वॉशिंगटन28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाइडेन अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे बुजुर्ग नेता हैं। 81 साल के डेमोक्रेट नेता ने 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की याददाश्त पर विवाद बढ़ता जा रहा है। खुद बाइडेन ने याददाश्त के आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान गाजा को लेकर सवाल पर हमास का नाम भूल गए। इसके बाद मिस्र के नेता अब्देल फतह अल-सिसी को मैक्सिको का राष्ट्रपति बता बैठे।
दो दिन पहले सामने आए एक क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट में उन्हें ‘अच्छे इरादे और कमजोर याददाश्त वाला बुजुर्ग’ बताया गया। इसके बाद अब अमेरिका में बाइडेन के डिमेंशिया टेस्ट की मांग जोर पकड़ रही है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब कई एक्सपर्ट ने व्हाइट हाउस से यह जांच कराने को कहा है।
बाइडेन के वो मूवमेंट जब उनके राष्ट्रपति पद के लिए फिट होने पर सवाल उठे
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खड़ी साइकिल से गिर गए थे।
बाइडेन कोलोराडो में एयरफोर्स एकेडमी के कार्यक्रम में गिर गए थे।
बाइडेन अमेरिकी संसद में हुई हिंसा की तारीख भूले गए थे। वो 6 जनवरी की जगह 6 जुलाई बोल गए थे।
जो बाइडेन प्लेन में सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते फिसलकर गिर गए थे।
बाइडेन बाली में G20 समिट के दौरान सीढ़ियां चढ़ते हुए गिरने से बाल-बाल बचे थे।
ट्रम्प भी डिमेंशिया टेस्ट दे चुके हैं
एक्सपर्ट का दावा है कि इसे पास करने के बाद ही बाइडेन इस अहम पद पर बने रहने के लिए खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ साबित कर पाएंगे। इससे पहले, ट्रंप 2018 में यह गोल्ड स्टैंडर्ड डिमेंशिया टेस्ट दे चुके हैं।
टेस्ट में घड़ी बनाने को कहा जाता है
1996 में पहली बार कनाडा में शुरू मॉन्ट्रियल कॉग्निटिव असेसमेंट (MOCA) पूरी दुनिया में डिमेंशिया की पहचान के लिए सबसे भरोसेमंद जांच बनकर उभरी है। यह एकाग्रता, ध्यान, याददाश्त, भाषा, फोकस, एग्जिक्यूटिव फंक्शन और विडुअल स्किल का आकलन करता है।
दस मिनट के इस टेस्ट में ऊंट, शेर और गेंडे जैसे जानवरों को भी पहचानने को कहा जाता है। इसके अलावा, घड़ी बनाने, 1 से 5 तक अंक और A से E तक अक्षर पढ़ने को कहा जाता है। इस तरह की कई और जांच होती हैं। इसमें 26 से ऊपर के स्कोर को सामान्य माना जाता है। ट्रम्प को इस टेस्ट में पूरे 30 अंक मिले थे।
बाली में हुए G20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक फोटो वायरल हुआ था। इस समिट में उनके हाथ में एक कागज था। इस पर तफ्सील से लिखा था कि उन्हें समिट हॉल में क्या-क्या करना है। मसलन, कहां बैठना है- कब और कितनी देर बोलना है।
62% अमेरिकी बाइडेन की हेल्थ को लेकर चिंतित
फरवरी 2022 में भी वाइट हाउस के पूर्व चिकित्सक प्रतिनिधि रोनी जैक्सन समेत 37 सांसदों ने औपचारिक पत्र लिखकर बाइडेन को औपचारिक संज्ञानात्मक जांच (कॉग्नेटिव टेस्ट) से गुजरने की मांग की थी। NBC न्यूज के एक नए सर्वे से पता चला है कि 62% अमेरिकी मतदाताओं ने माना है कि वे राष्ट्रपति बाइडेन के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।
अमेरिका में युवा नेतृत्व की मांग को लेकर चर्चा शुरू
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहावर दूसरे टर्म के लिए चुनाव लड़ने को लेकर सशंकित थे। तब उनकी उम्र 64 साल थी। नवंबर 1954 को उन्होंने अपनी डायरी में लिखा- उच्चतम जिम्मेदारी निभाने के लिए युवा नेता समय की मांग है। अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति की उम्र 81 साल है और अगले चुनाव में मजबूत दावेदार बनकर उभरे ट्रंप की 77 साल। ट्रंप अगर जीत जाते हैं तो अगले पांच साल में उनकी सेहत को लेकर भी चिंता शुरू हो जाएगी। ऐसे में अब देश में युवा नेतृत्व की मांग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.
Source link