नई दिल्ली18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर जेट एयरवेज से जुड़ी रही। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार 7 नवंबर को जेट एयरवेज को लिक्विडेट करने का आदेश दे दिया। लिक्विडेशन का मतलब है- किसी कंपनी की परिसंपत्तियों को जब्त करके उन्हें बेचने से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल उसके कर्ज और देनदारियों को चुकाने में करना।
वहीं, सोने की कीमतों में गुरुवार (7 नवंबर) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,356 रुपए गिरकर 76,780 रुपए पर आ गया। इससे पहले इसके दाम 78,136 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, MRF, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, भारतीय जीवन बीमा निगम और अशोक लीलैंड के नतीजे आएंगे
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. जेट एयरवेज के फिर से शुरू होने की संभावना खत्म : सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन की सभी संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया, 2019 से बंद है एयरलाइन
जेट एयरवेज अब कभी शुरू नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार 7 नवंबर को जेट एयरवेज को लिक्विडेट करने का आदेश दे दिया। लिक्विडेशन का मतलब है- किसी कंपनी की परिसंपत्तियों को जब्त करके उन्हें बेचने से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल उसके कर्ज और देनदारियों को चुकाने में करना।
अदालत ने इस आदेश में नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) के फैसले को पलट दिया। NCLAT ने मार्च में समाधान योजना (एयरलाइन को संकट से उबारने) के तहत जेट एयरवेज का मालिकाना हक जालान-कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) को देने का फैसला सुनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. हुरुन परोपकारी लिस्ट, शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर : अंबानी दूसरे, बजाज तीसरे नंबर पर; टॉप 10 में से 6 ने शिक्षा में पैसा दिया
HCL के को-फाउंडर शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर हैं। शिव और उनके परिवार ने पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2023-24 में 2,153 करोड़ रुपए का दान दिया। यानी रोजाना 5.90 करोड़ रुपए दिए। यह जानकारी एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथरोपी लिस्ट 2024 में दी गई है।
गुरुवार, 7 नवंबर को जारी इस लिस्ट में टॉप पर नाडर फैमिली है। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली दूसरे नंबर पर है। अंबानी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 407 करोड़ रुपए का दान किया। बजाज फैमिली ने 352 करोड़ रुपए का दान कर लिस्ट में तीसरी पोजिशन हासिल की है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. सोना ₹1,356 गिरकर ₹76,780 पर आया : चांदी ₹2,532 सस्ती होकर ₹90,369 प्रति किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत
सोने की कीमतों में गुरुवार (7 नवंबर) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,356 रुपए गिरकर 76,780 रुपए पर आ गया। इससे पहले इसके दाम 78,136 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं, चांदी की कीमत में भी आज गिरावट रही। ये 2,532 रुपए गिरकर 90,369 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे पहले चांदी 92,901 रुपए पर थी। वहीं 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. ट्रेंट को दूसरी तिमाही में ₹335 करोड़ का मुनाफा : टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी का रेवेन्यू 39% बढ़ा, नतीजों के बाद 6% गिरा शेयर
टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी ट्रेंट लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 335 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 47% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को 228 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
कंपनी के संचालन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 4,156.67 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 39.37% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2,982.42 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. सेंसेक्स 836 अंक गिरकर 79,541 के स्तर पर बंद : निफ्टी भी 284 अंक लुढ़का, मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 2.73% गिरा
सेंसेक्स गुरुवार (7 नवंबर) को 836 अंक की गिरावट के साथ 79,541 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 284 अंक की गिरावट रही, ये 24,199 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और 1 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में गिरावट और 4 में तेजी रही। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.73% की गिरावट रही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. रिलायंस पावर किसी टेंडर के लिए बोली नहीं लगा सकेगी:3 साल के लिए SECI ने रोक लगाई, फर्जी बैंक गारंटी देने पर कार्रवाई
सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने अनिल अंबानी की रिलायंस पावर और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को आने वाले किसी भी टेंडर के लिए बोली लगाने से 3 साल के लिए बैन कर दिया है। अनिल अंबानी की कंपनियों ने टेंडर के लिए फर्जी बैंक गारंटी जमा कराई थी, जिसके कारण न्यू और रिन्युएबल एनर्जी मिनिस्ट्री की कंपनी SECI ने यह कार्रवाई की है।
SECI ने बयान जारी कर कहा- कंपनी की ओर से बोली (बिडिंग) के आखिरी राउंड में फर्जी बैंक गारंटी दी गई, जिसके बाद इन कंपनियों को बैन किया गया है। इसके साथ ही SECI ने रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी की ओर से बैंक गारंटी में गड़बड़ियां मिलने पर आखिरी राउंड की बोली को रद्द कर दिया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7. न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर रिवील, 11 नवंबर को लॉन्चिंग:सेडान में CNG के साथ 33.73km/kg का माइलेज, सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे
मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल रिवील कर दिया है। कंपनी कार को 11 नवंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी की हेचबैक मारुति स्विफ्ट के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, लेकिन इसका डिजाइन बिल्कुल अलग है। कार को सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
सेडान को 5 वैरिएंट- LXI, VXI, VXI(O), ZXI, और ZXI+ में ही मार्केट में उतारा जाएगा। अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में डिजायर की कीमत 6.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ये सेडान सेगमेंट में होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर को टक्कर देगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें FD पर ज्यादा ब्याज के लिए सही जगह करें निवेश:यूनियन और यस बैंक ने बढ़ाईं इंटरेस्ट रेट्स, देखें अब कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर आप इन दिनों FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे पहले इन बैंकों की नई ब्याज दरों के बारे में जरूर जानना चाहिए।
यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन 2 बैंक सहित देश के प्रमुख बैंक 3 करोड़ रुपए से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को कितना ब्याज दे रहा है। ताकि आप अपने हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link