा करने के लिए राजी हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेलीकॉम डिपार्टमेंट के साथ मीटिंग में स्टारलिंक ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज लाइसेंस के लिए डेटा लोकलाइजेशन और सिक्योरिटी से जुड़े रूल्स को लेकर हामी भरी है, लेकिन कंपनी ने अभी एग्रीमेंट नहीं दाखिल किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
5. JSW होल्डिंग्स का शेयर 4 दिन में 70% बढ़ा: आज 10% के अपर सर्किट के साथ ₹16,978.30 के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा
JSW होल्डिंग्स लिमिटेड का शेयर आज यानी 11 नवंबर को लगातार चौथे कारोबारी दिन 10% के अपर सर्किट के साथ 16,978.30 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इस कीमत पर चार कारोबारी दिन में शेयर 70% बढ़ चुका है। पिछले 6 महीने में JSW होल्डिंग्स का शेयर 177.74% चढ़ा है। वहीं, एक साल में 262.26% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
हालांकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने JSW होल्डिंग्स लिमिटेड की सिक्योरिटीज को शॉर्ट टर्म ASM (एडिशनल सर्विलांस मेजर) फ्रेमवर्क के तहत रखा है। शेयर की कीमत में हाई वोलैटिलिटी के बारे में निवेशकों को सावधान करने के लिए एक्सचेंज शेयर्स को शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क में रखते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
अब कल के शेयर बाजार और सोना-चांदी का हाल भी जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link