Sale of iPhone 16 starts in India from today | आज से भारत में iPhone-16 सीरीज की बिक्री शुरू: शुरुआती कीमत ₹79900, 4 तरीके जिनसे इसे सस्ते में खरीद सकते हैं


नई दिल्ली51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एपल ने आईफोन के प्रो मॉडल की पहली बार कीमत कम की है। - Dainik Bhaskar

एपल ने आईफोन के प्रो मॉडल की पहली बार कीमत कम की है।

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल की आईफोन-16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने सोमवार (9 सितंबर) को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी।

इसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं। एपल ने 13 सितंबर को इनकी बुकिंग शुरू कर चुकी है। कस्टमर्स फोन को ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से बुक कर सकते हैं।

आईफोन में 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

आईफोन में 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

iPhone-16 प्रो मैक्स भारत में अमेरिका से ₹44,000 महंगा हालांकि, अन्य देशों की तुलना में भारतीय कस्टमर्स को आईफोन खरीदना अभी भी महंगा पढ़ रहा है। जबकि, आईफोन-16 सीरीज के मॉडल्स भारत में भी असेंबल हो रहे हैं। प्रो मैक्स मॉडल भारत में अमेरिका के मुकाबले करीब 44 हजार रुपए महंगा है।

वहीं, आईफोन-16 मॉडल में करीब 13 हजार का अंतर है। भारत में आईफोन-16 की शुरुआती कीमत ₹79,900 और प्रो मैक्स की कीमत ₹1,44,900 है। जबकि अमेरिका में यही आईफोन-16 मॉडल 799 डॉलर यानी ₹67,100 और प्रो मैक्स 1199 डॉलर यानी ₹1,00,692 रुपए में मिल रहा है।

इन तरीकों से सस्ते में खरीद सकते हैं आईफोन-16

  • टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटीज की कमी के कारण अमेरिका और कनाडा में आईफोन हमेशा से भारत सहित कई अन्य देशों की तुलना में सस्ता रहा है। अगर आपका कोई दोस्त या फैमिली मेंबर अमेरिका या कनाडा में रहता है तो आप उसे वहां से आपके लिए एक आईफोन खरीद कर उसकी अगली विजिट पर भारत लाने के लिए कह सकते हैं।
  • इसी तरह दुबई से आईफोन-15 खरीदना सस्ता पड़ेगा। ड्यूटी-फ्री पोर्ट होने के कारण दुबई में इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते मिलते हैं। इसके अलावा आप सीजनल डिस्काउंट्स का इंतजार करके पैसा बचा सकते हैं। अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे और दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में आईफोन-16 समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर डिस्काउंट मिलता है।
  • कई बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां आईफोन पर डिस्काउंट प्रोवाइड करती हैं। उनके ऑफर्स को आप चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसी कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां हैं, जो कैश-बैक इंसेंटिव्स, प्रमोशनल क्रेडिट्स या प्वाइंट्स प्रोवाइड करती हैं, जिनका यूज फ्यूचर परचेज के लिए किया जा सकता है। इसे भी चेक कर लें।
  • आईफोन की नई सीरीज रिलीज होने के ठीक बाद उसे खरीदने की जल्दबाजी से बचें। क्योंकि, नए मॉडल की कीमत इनिशियल रिलीज के कुछ महीनों बाद गिर जाती है। यदि आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं, तो आप अपनी खरीदारी पर ठीक-ठाक पैसा बचा सकते हैं।

आईफोन-16 सहित सभी गैजेट्स आज से मिलेंगे कंपनी ने इट्स ग्लोटाइम इवेंट में आईफोन-16 सीरीज के अलावा एपल वॉच सीरीज 10 भी पेश की, जिसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7mm) वॉच है। इसकी शुरुआती कीमत 46,900 रुपए है।

इसके अलावा वॉच अल्ट्रा 2 के नए कलर भी लॉन्च किए गए थे। इसे एथलीट्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये वॉच लो पावर मोड में 72 घंटे चलेगी। इसमें सबसे सटीक GPS मिलता है। एपल ने एयरपॉड्स 4 और एयरपॉड मैक्स के नए कलर लॉन्च किए थे। एपल के सभी नए गैजेट्स आज से बिक्री के लिए अवेलेबल हो गए हैं।

भारत में बनने के बावजूद आईफोन यहां महंगा क्यों बिकता है? भारत में आईफोन 15 के समय से एपल के फोन असेंबल किए जा रहे हैं। असेंबलिंग के लिए ताइवान की फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में एक प्लांट तैयार किया है। इसके अलग-अलग पुर्जे इंपोर्ट किए जाते हैं, जिस पर कस्टम ड्यूटी लगती है।

मसलन- आईफोन का डिस्प्ले सैमसंग बनाती है, जिस पर 20% इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। इसके अलावा सर्किट बोर्ड, ट्रांजिस्टर्स, प्रोसेसर्स सभी पर इंपोर्ट ड्यूटी और जीएसटी लगता है। ये सब मिलाकर फाइनल प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा हो जाती है।

वहीं प्रो सीरीज की असेंबलिंग भारत में नहीं होती। इन्हें पूरी तरह से इंपोर्ट किया जा रहा है। सरकार इन पर 22% इंपोर्ट ड्यूटी और 2% सोशल वेलफेयर सरचार्ज लगाती है। 18% GST भी लगता है। इस वजह से कुल टैक्स करीब 40% हो जाता है।

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *