Ravi Kishan is going to enter Big Boss | बिग बॉस-18 में एंट्री लेने जा रहे रवि किशन: भूमिका क्या होगी इस पर सस्पेंस; OTT पर एक एपिसोड होस्ट कर चुके हैं

मुंबईकुछ ही क्षण पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन एंट्री लेने जा रहे हैं। दैनिक भास्कर के एक्सक्लूसिव सोर्सेज ने यह जानकारी दी है। अब शो में रवि किशन की क्या भूमिका होगी, इस पर बाद में पर्दा उठेगा। हो सकता है कि वे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आ रहे हों।

यह भी हो सकता है कि वे कुछ दिनों के लिए बिग बॉस हाउस में गेस्ट कंटेस्टेंट बनकर रहें। तीसरी संभावना यह भी है कि वे सलमान खान की जगह शो होस्ट कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि सलमान हर शनिवार और रविवार को शो होस्ट करते हैं। फिलहाल उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म सिकंदर की भी शूटिंग जारी है।

बिग बॉस सीजन-1 में कंटेस्टेंट बन आए थे रवि किशन गौरतलब है कि रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। वे फाइनल तक भी पहुंचे थे। रवि किशन इससे पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट होस्ट पहुंच चुके हैं। उन्होंने तब कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाई थी।

रवि किशन एक्टर होने के साथ-साथ राजनेता भी हैं। वे यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से लगातार दो बार के सांसद हैं।

रवि किशन एक्टर होने के साथ-साथ राजनेता भी हैं। वे यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से लगातार दो बार के सांसद हैं।

टाइट सिक्योरिटी में शो होस्ट कर रहे हैं सलमान बताते चलें कि इन दिनों शो के होस्ट सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। फिलहाल टाइट सिक्योरिटी में शो होस्ट कर रहे हैं। इसकी शूटिंग मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में होती है। सलमान हर हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार को सेट पर पहुंचते हैं। इन दोनों दिन शूटिंग करते हैं, जो टीवी पर शनिवार और रविवार रात टेलिकास्ट होता है।

बिग बॉस हर साल तीन महीने चलता है। सलमान इन तीन महीनों में 24 से 25 दिन शूटिंग करते हैं।

बिग बॉस हर साल तीन महीने चलता है। सलमान इन तीन महीनों में 24 से 25 दिन शूटिंग करते हैं।

नीदरलैंड से आया शो का कॉन्सेप्ट, सलमान के आने के बाद मिली तगड़ी TRP बिग बॉस का कॉन्सेप्ट नीदरलैंड के शो बिग ब्रदर से लिया गया है। 3 नवंबर 2006 को भारत में इसका पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ। पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी थे। दूसरा सीजन 17 अगस्त 2008 से टेलिकास्ट होना शुरू हुआ। इसे शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। शिल्पा बिग ब्रदर की भी विनर रह चुकी थीं।

तीसरा सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। हालांकि, इन तीनों सीजन को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई। चौथे सीजन में सलमान खान ने बतौर होस्ट एंट्री ली। उनके अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शो को खूब TRP मिलने लगी। अब तक कुल 17 सीजन टेलिकास्ट हो चुके हैं। इस वक्त 18वां सीजन ऑन एयर है।

———————— इससे जुड़ी यह ये खबर भी पढ़ें..

यहां के चाय-पानी के खर्चे में छोटे शोज बन जाएंगे: बिग-बॉस का बजट कई फिल्मों के बराबर

नॉर्मली एक घर में महीने भर में एक किलो चायपत्ती लगती होगी। बिग बॉस के सेट पर एक दिन में ढाई किलो चायपत्ती सिर्फ क्रू मेंबर्स के लिए लगती है। 80 से 90 लीटर दूध एक दिन में इस्तेमाल होता है। शो के प्रोजेक्ट हेड ने बताया कि बिग बॉस के सेट पर जितना खर्चा चाय-पानी का है, उतने बजट में छोटे-मोटे शोज आराम से बन जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें..



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *