Rupee hits low of 84.11, imports to become costlier | रुपया 84.11 के निचले स्तर पर, इंपोर्ट महंगा होगा: सेंसेक्स 941 अंक गिरकर 78,782 पर बंद, सोना ₹93 बढ़कर ₹78,518 का हुआ


नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रुपए की वेल्यू से जुड़ी रही। भारतीय रुपया अपने ऑल टाइम लो यानी निचले स्तर पर आ गया है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार (4 नवंबर) को रुपया में करीब 2 पैसे की गिरावट आई है।

वहीं, सेंसेक्स में सोमवार (4 नवंबर) को 941 अंक (1.18%) की गिरावट देखने को मिली। ये 78,782 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 309 अंक (1.27%) की गिरावट रही, ये 23,995 के स्तर पर बंद हुआ।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • इटली के मिलान शहर में EICMA मोटर शो का दूसरा दिन
  • टाइटन, वारी रिन्यूवेबल टेक्नोलॉजीस, रेमंड, मनापुरम फाइनेंस, मुथूट माइक्रोफिन और गैल इंडिया का तिमाही का रिजल्ट आएगा
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. डॉलर के मुकाबले रुपया 84.11 के निचले स्तर पर : लोकल आउटफ्लो और शेयर मार्केट में गिरावट है कारण, इंपोर्ट महंगा होगा

भारतीय रुपया अपने ऑल टाइम लो यानी निचले स्तर पर आ गया है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार (4 नवंबर) को रुपया में करीब 2 पैसे की गिरावट आई है। दिनभर के कारोबार के बाद यह 84.11 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।

10 अक्टूबर के बाद रुपए में लगातार छोटी-बड़ी गिरावट हो रही है। इससे पहले 31 अक्टूबर को रुपया अपने सबसे निचले स्तर 84.08 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। 10 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले यह 83.9685 के स्तर पर था। 17 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले यह 84.03 के स्तर पर आ गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सेंसेक्स 941 अंक गिरकर 78,782 पर बंद : निफ्टी भी 309 अंक फिसला, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 4.25% की गिरावट रही

सेंसेक्स में सोमवार (4 नवंबर) को 941 अंक (1.18%) की गिरावट देखने को मिली। ये 78,782 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 309 अंक (1.27%) की गिरावट रही, ये 23,995 के स्तर पर बंद हुआ।

रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.93% की गिरावट रही। वहीं ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.48% और निफ्टी मीडिया 2.16% टूटा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, प्राइवेट बैंक, FMCG और मेटल इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट रही। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 4.25% गिरकर बंद हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सोने और चांदी के दाम में तेजी : सोना ₹93 बढ़कर ₹78,518 का हुआ; चांदी ₹981 महंगी होकर ₹94,482 प्रति किलो बिक रही

सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली। सोमवार (4 नवंबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 93 रुपए बढ़कर 78,518 रुपए हो आ गया। एक दिन पहले सोने की कीमत 78,425 रुपए थी।

वहीं, चांदी के भाव में 981 रुपए की तेजी रही और यह 94,482 रुपए प्रति किलो के दाम पर बंद हुआ। इससे पहले चांदी 93,501 रुपए पर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. IRCTC का मुनाफा दूसरी तिमाही में 4.4% बढ़ा : यह ₹308 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹1,064 करोड़ रहा; रोज 12-लाख टिकट बुक करती है कंपनी

भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस देने वाली कंपनी IRCTC का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 4.47% बढ़कर 308 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q2FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 295 करोड़ रुपए रहा था।

वहीं पिछली तिमाही (Q1FY25) में यह ​307 करोड़ रुपए रहा था। IRCTC ने सोमवार (4 नवंबर) को Q2FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। IRCTC रेलवे में खानपान यानी केटरिंग और टूरिज्म सर्विस देती है। कंपनी 2 तेजस ट्रेनों को भी संचालित करती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. ई-विटारा के नाम से आएगी सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार : EVX का प्रोडक्शन वर्जन ग्लोबल मार्केट में रिवील, फुल चार्ज पर 400km तक चलेगी eSUV

मारुति सुजुकी इंडिया की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इटली के मिलान में सोमवार (4 अक्टूबर) से शुरू हुए मोटर शो EICMA-2024 अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है। ई-विटारा नाम की यह मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी EVX का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2023 में पेश किया गया था।

भारत में कार को ग्लोबल मोबिलिटी शो-2025 में पेश किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी-2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में शुरू होगा। इसके जून तक यूरोप, जापान और भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल होने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक चलेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. सिट्रोएन एयरक्रॉस का एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹10.23 लाख : मिडसाइज SUV में 6 एयरबैग और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला

सिट्रॉएन इंडिया ने सोमवार (4 नवंबर) को भारतीय बाजार में सिट्रोएन एयरक्रॉस का एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसके एक्सटीरियर में आपको 24,000 रुपए की कीमत में बॉडी स्टीकर के साथ खाकी कलर इनसर्ट मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर पर ब्लैक हुड गार्निश भी दी गई है।

अंदर इल्लुमिनेटेड साइड सिल, फुटवेल लाइटिंग और एक डैशकैम दिया गया है। अगर आप इसके स्पेशल एडिशन के साथ 51,700 रुपए वाला ऑप्शनल पैक चुनते हैं, तो आपको डुअल पोर्ट एडोप्टर के साथ रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *