Bigg Boss 18 contestants list revealed, from nia sharma to dheeraj dhoopar know the list | बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई: टीवी इंडस्ट्री से निया शर्मा और शहजाद धामी बनेंगे शो का हिस्सा, पद्मिनी कोल्हापुरी को भी ऑफर हुआ शो

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। शो का प्रोमो जारी किया जा चुका है, जिसके बाद से ही शो का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम लगातार सामने आ रहे हैं।

टेलीविजन शो ये रिश्ते हैं प्यार के और ये तेरी गलियां जैसे शोज का हिस्सा रहे अविनाश मिश्रा इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। एक्टर को शो के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है शो फेम एक्टर शहजाद धामी का भी शो में आना कन्फर्म माना जा रहा है।

अविनाश मिश्रा।

अविनाश मिश्रा।

टीवी इंडस्ट्री से कयामत से कयामत तक शो का हिस्सा रहे करण राजपाल भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर क्या हुआ तेरा वादा, परिचय, राक्षस, नादान परिंदे, मेरे अंगने में और नामकरण जैसे कई शोज का हिस्सा रहे हैं।

करण राजपाल को कयामत से कयामत शो से पॉपुलैरिटी मिली थी।

करण राजपाल को कयामत से कयामत शो से पॉपुलैरिटी मिली थी।

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी बिग बॉस 18 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इससे पहले निया शर्मा बिग बॉस के एक सीजन में बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट बनकर शामिल हो चुकी हैं। वहीं खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस नायरा बनर्जी का भी शो में आना तय माना जा रहा है। एक्ट्रेस दिव्य दृष्टि में भी नजर आ चुकी हैं। टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी शो का हिस्सा बन सकती हैं।

निया शर्मा ने टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना है से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

निया शर्मा ने टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना है से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर भी होंगे शो का हिस्सा

धीरज धूपर भी बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने शो साइन कर लिया है। बता दें कि धीरज शेरदिल शेरगिल और ससुराल सिमर का जैसे मशहूर शोज का हिस्सा रहे हैं।

धीरज धूपर को मशहूर टीवी शो कुंडली भाग्य से फेम मिला था।

धीरज धूपर को मशहूर टीवी शो कुंडली भाग्य से फेम मिला था।

ये कंटेस्टेंट भी बन सकते हैं शो का हिस्सा

रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस की विनर रह चुकीं दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम भी शो का हिस्सा होंगे। हालांकि कुछ समय पहले ही उन्होंने एक वीडियो के जरिए शो में आने की खबरों को अफवाह बताया था। वेटरन एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की भी शो के मेकर्स से बातचीत जारी है। खतरों के खिलाड़ी 14 के फाइनलिस्ट करण वीर मेहरा को भी शो ऑफर किया गया है।

बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो जारी

हाल ही में कलर्स चैनल द्वारा बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें सलमान कह रहे हैं, बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का तांडव।

पोस्ट के साथ लिखा गया है, होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश, जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। क्या आप 18वें सीजन के लिए तैयार हैं।



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *