Business News Update; share market, gold silver rate, petrol diesel price today, Adani Power | पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: बांग्लादेश ने पेमेंट नहीं की तो बिजली काट देंगे अडाणी, टॉप-10 में 6 कंपनियों की वैल्यू ₹1.07 लाख करोड़ बढ़ी


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver Rate, Petrol Diesel Price Today, Adani Power

नई दिल्ली34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर अडाणी पावर से जुड़ी रही। अडाणी पावर ने बिजली बिल का बकाया पेमेंट करने के लिए बांग्लादेश को चार दिन की मोहलत दी है। कंपनी ने पहले ही बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति आधी कर दी है। ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 846 मिलियन डॉलर (करीब 7,118 करोड़ रुपए) बकाए का भुगतान नहीं होने पर यह कदम उठाया है।

वहीं मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1.07 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) टॉप गेनर रही है। हफ्ते भर के कारोबार के बाद बैंक का मार्केट कैप 36,100 करोड़ रुपए बढ़कर 7.33 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • IRFC और IRCTC के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO की लिस्टिंग होगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. बांग्लादेश ने पेमेंट नहीं की तो बिजली काट देंगे अडाणी: 4 दिन का समय दिया, सप्लाई भी आधी की; ₹7,118 करोड़ हैं बकाया

अडाणी पावर ने बिजली बिल का बकाया पेमेंट करने के लिए बांग्लादेश को चार दिन की मोहलत दी है। कंपनी ने पहले ही बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति आधी कर दी है। ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 846 मिलियन डॉलर (करीब 7,118 करोड़ रुपए) बकाए का भुगतान नहीं होने पर यह कदम उठाया है।

बांग्लादेश के पावर ग्रिड के डेटा के मुताबिक APJL ने गुरुवार रात से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई में यह कटौती की है। इस कटौती से बांग्लादेश को एक रात में 1,600 मेगावाट से ज्यादा की पावर शॉर्टेज का सामना करना पड़ा। 1,496 मेगावाट का बांग्लादेशी प्लांट अब 700 मेगावाट पर काम कर रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. टॉप-10 में 6 कंपनियों की वैल्यू ₹1.07 लाख करोड़ बढ़ी: पिछले हफ्ते के कारोबार में SBI का मार्केट कैप ₹36,100 करोड़ बढ़ा, इंफोसिस टॉप लूजर रही

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1.07 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) टॉप गेनर रही है। हफ्ते भर के कारोबार के बाद बैंक का मार्केट कैप 36,100 करोड़ रुपए बढ़कर 7.33 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

SBI के अलावा, ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप बढ़ा है। वहीं, इंफोसिस इस दौरान टॉप लूजर रही। कंपनी का मार्केट कैप 38,054 करोड़ रुपए कम होकर 7.31 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. फॉक्सवैगन-मर्सिडीज जैसी दिग्गज कार कंपनियों को चीन में कड़ी चुनौती: चीन दुनियाभर में सस्ती EV से पैठ बढ़ा रहा; लागत 30% कम, ये सस्ती भी

ऑटोमोबाइल के सबसे बड़े बाजार चीन ने दुनियाभर की ऑटो इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। यूरोप की फॉक्सवैगन, मर्सिडीज-बेंज, एस्टन मार्टिन, बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों को अपनी पेट्रोल और ईवी कारें चीन में बेचने में पसीना आ रहा है। वहीं चीन अपनी सस्ती ईवी कारों की पैठ दुनियाभर में बढ़ाता जा रहा है।

हालात ये हैं कि चीन में यूरोपीय कंपनियां दम तोड़ रही हैं। जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन की चार दशक की बादशाहत ध्वस्त होने की कगार पर है। कंपनी की इस साल वहां बिक्री 10% से अधिक घटी है। कंपनी की 30% आय चीन से होती है, लेकिन जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 64% तक गिर गया। कंपनी 87 साल में पहली बार जर्मनी में 3 कारखाने बंद करने जा रही है। चीन में भी प्रोडक्शन घटाना पड़ रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. स्मार्टफोन से हिंदू आस्था का डिजिटल उदय: धा​र्मिक स्टार्टअप्स में निवेश 1 साल में 10 गुना हुआ, दर्शन से पूजा तक ऑनलाइन

भारतीय मूल की खुशबू (बदला हुआ नाम) इन दिनों दुबई में हैं और दो महीने से ‘श्री मंदिर’ ऐप से जुड़ी हैं। उन्होंने ऐप से ज्योतिषी की सलाह पर भारत के मंदिरों में वर्चुअल पूजा रखवाई है। यह ऐप 891 रु. में भारत या विदेश से श्रद्धालुओं को किसी भी मंदिर में वर्चुअल पूजा करने की सुविधा देता है। वामा ऐप पर 101 रु. में अयोध्या में दीपदान की सुविधा है।

आस्था आधारित ये ऐप भारत के स्टार्टअप परिदृश्य में नया आयाम जोड़ रहे हैं। इनका लक्ष्य भारत सहित दुनियाभर में रहने वाले 110 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं को आकर्षित करना है। वामा के को-फाउंडर मनु जैन कहते हैं, ‘ऐसी सेवा का उदय स्मार्टफोन के तेज प्रसार का नतीजा है। हालांकि, ईसाई व मुस्लिम धार्मिक स्टार्टअप आंकड़ों में बहुत आगे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. शेयर बाजार में आ सकती है बड़ी गिरावट: FIIs ने ₹1.2 लाख करोड़ के शेयर बेचे, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल​​​​​​​

4 नवंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजे, ग्लोबल और डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा सहित अन्य फैक्टर्स पर निवेशकों की नजर होगी।

मार्केट एक्सपर्ट हरशुभ शाह के मुताबिक आने वाले दिनों में बाजार में क्रैश आ सकता है, इसलिए अभी खरीदारी से बचना चाहिए। शाह ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन भी निवेशकों को बाजार से दूर रने की सलाह दी थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और गुरुवार के सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *